【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
24 Nov 2022
Anam Ibrahim
777185 1163
इन्दौर/ मप्र: फ़रियादी बन मोहित पांडे ने थाना लसूड़िया पुलिस को आपबीती सुनाते हुए शिकायत दर्ज़ करवाई की 19/11/22 को में अपना जन्मदिन बनाने बाहर निकला था कि तक़रीबन शाम क़रीब 7:30 पर कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर से एलजी कम्पनी का लैपटॉप व एक मोबाईल एप्पल के ईयर फ़ोन व नगदी रक़म 20 हज़ार चुरा ले गया लिहाज़ा दर्ज़ क़रने के बाद पुलिस ने मौक़े का मुआयना किया और अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी।
क्लिक करें और जाने ऑटो वाले शातिर चोर को इन्दौर पुलिस ने कैसे पकड़ा?
नशे की खरीद व महंगे शौक पूरे करने के लिए की करता था चोरी
इंदौर - पुलिस थाना लसुड़िया में दिनांक 22 नवंबर 2022 को फरियादी मोहित पांडे निवासी चिकित्सक नगर इंदौर ने पहुच शिकायत दर्ज़ करवाई कि दिनांक 19 11 2022 को मैं अपने जन्मदिन मनाने के लिए बाहर गया था की शाम करीब 7:30 बजे कोई अज्ञात चोर मैरे घर का ताला तोड़कर घर में रखे एलजी कंपनी का लैपटॉप, एक पुराना सैमसंग मोबाइल, एप्पल कंपनी के ईयर फोन व नगदी ₹20000 चुरा कर ले गया हैं।
फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 457 380 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लिहाज़ा इन्दोर सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर सोनाक्षी सक्सेना ने घटनास्थल का मुआइना किया और बारीकी से पर्यवेक्षण कर घर के आसपास व इलाक़े में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच व तकनीकी आधार पर लैपटॉप व मोबाइल को सर्च करने के हुकुम दिया। जिसके के बाद अलग-अलग टीम लगाई गई सीसीटीवी चेकिंग करने के दौरान पाया कि एक सवारी ऑटो से दो अज्ञात बदमाश वारदात के वक़्त घटनास्थल के आसपास नजर आ रहे हैं जिनकी तलाश कर ऑटो रिक्शा चालक को सर्च कर उसके ऑटो में सवार आरोपी अमर पिता सुरेश चंदा ने उम्र 25 साल निवासी 36 चिकित्सक नगर बस्ती लसूडिया इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने अपने साथी पंकज पिता जगत सिंह नरवरिया निवासी पटेल नगर विजय नगर इंदौर के साथ घटना करना बताया। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया गया एक लैपटॉप एक मोबाइल व घटना में प्रयुक्त सवारी ऑटो जप्त किया गया है। घटना में आरोपी के अन्य आरोपी साथी की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं, जिससे अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में विवेचना जारी है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी ।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया संतोष दूधी व इनके द्वारा गठित टीम उप निरीक्षक नरेंद्र जयसवाल उपनिरीक्षक संजय बिश्नोई सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र गुर्जर प्रधान आरक्षक नीरज रघुवंशी आरक्षक कुलदीप यादव आरक्षक सोनू पांडे आरक्षक प्रमोद गिल आरक्षक नरेश चौहान आरक्षक अजय प्रजापति आरक्षक धनराज वाघेला आरक्षक प्राणीत भदोरिया कि सराहनीय भूमिका रही ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात चोरी ताज़ा सुर्खियाँ
बलात्कार पीड़िता के पक्ष में शिवराज का धरना, कहा—आरोपियों को बचाने की हो रही साजिश
पीसी शर्मा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
PFI Controversy: While Masood asks for a ban on the org, MLA Rameshwar says ‘Arif Masood a SIMI member’
PS ऐशबाग: दहेज के लिए पति करता था परेशान…इसलिए महिला ने दी थी जान
अपराध उगलता भोपाल: शहरभर में लगातार हाहाकार, बलात्कार, अत्याचार क्यों?
MP: in view of upcoming festivals Police drill practise held on instructions of DGP Saxena
सूबे के जल्लाद और धनियों के दोस्त मुख्यमंत्री शिवराज की दहलीज़ पर एक विकलांग फ़रियादी ने खाया ज़हर
Lakhs of flour-wheat burned to ashes in Karond Mandi mill due to fire
Hackers Attacked ICMR Website, Efforts Foiled: Official
Dog owner beats up & abuses retired person after objecting over making dog defecate in front of his house
Students infected with Corona at a school hostel in Karnal Haryana
BJP MLA Umakant Sharma brother of Laxmikant Sharma receives death threat from own party worker
दो सिमी आतंकियों को भोपाल पुलिस ने खंडवा से दबोजकर फेका सलाखों के पीछे!!
SC refuses to stay Madhya Pradesh HC decision calling MP Freedom of Religion Act 'unconstitutional'
Acid attack on woman in Bhopal by husband, was currently living separately from violent husband
Total Visitors :- 384651