अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







तंत्रमंत्र पूजापाठ की आड़ में लाखों की ठगी करने वाला ठोंगी बाबा हुआ गिरफ्तार!!

16 Nov 2022

no img


Anam Ibrahim

777185116

जबलपुर/ मप्र: यहां बढ़ते अंधविश्वास के धंदे इन दिनों जबलपुर में दिन दुगनी रात चौगनी तरक़्क़ी कर ते नज़र आ रहा है जादूटोने, झाड़फूंक, ताबीज़गंडे ,पूजापाट पीर फकीरी की आड़ में बाबागिरी संगीन जघन्य ज़ुर्मो को जिंदा कर रही है। हाल ही में जादू-टोने के शक के चलते सरेराह व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी तो ऐसे ही लगभग आधादर्जन बाबागिरी के साहारे अंज़ाम दी गई  अंधविश्वासी वारदातें खत्म हुई थी कि जबलपुर के थाना संजीवनी नगर में पुलिस ने मय मशरुका के नगदी व लाखो के नखली नोट सोने चांदी के क़ीमती जेवरात के साथ आज एक ठोंगी गिरफ़्तार कर लिया गया।

👉आखिर पूजा पाठ के सहारे लोगो की रक़म को 10 गुना करने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाला ढोंगी बाबा कृष्ण कुमार नामदेव कौन है???


-एक क्लिक करें और पढ़े पूरी ख़बर 


पकड़ाए हुए लाखो के नखली नोटो पर पुलिस अधीक्षक सिद्धारत बहुगुणा ने मीडिया से क्या कहा??

जबलपुर में आज एक पाखंडी हेराफेरी करने वाले बाबा के पास से पुलिस ने नगद 70 हजार रूपये  एवं धोखाधड़ी के रूपयों से खरीदे हुये सोने के जेवर वजनी 70 ग्राम , चांदी के जेवर वजनी 400 ग्राम, एवं 1 मोटर सायकिल साथ ही 20 लाख रूपये के नकली नोट बरामद किए है।

पुलिस गिरफ्त में बाबा पर कितने आपराधिक मुक़द्दमे दर्ज़ हुए  :-

जबलपुर के थाना संजीवनीनगर  मे- अप क्र. 390/22  धारा 420 भा.द.वि.  प्रकरण हुआ क़ायम तो वहीं

थाना रांझी में भी अप क्र. 993/22 धारा 420,506,34 भा.द.वि. ,  अप क्र. 1001/22 धारा 420,34   भादवि, अप क्र. 1002 धारा 420 भा.द.वि.  , अप क्र. 1005/22 धारा 420 भा.द.वि.  , अप क्र.1006/22 धारा 420 भा.द.वि.दर्ज़    


बाबा की पुलिस द्वारा तैयार की गई कुंडली, नाम पता गिरफ्तार आरोपी बाबा कौन है?

कृष्ण कुमार नामदेव पिता बाबूलाल नामदेव उम्र 35 वर्ष वर्तमान निवासी आई.बी.टी.सी. लम्हेटा घाट

जप्ती- सोने का 1 हार, 1 मगंलसूत्र, 1 चेन, 1 अंगूठी 1 झूमकी, 1 जोडी टप्स, चांदी की 1 जोड पायल, 1 हाफ करधन, पैशन मोटर सायकल, नगदी 70 हजार रूपये, 1 चैक बुक, तथा 20 लाख रूपये के नकली नोट, एवं  सोने जैसे दिखने वाली 50  मुहर, 1 पास बुक, 1 चैक बुक            

