【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
02 Dec 2023
फिरदौस अंसारी
अनजान कॉल से रहे सावधान
क्राइम ब्रांच ने साइबर क्राइम मामले में ठगो से वसूले 3 करोड़ से अधिक की राशि
*जनसम्पर्क Life*
न्यूज़ नेटवर्क
*इंदौर मप्र:*. हेलो में बैंक से बात कर रहा हू, आप अपने बैंक कि क्रेडिट लिमिट बढ़ा सकते हे, इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना हे, बस एक एप्प डाउनलोड करले. जिससे आपको आसानी से जानकारी मिल जाएगी, जिसका लाभ आप ले सकते हे. इस तरह के कॉल आपके पास आये तो सावधान हो जाये. जरा सी लापरवाही आपको भारी नुक्सान पहुंचा सकती हे. इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसी तरह के कुछ मामलो का खुलासा किया हे. ठगी का शिकार हुए 5 लोगो की किस्मत अच्छी रही जिन्होंने समय पर पुलिस की मद्दद ली.त्वरित कार्यवाही को अंजाम देते हुए पुलिस ने 6 लाख 70 हज़ार 500 रूपए की राशि फरियादीओ को वापस लौटा दी जो बदमाशों ने इनसे ठगी थी.
-phone-pe पर ट्रांसफर करा कर ठगे रूपए -
ठगी का शिकार हुए चद्रकांत इंदौर के महू इलाके में रहते हे. उनका प्रॉपर्टी का कारोबार हे. उनके मोबइल पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया. उसने चंद्रकांत को अपने बचपन का दोस्त बताते हुए अपनी बातो के जाल में फसा लिया. चंदकांत को भरोसे में लेने के बाद शातिर बदमाश ने phone-pe वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस कराते हुए 1 लाख 98 हज़ार रूपए ठग लिए. इसी प्रकार कारपेंटर का काम करने वाले चेतन से शातिर बदमाशों ने phon-पे वॉलेट अकाउंट से पेमेंट प्रोसेस कराते हुए 72 हज़ार रूपए ठग लिए थे. अनजान व्यक्ति ने अपने आप को चेतन का मित्र बताकर ठगी को अंजाम दिया.
- सोफ्टवेयर इंस्टाल कराकर ठगी 1लाख रूपए से अधिक की राशि -
निजी कंपनी में काम करने वाले इंदौर निवासी अमरनाथ में पास बैंक से एक अधिकारी का कॉल आया. उसने अमरनाथ को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए मोबइल में एक सोफ्टवेयर इंसटाल करने को कहा. कॉल करने वाला फ़र्ज़ी अधिकारी था, जिसकी तस्दीक अमरनाथ ने नहीं की और उसकी बातो में आकर सोफ्टवेयर डाउनलोड कर लिया. इसके बाद फ़र्ज़ी अधिकारी ने अमरनाथ के बैंकिंग की जानकारी प्राप्त कर उनके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 20 हज़ार रुपय गायब कर दिए.
- बिजली कनेक्शन काटने का मेसेज देकर ठगे एक लाख पचास हज़ार रूपए -
बिजली बिल तत्काल अपडेट करे अन्यथा बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा. यह मैसेज सीनियर सिटिज़न रघुनन्दन के मोबइल पर आया जिसमे एक मोबाइल नंबर भी था. जिसपर रघुनन्दन ने विद्युत्त विभाग का नंबर समझ कर कॉल किया. कॉल पर बात करने पर उन्हें एक एप्प डाउनलोड करते हुए बिल उपडेट करने का कहा गया. कनेक्शन ना कटे इसलिए रघुनन्दन ने एप्प डाउनलोड कर लिया. जिसका फ़ायता उठाते हुए ठगो ने बैंकिंग जानकारी प्राप्त कर क्रेडिटकार्ड खाते से 1लाख 50 हज़ार रूपए निकाल कर अन्य खाते में ट्रांसफर करा कर ठग लिए.
- सोशल मीडिया पर पोस्ट देख किया संपर्क, गवाए एक लाख तीस हज़ार -
सोशल मीडिया पर पोस्ट देख इंदौर निवासी राजकुमार ने कपूर, अगरबत्ती, मोमबत्ती आदि के रॉ मटेरियल खरीदने के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जिस पर उन्हें बहुत सस्ते में माल देने का भरोसा दिया गया. डील फाइनल होने पर ठगो ने एडवांस पेमेंट 1लाख 30 हज़ार 500 रूपए लेने के बाद अपना मोबइल बंद कर दिया.
ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच ने 5 आवेदकों से ठगे गए 6 लाख 70 हज़ार 500 रूपए वापस कराये. गौरतलब हे की क्राइम ब्रांच इंदौर ने इस वर्ष में अभी तक cyber helpline के माध्यम से प्राप्त पर कार्यवाई करते हुए 3 करोड़ 80 लाख से अधिक की राशि रिफंड कराई हे. ठगी का शिकार हुए लोगो की मदद के लिए क्राइम ब्रांच ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 704912-4445 जारी कर रखा हे, जिसपर शिकाय की जा सकती हे.
थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!
हेराफेरी के नटवरलाल की गिरेंबा पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने डाला हाथ!!
Mirchi Baba arrested from Gwalior’s hotel on the inputs of Bhopal police, rape case registered at Bhopal’s Mahila Thana
Capital corona toll reaches 12 positives within 12 days, 3 fresh cases found
Nominations for mayor & councillor from today to June 18 till 3PM
स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ सेल्फ डिफेंस साइबर डिफेंस भी सीखेंगे बच्चे, इन्दौर पुलिस!
Fraudster swaps ATM card with Chattarpur's Principal, withdraws Rs. 2.85 Lakhs from Bhopal's ATM. Kohefiza police registeres FIR
RBI rolls out new list of holidays for Banks, to remain closed for 18 days in August
‘Insult of tribals’ when MP’s minister Vijay Shah stopped from entering into Amit Shah’s venue?
दहेज की मांग से तंग दो पत्नियों ने डाला फंदे में सर और पहुच गई खुदा के घर!!
Uma Bharti asks for amendment in the new liquor policy, will start movement till Gandhi Jayanthi
महीनेभर बाद फ़रार ईनामी क़ातिलों तक पहुचे जबलपुर पुलिस के हाथ!!
CM Shivraj plants sapling at smart City park, Bhopal collector present among other officers
MP HC dismisses Bhopal's Jawaharlal Nehru Cancer Hospital's plea, to pay Rs. 6.5 Crores as penalty
चिलचिलाती धुप में अब बुझेगी राहगीरों की प्यास!