【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
28 Apr 2021
जनसम्पर्क-life
7771851163
PHQ Special
मध्यप्रदेश: प्रदेश पुलिस की कोरोना से सुरक्षा मुहैया करवाने हेतु जबलपुर और मंदसौर पुलिस लाईन में मौज़ूद पुलिस अस्पताल को कोरोना केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है जहां कोविड से जूझने की तमाम व्यवस्था उपलब्ध करवाई जा चुकी जहां ऑक्सीजन का भी अच्छा खासा इन्तेज़ाम है दरअसल बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के दौरान फ्रंट लाईन में रहकर कर्तव्यों का दायित्व निभाने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन भगवत सिंह चौहान एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लगातार विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कल दोपहर 1:30 बजे पुलिस लाईन में मौजूद पुलिस अस्पताल में संक्रमित पुलिसकर्मियों के इलाज हेतु बनाये गये कोविड केयर सैंटर का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक की मौज़ूदगी में किया गया।
इस मौक़े पर अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का कडा़ई से पालन कराने हेतु पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी लगातार 24 घंटे ड्यूटी कर रहे है, जिससे पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी भी संक्रमित हो रहे हैं। इनके इलाज के लिये एक डेडीकेटिड कोविड केयर सैंटर की ज़रूरत महसूस हो रही थी जिसे ध्यान मे रखते हुये जबलपुर पुलिस लाईन स्थित पुलिस अस्पताल को चिन्हित करते हुये विशेषज्ञ डाक्टरों से चर्चा कर संसाधन एवं उपकरणों की व्यवस्था कर 16 बिस्तर का स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें ऑक्सीजन सहित कोविड संक्रमित के उपचार के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। अस्पताल मे मेडिकल शॅाप भी खोला गया है जिसमें बाजार मूल्य से कम दरों पर सभी प्रकार की दवाईयाँ उपलब्ध करायी जायेंगी। कोविड केयर सेंटर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के इलाज व देखरेख हेतु डाक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे तैनात रहेंगे।
MP: Sehore lockdown extended till 10th May
PS बिलखिरिया: सहपाठी ने किया बलात्कार, मंगेतर को भेजे युवती के आपत्तिजनक फोटो
Guru Purnima Parv today celebrated around the country, Shashwati Mandal from Delhi to present classicals at Bhopal
शिवराज को धरना करना है तो दिल्ली में करें: पीसी शर्मा
श्रीनगर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, एक नागरिक की गई जान
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गैस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
धारदार खनज़रो से मदिरालय पर मवालियों ने किया हमला!!
TI Hakam Singh Suicide Case: Court sends 3rd wife Reshma & ASI Ranjana to jail
पुलिस कमिश्नर प्रणाली के बाद से शहर के अपराधों में आने लगी धीरे-धीरे कमी!!!
UP police’s constable Mohit’s monkey love applauded
सादगीदार खूबसूरती के मालिक IPS सचिन अतुलकर को सालगिराह मुबारक़!
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक मनु व्यास जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई !!
नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!
आपसी रंजिश में चली गोली, ज़ख़्मी हुए रक्तरंजित लहूलुहान, खूनाख़ून!!
Total Visitors :- 384651