वारदात का मज़मुन- पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मनोहर सिंह ठाकुर  निवासी गौतम मढिय थाना संजीवनी नगर ने तथा  प्रीति कार्यमोरे एवं सुनीता बेन, तथा मनीष चक्रवर्ती एवं विजय सिंह ठाकुर ने रूपये 10 गुना करने के नाम पर तथा लक्ष्मी कुरील ने बच्चे के लिये पूजा पाठ करने के नाम पर कृष्ण कुमार द्वारा धोखाधडी किये जाने की शिकायत की थी । पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ  द्वारा शिकायतों  को गम्भीरता से लेते हुये जांच कर तत्काल वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिस पर थाना संजीवनी नगर चौकी धनवंतरी नगर में 1 अपराधं मनोहर सिंह ठाकुर   की रिपोर्ट पर अप क्र. 390/22 धारा 420 भादवि तथा थाना रांझी में 5 अपराध, प्रीति कार्यमोरे की रिपोर्ट पर  अप क्र. 993/22 धारा 420,506,34 भा.द.वि. , लक्ष्मी कुरील की रिपोर्ट पर अप क्र. 1001/22 धारा 420,34  भादवि, सुनीता बेन की रिपोर्ट पर अप क्र. 1002 धारा 420 भा.द.वि.,  मनीष चक्रवर्ती  की रिपोर्ट पर अप क्र. 1005/22 धारा 420 भा.द.वि. तथा विजय सिंह ठाकुर की रिपोर्ट पर अप क्र.1006/22 धारा 420 भा.द.वि. का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लियां गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर  बहुगुणा द्वारा लोगो से पूजा पाठ के नाम पर एवं पैसा 10 गुना करने का झांसा देकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तार किये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर निचला मैदानी अमला हरकत में आ गया अति. पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण  संजय अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर  प्रतिष्ठा राठौर  के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी संजीवनी नगर  शोभना मिश्रा एवं चौकी प्रभारी धनवंतरी नगर उप निरीक्षक सतीश झारिया के नेतृत्व मे एक टीम गठित कर लगायी गई ।

टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश पतासाजी करते हुये पूजा पाठ कर रूपये 10 गुना करने के नाम पर धोखाधडी करने वाले   कृष्ण कुमार नामदेव  उम्र 35 वर्ष को अंधमूक बायपास के पास से अभिरक्षा मे लेकर सघन पूछताछ की गयी जिसने बताया कि वह थाना खमरिया ग्राम पिपरिया का रहने वाला है उसके पिता पिपरिया का मकान बेचकर रांझी इन्द्रानगर मे किराये के मकान मे रहने लगे थे, 15-16 साल की उम्र में वह सब्जी का ठेला लगाता था, फिर फल का ठेला लगाने लगा तथा कुछ दिन कटंगा मे बेलदारी का काम भी किया था, फिर गोहलपुर मे अपने भाई रामजी के साथ चाय का ठेला लगाने लगा। उसी दोैरान  ग्वारीघाट निवासी रंजीत से उसकी मुलाकात हुई जो गडा धन निकालने की कला दिखा कर धोखाधडी करता था, वह रंजीत के साथ इलाहाबाद गया था जहॅां पर कुछ लोगो के घर में गडा धन निकालने का कहकर 4000 - 5000 रूपये लिये थे,  गडा धन निकालते समय मटकी मे मिट्टी के साथ चांदी के 4 -5 सिक्के रख देते थे और लोगो को धोखा देकर पैसा ले लेते थे । वह इलाहाबाद से गुडिया नाम की महिला को भगा लाया था जिसके दो बच्चे थे, जो वर्तमान में चित्रकूट में रह रही है।   वर्ष 2011 मे हनुमानताल में एक महिला को झांसा देकर जमीन  में गड़ा धन निकालने के लिये 10 हजार रूपये लिया था और उसके घर मे पूजा पाठ करने का ढोंग करके  एक पीतल का लोटा निकाल कर दिखाया था  जिसमे नकली ज्वेलरी और कुछ असली भी रख दी गई थी । तब भी वह हनुमानताल में पकडा गया था और जेल चला गया था । वर्ष 2017 मे अधारताल मे किराये का मकान लिय था और वहां पर कालीजी की प्रतिमा रख कर दरबार बनाया था पूजा पाठ करके लोगो की समस्या का निवारण करने की बात करके लोगो से पूजा पाठ के लिये पैसा लेता था और पूजा पाठ करवाता था, तथा और लोगो को जोडने के लिये घर मे जवारा भी बोता था और लोगो को जोडता था । लोगो को बताया कि उसे माता की कृपा से नोट को चार गुना तक बढाने की शक्ति प्राप्त है जिसमे पूजा पाठ के लिये पैसा खर्च करना पडता है । लोगो को दिखाने के लिये नकली नोटो का बंडल खरीद लिया था और कुछ नये नोटो का असली बंडल भी रखता था फिर उनके सामने पूजा पाठ करके नोटो की गडंडी दिखाता था और उसमे से पैसे खर्च करने के लिये भी देता था ।

