अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन

22 Sep 2019

no img

भोपाल: सरे आम ऐय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया निजी वाहन। बता दे कि रविवार को सूरज की तपिश ने फिरसे भोपाल वासियों को बेहाल कर दिया था लेकिन दिन ढलते ही शाम में ठंडक छा गयी और सुबह से कैद मजनू लैला सड़क पर निकल पड़े। एक ऐसा ही जोड़ा भोपाल बाईपास टोल टैक्स (मुबारकपुर चौराहा) के आम रास्ते पर देखने को मिला। हैरत की बात यह है कि दोनों जवान लड़का-लड़की यह अश्लील हरकतें एक भोपाल पुलिस की चार पहिया वाहन में कर रहे थे, उनको अपने वाहन पर लिखे पुलिस के नाम से कोई खौफ भी नही था क्योंकि उनकी कार में खुद पुलिस का जओ ठप्पा लगा हुआ था। राहगीरों की माने तो दोनों मजनू-लैला अपनी चलती कार में सारी दुनिया भूल कर आशिकी करने में इतने मशगूल हो गए कि बीच सड़क पर ही अश्लीलता की सारी हदें पार करदी। लैला-मजनू के आशिकी के चर्चे एक तरफ़ और दूसरी तरफ पुलिस की गाड़ी में हवस के पुजारियों का ऐसा दृश्य हैरत और परेशानी की बात हैं। रहवासी बीरू ने बताया कि क्योंकि चौराहे की सड़क पर ज्यादातर बड़ी गाड़ियां (ट्रक) आती जाती रहती है जिस वजह से सड़क आधे से ज्यादा समय सूनी रहती है जिसका फायदा आजकल के नौजवान यहां पर अपनी गाड़ियों में ऐसी अश्लील हरकतें करते हैं। सड़क के पास बसे गाँव के बच्चो व नाबालिकों को लिए ऐसे गाड़ी वाले हवसी नौजवान तालाब में गन्दी मछली के समान हैं। जगह पर पुलिस मौजूद नही रहती जिस वजह से ऐसे किस्से इस सड़क पर बार-बार कई बार दोहराए जाते हैं। हवस की चरम सीमा पार कर चुके नौजवानों को चाहिए कि अपने माता-पिता को अपनी परिस्थिति बता जल्द से जल्द अपने हाथ पीले करवा लेनी चाहिए ताकि इलाके के नाबालिक बच्चे वक्त से पहले ही ना जवान हो जाए और अपना भविष्य बर्बाद करने की तरफ ना बड़े।भोपाल: सरे आम ऐय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया निजी वाहन। बता दे कि रविवार को सूरज की तपिश ने फिरसे भोपाल वासियों को बेहाल कर दिया था लेकिन दिन ढलते ही शाम में ठंडक छा गयी और सुबह से कैद मजनू लैला सड़क पर निकल पड़े। एक ऐसा ही जोड़ा भोपाल बाईपास टोल टैक्स (मुबारकपुर चौराहा) के आम रास्ते पर देखने को मिला। हैरत की बात यह है कि दोनों जवान लड़का-लड़की यह अश्लील हरकतें एक भोपाल पुलिस की चार पहिया वाहन में कर रहे थे, उनको अपने वाहन पर लिखे पुलिस के नाम से कोई खौफ भी नही था क्योंकि उनकी कार में खुद पुलिस का जओ ठप्पा लगा हुआ था। राहगीरों की माने तो दोनों मजनू-लैला अपनी चलती कार में सारी दुनिया भूल कर आशिकी करने में इतने मशगूल हो गए कि बीच सड़क पर ही अश्लीलता की सारी हदें पार करदी। लैला-मजनू के आशिकी के चर्चे एक तरफ़ और दूसरी तरफ पुलिस की गाड़ी में हवस के पुजारियों का ऐसा दृश्य हैरत और परेशानी की बात हैं। रहवासी बीरू ने बताया कि क्योंकि चौराहे की सड़क पर ज्यादातर बड़ी गाड़ियां (ट्रक) आती जाती रहती है जिस वजह से सड़क आधे से ज्यादा समय सूनी रहती है जिसका फायदा आजकल के नौजवान यहां पर अपनी गाड़ियों में ऐसी अश्लील हरकतें करते हैं। सड़क के पास बसे गाँव के बच्चो व नाबालिकों को लिए ऐसे गाड़ी वाले हवसी नौजवान तालाब में गन्दी मछली के समान हैं। जगह पर पुलिस मौजूद नही रहती जिस वजह से ऐसे किस्से इस सड़क पर बार-बार कई बार दोहराए जाते हैं। हवस की चरम सीमा पार कर चुके नौजवानों को चाहिए कि अपने माता-पिता को अपनी परिस्थिति बता जल्द से जल्द अपने हाथ पीले करवा लेनी चाहिए ताकि इलाके के नाबालिक बच्चे वक्त से पहले ही ना जवान हो जाए और अपना भविष्य बर्बाद करने की तरफ ना बड़े।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय


Latest Updates

No img

Why are MANIT students protesting since Wednesday in Bhopal? Know all details here


No img

तहसीलदार के किरदार से अदालत हुई खफ़ा मुज़रिम को सुनाई उम्रकैद की सज़ा!


No img

शराब के नशे में चूर वर्दी की माँ बहन कर ख़ाकी की गिरेबां पर हाथ डालने वाले रसूकदार पर क्या होगी कार्यवाही?


No img

शराबी का हुआ अंधा क़त्ल मौका-ए-वारदात पर नही मिले कातिल के निशां!!


No img

26 Hindu kids given islamic teachings in Madarsa at HM Narottam's home district Datia, Commission for child protection issues notice


No img

राह चलती महिला हुई लूट की शिकार गले से मंगलसूत्र छीन लुटेरा फ़रार!!!


No img

Two suicide in the Capital, field office hangs self Misrod while another middle-aged man - labourer takes his own life in Talaiyya


No img

अज्ञात अगवकर्ताओ द्वारा अपहरण की वारदात शहर में सिलसिलेवार थमने का नाम ही नही ले रही !!!


No img

किसानों के खेतों पर बाहुबली बिल्डर्स का कब्ज़ा, महिलाओं की बेदर्दी से हुई पिटाई!!


No img

After Burhanpur & Khandwa BJP wins in Satna, CM Shivraj expresses heartfelt gratitude


No img

मप्र: जमीन बेचने के विवाद पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, फिर खुद ने लगा ली फांसी


No img

भोपाल जेपी अस्पताल: जीवित बच्चे को टेबल पर रख बोले डॉक्टर 'बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको'


No img

Dacoit Karua Gurjar nabbed in a brief encounter by MP police, 12 bore gun and 10 cartridges seized


No img

New Rules for cinemas and multiplexes in MP, not the commercial tax dept but the DM to be incharge now


No img

Sec. 144 comes into force in Capital, nominations to be filed from today till June 6