【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
02 Jan 2022
💐💐WISHING YOU ALL A HAPPY AND PROSPEROUS NEW YEAR💐💐
अनम इब्राहिम
7771851163
कहते हैं बुनियादी ईंट अगर टेड़ी रखी जाए तो आसमान तक दिवार टेड़ी ही जाती है, सोच रहा हूं शुरवाती साल के ठंडे-ठंडे गालो पर बोरोलीन लगा दूँ ताकि 20/21 की तरह सोतेलेपन से खिंची हुई बेरुखी की दरारें पहले से भर सकू। खैर नफरत की उन झुर्रियों को भरना भी फ़िज़ूल है जिन्हें मोहब्बत के मरहम की आदत नही। बहरहाल मौला ने एक और नए साल में शिरक़त करने का नाचीज़ को मौका दिया है हैं । सोचता हूँ क्यों ना सारी दुनिया की जंग को आज ही लड़ लूँ लेकिन बस यही सोचकर थम जाता हूँ की एक ही दिन में मुक़म्मल काम तमाम कर दिए तो सालभर साला लोग फ़ुरसतिया समझेंगे। खैर इस ख़ानाबदोश ज़िन्दगी को जीने का अंदाज़ अनम का थोड़ा सा जुदा है ज़िन्दगी की ख्वाइशों की क़िताब के चंद पन्ने मोड़कर ज़रूर रखे है मैंने बस उन्हें दौहराने का अभी इरादा नही है क्योंकि मैं ख्वाइशों के ख़्याल में डूबा नही रहना चाहता। दरअसल मैं एक ज़ज्बात का जिहादी हूँ ज़ुल्म को देखते ही जूझ पड़ना मेरी फ़ितरत में शुमार है। समन्दर के पानी और आँखों के पानी में सिर्फ व सिर्फ ज़ज्बात का फ़र्क़ होता है। एक जज़्बाती ही आँखों के आंसुओं को देख दिल में उतरकर दर्द को भांपने का फ़न रखता हैं। हर एक सच्चे रहम दिल जज़्बाती की आदत होती है कि इंसाफ़ के वक़्त वो सच की तरफ़ खड़ा होकर मज़लूम, कमज़ोर की पुरजोशी से पैरवी करता है ये "फ़ितरत-ए-ज़ज्बात" है। मैने ज़िन्दगी में जब भी जंग लड़ी है जंग के मैदान में मैने कभी ये नही देखा की सामने कौन है मैरी नज़र तो लश्कर के सबसे पीछे के सिपाही पर होती है कि मुझे सिख़स्त देते देते वहां तक जाना है परवाह नही कोई मेरा सर कलम करदे मुझे सूली पर चढ़ा दे। मैं निष्पक्ष धारदार लफ़्ज़ों के बारूद से बम बना नाइंसाफ़ी पर हमला करता रहूंगा बुराई कितने भी लाबोलश्कर से मैदान में हो परवाह नही अगर मैं जूझ गया तो तमाशा खड़ा कर दूंगा। मैरे हौसलों को तोड़ना इतना आसान नही अगर मुझ पर क़ाबू पाना है तो मेरी सांसे तोड़नी पड़ेगी। ख़ालिस एक मौत ही है जो मुझ पर क़ाबू पा सकती है। मैं जब हक़ की राह पर चलने के लिए खड़ा होता हूँ तो जान हथेली पर नही रखता बल्की जान हथेली में दबाकर उठता हूँ ये सूफियाना ज़िन्दगी है कम्बख़्त नासमझ दुश्मन क्या जाने यहाँ मुझ पर क़ुदरत की लाखों हिफ़ाजते पहरा देती है, इंशाल्लाह जब तक पत्रकारिक्ता करूँगा, निष्पक्ष करूंगा। चाहे वो ज़माने का ज़ालिम बादशाह हो या कोई भी रुस्तम, फर्क नहीं पड़ता! मेरा काम हैं सच की पैरवी करना और हक़ीक़त पर रौशनी डालना। इसके लिए मेरे अपने क्यों ना रूठने लगे, अरे मिया दिल में क्यों मेरे लिए गुबार रख कर चिंता को चाट रहे हो? यहाँ राहे-मोहब्बत तो हैं और राफता भी हैं नफ़रत का, बस हमें यह तय करना हैं कि हम किधर जाए। नाचीज़ ने तो सीख हैं मोहब्बत को बाटते रहना और गुमराही पर अपनों को डांटते रहना। बहरहाल साल की पहली नाज़ुक-नाज़ुक नमी से लतपत रात मुबारक़ हो।
💐आप सभी को नया साल दिल से मुबारक़ हो!💐
Fast Track court to pronounce sentence to two convicts in the Billabong School Rape case tomorrow on Monday
एक माशूका के दो आशिक़: मोहब्बत में मारी छुरी, एक अस्पताल तो दूजा फ़रार!!
Opposition leaders along with MLA Panchilal reach governor’s residence, ruckus created by heavy barricades & police
मध्यप्रदेश में IAS अधिकारी केंद्र में पलायन करने की तैयारी में जुटे, वजह मंत्रियों का व्यवहार
After 200 complaints against door-to-door garbage collection, 250 CNG vehicles to be installed by Bhopal Municipal
Madhya Pradesh election news: panchayat elections to be held in 3 phases, code of conduct comes into force today
Madhya Pradesh to invest ₹500 Million by 2027 for renewable energy generation
Jabalpur: The tale of a family’s dispute which led to murder and suicide
Sagar: Family members of girl burn alive lover using petrol, arrested
Transfer In MP: Transfer of State Administrative Service Officers in MP, see list here
आलमी तब्लीग़ी इज़्तिमे में आए सभी हज़रात का तहदिल से इस्तकबाल है!!
एक रात 600 गिरफ़्तारी: अदालत के भगौड़े वारंटियों की रातमरात हुई गिरफ़्तारी!!
Female helper along with rapist bus driver arrested under POCSO in rape of 3 yr old case
181 Chitals sent from Chidikho Sanctuary of Rajgarh to Kuno National Park to satiate the hunger of cheetahs arriving from Namibia
Prime minister Narendra Modi gets vaccinated from a nurse P Niveda of Puducherry
Total Visitors :- 384651