             वर्ष  2018-19 मे रांझी मे विजय ठाकुर , माधव कोरी , सुनीता बेन एवं अधारताल की प्रीति के घर जाकर उनके घर मे पूजा किया उन लोगो को हवन के लिये बाहर करके घर मे नोटो की गड्डी रख दिया फिर जब वह वापस आये तो उनको नोटो की गड्डी दिखा दिया । लोगो से लिये पैसे से घरेलू सामान एवं  मोटर सायकल तथा  सोने चांदी के जेवरात  जिसमें  सोने का हार , मंगलसूत्र , झूमकी , अंगूठी , टप्स, चेन एवं चांदी की पायल , हाफ करधन ,  चांदी की सिल्ली , जेंटस अंगूठी खरीदा था,  जब पैसे नही थे तब चांदी की सिल्ली , जेंटस अंगूठी , और एक चैन इलाहाबाद मे बेच दिया था तथा कुछ जेवरात को गिरवी रख दिया था,  4 महीने पहले एक पैशन मोटर सायकल 63 हजार रूपये में रसल चौक से सेकंड हैेंड खरीदा था।

           प्राची लाज में रुककर हीरा सिंह ठाकुर , मनोहर सिंह ठाकुर , दिनेश विश्वकर्मा , विजय सिंह ठाकुर को फंसाया था हीरा सिंह ठाकुर को पहले लाज मे ही नोट गिरा कर दिखाया था जिससे हीरा सिंह को विश्वास हो गया जिसने  विजय सिंह से मिलवाया था, दोनों को तिलवारा मंे विजय के घर में नोट गिरा कर दिखाया था , फिर मनोहर सिंह ठाकुर को   घर में 28 लाख  रूपये गिराकर दिखाया   और 80 लाख रूपये गिराने के लिये बोलकर 6 लाख 25 हजार रूपये लिया था, 6 लाख 25 हजार रूपये में से और लोगो को जोडने के लिये एवं स्वंय का प्रचार करने के लिये करीब 3 लाख रूपये खर्च कर गणेश जी की स्थापना तिलवारा मे की थी,  प्रतिदिन भंडारा कराकर लोगो को आकर्षित कर रहा था।  शहपुरा से कुछ  लोग गणेश जी के दर्शन के लिये आते थे जिन्हें स्वंय के बारे मे बताते हुये पैसे गिराने की शक्ति एवं जिनको बच्चे नही होते उनको बच्चा के लिये पूजा पाठ करने की शक्ति के बारे मे बताया था ।

            लोगो सेे ठगी करके अपने लिये सोने चांदी के जेवरात , मोटर सायकल , गृहस्ती का सामान लिया तथा अपने ऐशो-आराम एवं  लोगो को आकर्षित करने के लिये प्रचार प्रसार मे पैसे खर्च करता था जिससे और अधिक लोगो को जोड़ कर उनसे और बडी रकम की धोखाधड़ी कर लेता ।

आरोपी कृष्ण कुमार नामदेव को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात घोटाले


Latest Updates

No img

Acid attack on woman in Bhopal by husband, was currently living separately from violent husband


No img

Uma Bharti asks for amendment in the new liquor policy, will start movement till Gandhi Jayanthi


No img

2160 EVMs kept in strong room of old jail Bhopal faces short circuit, CCTVs went off


No img

युवक को भाभी पर था जादू टोेने का शक, भाभी का कर दिया काम तमाम


No img

Hundreds of nursing and paramedical students of MP NSUI Medical Wing protest at Sarang's residence in Bhopal, NSUI leader Ravi Parmar sent to jail


No img

MP Govt to soon implement the parking policy, strategy chalked out to arrange future parking


No img

Indore: Student accuses Vijay nagar TI and police of bribery & brutal violence inside TI’s cabin


No img

मध्यप्रदेश का यह थाना बन गया खास, हुआ देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में सम्मलित


No img

MP Anti-terrorist squad (ATS) in a joint operation with central intelligence agencies detaines around 16 youths allegedly associated with the radical Islamist group - Hizb-Ut-Tahrir (HuT) from Bhopal and Hyderabad


No img

Divorce ceremony organized by Bhai Welfare Society scheduled in Bhopal cancelled after protest


No img

MP: Overloaded bus filled with migrant labourers of Chhatarpur overturned at Jhansi Gwalior, two killed several injured


No img

सर्दिली रात के शातिर चोर मय मशरूका के चढ़े पुलिस के हथते!!


No img

लोधी पहुंचे विधानसभा, कल तक के​ लिए सदन स्थगित


No img

Bhopal Collector orders for 5 days holidays in school due to continuous drop in temperature


No img

Cyber fraudster swipes away 13Lakh from retired officer’s bank account, 10Lakh saved due to quick call to bank