अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन

22 Sep 2019

no img

भोपाल: सरे आम ऐय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया निजी वाहन। बता दे कि रविवार को सूरज की तपिश ने फिरसे भोपाल वासियों को बेहाल कर दिया था लेकिन दिन ढलते ही शाम में ठंडक छा गयी और सुबह से कैद मजनू लैला सड़क पर निकल पड़े। एक ऐसा ही जोड़ा भोपाल बाईपास टोल टैक्स (मुबारकपुर चौराहा) के आम रास्ते पर देखने को मिला। हैरत की बात यह है कि दोनों जवान लड़का-लड़की यह अश्लील हरकतें एक भोपाल पुलिस की चार पहिया वाहन में कर रहे थे, उनको अपने वाहन पर लिखे पुलिस के नाम से कोई खौफ भी नही था क्योंकि उनकी कार में खुद पुलिस का जओ ठप्पा लगा हुआ था। राहगीरों की माने तो दोनों मजनू-लैला अपनी चलती कार में सारी दुनिया भूल कर आशिकी करने में इतने मशगूल हो गए कि बीच सड़क पर ही अश्लीलता की सारी हदें पार करदी। लैला-मजनू के आशिकी के चर्चे एक तरफ़ और दूसरी तरफ पुलिस की गाड़ी में हवस के पुजारियों का ऐसा दृश्य हैरत और परेशानी की बात हैं। रहवासी बीरू ने बताया कि क्योंकि चौराहे की सड़क पर ज्यादातर बड़ी गाड़ियां (ट्रक) आती जाती रहती है जिस वजह से सड़क आधे से ज्यादा समय सूनी रहती है जिसका फायदा आजकल के नौजवान यहां पर अपनी गाड़ियों में ऐसी अश्लील हरकतें करते हैं। सड़क के पास बसे गाँव के बच्चो व नाबालिकों को लिए ऐसे गाड़ी वाले हवसी नौजवान तालाब में गन्दी मछली के समान हैं। जगह पर पुलिस मौजूद नही रहती जिस वजह से ऐसे किस्से इस सड़क पर बार-बार कई बार दोहराए जाते हैं। हवस की चरम सीमा पार कर चुके नौजवानों को चाहिए कि अपने माता-पिता को अपनी परिस्थिति बता जल्द से जल्द अपने हाथ पीले करवा लेनी चाहिए ताकि इलाके के नाबालिक बच्चे वक्त से पहले ही ना जवान हो जाए और अपना भविष्य बर्बाद करने की तरफ ना बड़े।भोपाल: सरे आम ऐय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया निजी वाहन। बता दे कि रविवार को सूरज की तपिश ने फिरसे भोपाल वासियों को बेहाल कर दिया था लेकिन दिन ढलते ही शाम में ठंडक छा गयी और सुबह से कैद मजनू लैला सड़क पर निकल पड़े। एक ऐसा ही जोड़ा भोपाल बाईपास टोल टैक्स (मुबारकपुर चौराहा) के आम रास्ते पर देखने को मिला। हैरत की बात यह है कि दोनों जवान लड़का-लड़की यह अश्लील हरकतें एक भोपाल पुलिस की चार पहिया वाहन में कर रहे थे, उनको अपने वाहन पर लिखे पुलिस के नाम से कोई खौफ भी नही था क्योंकि उनकी कार में खुद पुलिस का जओ ठप्पा लगा हुआ था। राहगीरों की माने तो दोनों मजनू-लैला अपनी चलती कार में सारी दुनिया भूल कर आशिकी करने में इतने मशगूल हो गए कि बीच सड़क पर ही अश्लीलता की सारी हदें पार करदी। लैला-मजनू के आशिकी के चर्चे एक तरफ़ और दूसरी तरफ पुलिस की गाड़ी में हवस के पुजारियों का ऐसा दृश्य हैरत और परेशानी की बात हैं। रहवासी बीरू ने बताया कि क्योंकि चौराहे की सड़क पर ज्यादातर बड़ी गाड़ियां (ट्रक) आती जाती रहती है जिस वजह से सड़क आधे से ज्यादा समय सूनी रहती है जिसका फायदा आजकल के नौजवान यहां पर अपनी गाड़ियों में ऐसी अश्लील हरकतें करते हैं। सड़क के पास बसे गाँव के बच्चो व नाबालिकों को लिए ऐसे गाड़ी वाले हवसी नौजवान तालाब में गन्दी मछली के समान हैं। जगह पर पुलिस मौजूद नही रहती जिस वजह से ऐसे किस्से इस सड़क पर बार-बार कई बार दोहराए जाते हैं। हवस की चरम सीमा पार कर चुके नौजवानों को चाहिए कि अपने माता-पिता को अपनी परिस्थिति बता जल्द से जल्द अपने हाथ पीले करवा लेनी चाहिए ताकि इलाके के नाबालिक बच्चे वक्त से पहले ही ना जवान हो जाए और अपना भविष्य बर्बाद करने की तरफ ना बड़े।

मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय


Latest Updates

No img

शाम के शबाब पर चढ़ते ही धारदार खंज़रो से काट डाला बदन को बदमाशों ने!


No img

New Rules for cinemas and multiplexes in MP, not the commercial tax dept but the DM to be incharge now


No img

उज्जैन DIG रमनसिंह सिकरवार को सालगिराह की दिली मुबारक़बाद !!!!


No img

Mumbai based companies fraud govt in wheat exports, EOW Mumbai investigates 3 businessmen of Indore


No img

DGP MP leads Bhopal police foot marching out on streets, says ‘important aspect’ of basic policing


No img

In Niwari district of MP, fraud callers find new trick to lure targets. Displayed Delhi Police Commissioner's video


No img

राहगीर हुआ लूट का शिकार, बाइकधारी लुटेरा चंद घण्टो में गिरफ़्तार


No img

सर्दिली रात के शातिर चोर मय मशरूका के चढ़े पुलिस के हथते!!


No img

रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!


No img

घटनाओं से सबक लेने के बजाए नई घोषणाएं कर रही सरकार: विश्वास सारंग


No img

देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?


No img

राहगीर को रोक लूट कर लूटेरे हुए ग़ायब !!!


No img

क्लेक्टर के फ़रमान पर क्या अमल करेंगें पेट्रोलपंप व निर्माण कार्य संचालक??


No img

Ayushman Yojana fraud: FIR registered against GuruAshish Hospital of Bhopal for claiming benefits without admitting patients


No img

*चुनावी दौर के आग़ाज़ में मैदानी पुलिस के लिए बुरी ख़बर!!!*