【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
25 Mar 2022
Anam Ibrahim
7771851163
ये दगाबाज़ दोस्तो की सत्यकथा उन लापरवाहों को सबक सिखाती है जो अपने घरों में बाहरी मर्दों को दाखिल करते है दोस्ती हमेशा दरों-दीवारों के बाहर ही रखना चाहिए
जनसम्पर्क life
National News Network
भोपाल: थाना छोला मन्दिर इलाके में नेपाल सिंह और भगवान सिंह नामक दो दोस्त रहा करते थे पेशे से दोनों मजदूरी कर अपने परिवार का पालनपोषण करते थे दोनों ही शादीशुदा दो बच्चों के बाप थे। नेपाल सिंह अक्सर अपने घर अपने दोस्त भगवान सिंह को लेकर आता जाता रहता था इसी वजह से भगवानसिंह की नज़दीकियां भगवानसिंह से बढ़ गई भाभी भाभी कर के भगवान सिंह नेपालसिंह की पत्नी से हसिमज़ाक़ करने लगा एक वक़्त ऐसा भी आया कि भगवानसिंह की निगाहें दोस्त की पत्नी के खुले क्लीवेज पर पड़ गई जिससे उसकी आँखों मे हवस का सूरूर पैदा हो गया तन्हाई को ग़नीमत समझ भगवानसिंह ने अपने जिगरियार की अमानत को अपनी बाहों में जकड़ लिया गठीली जकड़न को वासना का लुफ़्त महसूस कर नेपालसिंह की पत्नी ने अपने जिस्म को भगवान सिंह के हवाले कर दिया फिर क्या था हवस का ये चोला प्यार के नाम के सहारे नाजायज़ रिश्ते कायम करता रहा दिन महीने साल गुजर गए लेकिन हवस की गर्मी दोनों की ही ठंडी नही पड़ पाई और मौके भी एक दूसरे के करीब आने के इत्तेफ़ाक़न ही बनने लगे ऐसे में हवस की आग में जलते दो नाजायज़ बदन एक दूसरे के करीब आने के लिए फड़फड़ाने लगे और एक दिन दोनों ही अपने बच्चे व पतिपत्नी को छोड़ घर से बिना बताए भाग के विदिशा के एक छोटे से गांव में किराए का कमरा लेकर रहने लगे इधर नेपालसिंह अपनी पत्नी की बेवाफ़ाई व दोस्त के दगे को दुहाई दे रोता रहा तो वहां दोस्त भगवान सिंह व पत्नी रातदिन एक दूसरे से बेलिबास होकर दो से एक बन जिस्म की आग भुझाते रहे अभी 10 दिन ही हुए थे कि भगवान सिंह व दोस्त की पत्नी की जिस्मानी आग भुझ गई व जेब भी खाली हो गई वो कहते है ना प्यार हो या हवस पेट की आग नही भुझा सकती उसके लिए खाने की भी जरूरत पड़ती है पटलून की खाली जेब को देख भगवानसिंह ने नेपालसिंह की पत्नी के कानों के झुमके बिकवा दिए और दोनों ही अपनी नाजायज़ ख्वाइशों को पूरा कर 12वे दिन अपने घर भोपाल लौट आए घर पर माँ की वापसी को देख नेपालसिंह के उदास बच्चे खुश तो बहोत हुए लेकिन नेपालसिंह का टूटा दिल जुड़ नही पाया जब थाना छोला मंदिर पुलिस ने नेपालसिंह की पत्नी से माज़रा जानना चाहा तो वो गुमराह करते हुए पुलिस को बताने लगी कि में को किसी ने ज़बरदस्ती नही ले गया था में अपने रिश्तेदार के घर गई थी बाद में जब नेपालसिंह की पत्नी ने अपने प्रेमी भगवानसिंह से कहा कि मेरे सोने के झुमके वापस दो जिस बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया फिर क्या था अपने ही नाजायज़ प्रेमी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ करवाने नेपालसिंह की पत्नी थाने पहुच गई जहां उसने जो बदले की भावना से वारदात का मज़मून दर्ज करवाया उस पर पुलिस ने अपराध क्र 145 पर दफ़ा 376/366/376(2)एन/342/506/323 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया....... ठहरिये खबर अभी बाकी है हमारी लिंक पर क्लिक करे और पढ़े मुक़म्मल दास्तां ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
PS कोलार : किशोरी पर बना रहा था शादी का दवाब, इंकार करने पर की छेड़छाड़
पुलिस कमिश्नर भोपाल ने लिया मैदानी ख़ेमे का मुक़म्मल जाएज़ा!
Massive fire-break at New life Multi-Speciality hospital leaves 5 dead in Jabalpur
Snakes & frogs costs the world $16 billion damages to crop and power outages
2 Students who flashed private parts on college teachers during zoom exam nabbed by State Cyber MP
मकर संक्रांति की समस्त देशवासियों को ह्रदय से सुभकामनाएं!
?Belated happy birthday STF SP Rajesh singh bhadauriya?
Indore Court likely to pronounce verdict on August 1, Accused in HoneyTrap Aarti Dayal asks for copies from SIT
आपदा-ए-कोरोना में केजरी सच्चा जिसने उतारा सियासत का कच्छा!
Semi naked contractors demonstrate in front of Bhopal Municipal Corporation office
तबादलों के तमाशे या ताशों के उल्टे पत्ते??!!!
PHQ के CID ब्रांच में बतौर निरीक्षक के पद पर मौज़ूद ममता सिंह का उपचार के दौरान हुआ निधन!!
दिनदहाड़े महिला के जिस्म को धारदार औज़ार से किया छलनी-छलनी!!
Mandsaur: Police gets hand on 56kg of illegal Doda-Powder in a car, one accused arrested
PM Modi to arrive in Bhopal on 15th November, city beautification being done on full roll
Total Visitors :- 384651