【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
03 Dec 2019
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया था। जिसका पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दरअसल अंधविश्वास के फैर में फंसकर एक युवक ने अपनी भाभी की हत्या कर दी। उस युवक को शक था कि उसकी भाभी जादू टोना करती है जिसकी वजह से उसकी पत्नी और बेटी बीमार रहती थी। इसी को लेकर उसने भाभी के सिर पर फावड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये है मामला
जानकारी के अुनसार, 32 वर्षीय भोमला उर्फ विक्रम ग्राम बोम्या जिला बड़वानी में रहता है। लक्ष्मीबाई वास्कले उसकी रिश्ते में भाभी लगती है। लक्ष्मीबाई का उसके घर आना जाना था। विक्रम की पत्नी और बेटी अकसर बीमार रहती थी। आरोपी को शक था कि भाभी जादू टोना करती है जिसके चलते उसकी पत्नी और बेटी बीमार रहती है। एक महिने पूर्व उसका भाई पेड़ से गिरकर जख्मी हो गया था जिसके बाद उसका शक यकीन में बदल गया कि भाभी की वजह से उसके घर में परेशानियां आ रही हैं। 28 नवंबर को शराब के नशे में विक्रम भाभी लक्ष्मीबाई के घर पहुंचा और फावड़े से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।
ऐसे पकड़ाया आरोपी
दरअसल हत्या के बाद सूचना पर पुलिस पहुंच गई थी। घटना स्थल से पुलिस को एक गमछा मिला। परिजनों ने कहा कि वे गमछा उनका नहीं है। पुलिस को यकीन हो गया कि ये गमछा आरोपी का ही होगा। ऐसे में पुलिस को शक हुआ कि गमछा आरोपित का ही है। लोगों से पूछताछ में पता चला कि ऐसा गमछा विक्रम के यहां देखा गया था। उसे हत्या वाले दिन महिला के घर के पास भी देखा गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पहले तो वे पुलिस को गोलगोल घुमाता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी टूट गया और उसने अपना गुनह कबूल कर लिया।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात हत्या गम्भीर अपराध
Transport Ministry issues fresh rules, no need of re-registration of vehicle is transferred to another state
IT raids MLA Sanjay Sharma’s locations at Jabalpur, Katni, Narsingpur & Tendukheda, left BJP in 2018
हड़तालकर्ताओं को अब तक नही मिली राहत: त्योहारों पर भी रहम नही आया ट्रांसपोर्ट संचालको पर!!
MP: Chief Municipal Officer suspended for negligence in government work
Massive fire-break at New life Multi-Speciality hospital leaves 5 dead in Jabalpur
Two FIRs lodged in Madhya Pradesh against film maker Leena over ‘Kaali’
Large demonstration takes place in Ujjain’s teen patti square over ‘Agnipath’ scheme
आपदा-ए-कोरोना में केजरी सच्चा जिसने उतारा सियासत का कच्छा!
अशोका गार्डन: फेमस जूस कार्नर पर हुई छापेमार कार्यवाही !
One Iranian suspicious couple found in Vidisha, know neither English nor Hindi
Bhopal administration issues guidelines for BakraEid, time bounded till 4PM & no videos on social media
जेल में ज़लज़ला, असुरक्षा के साए में हर बन्दी की जान, जाग उठा जुल्म का शैतान!!
भाजपा लेकर आई थी 'लूट सको तो लूट लो योजना': कुणाल चौधरी
Chief Minister alerts Jabalpur Collector over continuous increasing corona cases
बिजली के बिलों की माला पहनने वाली बुजुर्ग महिला ने खोली भाजपा की पोल
Total Visitors :- 384651