【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
14 Dec 2019
सागर। खुद को गरीबों का हमदर्द कहने वाले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पोल खुल गई है, राजनीतिक मैदान में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए कोई किस हद तक नीचे गिर सकता है इसकी बानगी सामने आई है। दरअसल सागर में यूरिया की किल्लत को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन किया था। इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान भरी सभा में एक बुजुर्ग महिला के गले में बिजली के बिलों की माला पहना दी थी। इस सभा का उद्देश्य था कमलनाथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जिसमें यह मैसेज देना था कि सरकार की गलत नीतियों का दंश ग्रामीण बढ़ते बिजली बिल को जमाकर झेल रहे हैं। लेकिन अब उस महिला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने शिवराज सिंह चौहान जनता के कितने हमदर्द हैं इसकी पोल खोल दी है।
महिला ने बताया कि उसके पास पक्ष विपक्ष के लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन उसकी समस्या जानने नही बल्कि एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए। बुजुर्ग महिला का साफ तौर पर कहना है कि, बहला-फुसलाकर मुझे आंदोलन में ले जाया गया था। उससे कहा था कि उसका विकलांगता प्रमाण पत्र बन जाएगा सभा में चलो। जहां उसे बिल की माला पहनाई गई थी। महिला के बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया। वहीं नरयावली से बीजेपी विधायक ने बचाव करते हुए कहा कि महिला खुद सभा में आई थी। बिजली विभाग और कांग्रेसी दवाव डाल कर झूठे बयान दिलवाकर वीडियो वायरल करवा रहे हैं।
गरीब होना कोई गुनाह नहीं है, लेकिन किसी की गरीबी का मजाक बनाना उसकी नुमाइश करना जरूर गुनाह है। किसी गरीब की नुमाइश करना हो उसे मोहरा बनाना हो तो यह काम अपनी सियासी रोटियां सेंकने वाले राजनेता बखूबी कर लेते हैं। एक सवाल और है कि क्या मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा का जनसंपर्क कम होता जा रहा है, या उन्हें जनता का समर्थन न मिलने की चिंता है इसलिए सत्ता पर काबिल कमलनाथ सरकार को घेरने के लिए ऐसे बाहियात पैंतरे अपना रही है।
Youth ties & burns handicapped father along with cot in Jabalpur, Heinous offences on a rise in Jabalpur
Saddened by her friend’s death, 13 year old girl commits suicide
3 Naxalites killed in police encounter in Balaghat
25-year-old IAF officer commits suicide by hanging self in Gwalior
दर्ज़न भर बच्चो का एक ही दिन में बहला फुसला कर हुआ अपहरण!!
हवस का भूखा भेड़िया बना हमीदिया हॉस्पिटल अधीक्षक!!!
रात के अंधरे में ATM लूटेरों की कवायदें कैसे हुई बेअसर!!!?
DGP ने किया नर्मदापुरम संभाग का दौरा, बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के दिए निर्देश।
तोगड़िया के तीखे बोल- कर्नाटक की हार BJP के लिए वेकअप कॉल!
धमकीकर्ता से बोली साध्वी प्रज्ञा: चुप साले मियां की औलाद तेरी कटवे की!
Bhopal: Minister Sarang furious over MP electricity board’s cartoon, demands action against employees
No point in protesting against movie 'Pathaan' as the Censor Board has already "taken care" of controversial words: Narottam
Gang smuggling ganja arrested by crime branch team Bhopal, 135 kg ganja worth Rs 14 lakh
Madhya Pradesh High Court gets 7 new judges, number increases to 37
MP police registers case against Medha patkar & 11 others in Barwani district