【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
05 Aug 2022
जबलपुर/कटनी -मध्यप्रदेश की मैदानी पुलिस इन दिनों अपराधों के खुलासे में कम और प्यार-इश्क़-मोहब्बत के लफड़ो से ज़्यादा सुर्खियों में हैं। बॉलीवुड मूवी की तरह हर जिले में पुलिस की दर्जनों प्रेम कहानिया जुनूनी होकर एक दूसरे पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने एक दूसरे की जान लेने व खुद की हत्या करने के केस आये दिन सामने आ रहे हैं। ऐसा ही नहीं की नाजायज़ रिश्तो का रोना खाली कांस्टेबल से लेकर टीआई तक की श्रेणी में पाया जाता हैं बल्कि नाजायज़ रिश्तो के कई उजागर किस्से सीनियर एपीएसओ के खेमे से भी कहानी बनकर उभरते दीखते हैं। हाल ही में थानेदार हाकम ने लेडी एएसआई से नाजायज़ रिश्तो के चलते खुद को गोली मार ली थी तो वही दूसरी ओर जबलपुर में चल रही लव-नौटंकी के हीरो थानेदार संदीप अयाची व लेडी कांस्टेबल ड्रामेबाज़ की कथित लव स्टोरी अखबारों के समाचारो में सुर्खियां बटोरती नज़र आ रही हैं। पहले मामला थाने में महिला कांस्टेबल द्वारा हंगामा बरपा टीआई पर बलात्कार का आरोप लगाने से खड़ा हुआ तो वही बाद में लेडी माशूका ने आरोपी टीआई को पिता तुल्य का दर्जा देते हुए ब्यान जारी किये। बात यही नहीं थमी नाजायज़ रिश्ता बद -से-बदनाम बनते ही थानेदार को माइनर अटैक आ गया तो तत्काल लेडी कांस्टेबल ने एसपी को घुमाई घंटी।
जब टीआई के परिजनों ने महिला कांस्टेबल को मिलने नहीं दिया तो एक शपथ पात्र बनाकर एसपी कटनी को यह लिखा की -अयाची साहब ने मेरे घर के सदस्य और बड़े होने के नाते हमेशा मेरा साथ दिया। मुझे उन पर गर्व है। उनकी कार्यप्रणाली सहयोगात्मक, सुरक्षाभाव, सहजता, चरित्रवान अधिकारी के रूप में है। मैं उनका सम्मान करती हूं। वह पिता तुल्य हैं। वह उसके लिए हमेशा आदर्श अधिकारी के तौर पर रहे हैं। बिना किसी शिकायत के लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे मैं बहुत दुखी हूं। कटनी एएसपी को सौंपा गया नोटरी शपथ पत्र 22 जनवरी को लिखा गया। दिलचस्प ये है कि ये नोटरी सागर में राजेश कुमार मिश्रा ने नोटराइज्ड किया है। महिला आरक्षक नरसिंहपुर गाडरवारा की रहने वाली है। नौकरी जबलपुर में करती है। शपथ देने कटनी पहुंची थी, तो सागर कहां से पहुंच गई। चर्चा है कि ये नोटरी किसी और ने तैयार कराकर उसे दिया है।
विवादों से पूर्व में भी नाता रहा टीआई का
संदीप अयाची का पूर्व में भी विवादों से नाता रहा है। इसके पूर्व नरसिंहपुर में उनके खिलाफ रेप का केस दर्ज हाे चुका है। रीवा में मूर्ति चोरी का मामला दर्ज हाे चुका है। जबलपुर के पनागर में पदस्थापना के समय लोकायुक्त में सह आरोपी बनते हुए बचे थे।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
Transfer continues in MP, 16 officers shifted of General Administration
Its AAP in Singrauli! Rani Agarwal to be new city mayor; Congress leads in Jabalpur
India’s Rank in Global Hunger Index reaches below Pakistan, Nepal, Sri Lanka & Bangladesh
Madhya Pradesh to invest ₹500 Million by 2027 for renewable energy generation
While Amit Shah comes to Bhopal to launch Hindi textbooks for MBBS, why this move brings backlash from Southern States?
आबकारी आयुक्त ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई दुकानें खोलने के प्रस्ताव मांगे
Teacher candidates who cleared eligibility test demonstrated a 1-day strike at Neelam Park in the capital
लहू के बगैर आंसुओं की कुर्बानी वाली ईद की औपचारिकता मुबारक़ हो आप को!!
Rahul’s Bharat Jodi Yatra to reach MP in the end of Nov, Priyanka Gandhi to reach MP too
MP: Police arrests Husband within 48 hours who murdered his wife and misled police on 100 Helpline
नाबालिग गुमशुदा की तलाश कर थाना गांधीनगर पुलिस ने किया परिजनों के हवाले!!
थाने में भी महफूज़ नही आस्था के आशियाने दिनदहाड़े दान पेटी चटका चोर हुआ चंपत!!
सेंट माइकल के मोहम्मद शकील की मौत पर शहर में शोक या सियासत?!
Shivraj instructs not to spare culprits in Vaishali Thakkar case, removes Indore ADM Pawan Jain for misbehaving with a handicap
तेजाबी थैली को चेहरे पर जड़ जहरीला हमला करने वाले अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर !
Total Visitors :- 384651