【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
16 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851163
मध्यप्रदेश/जबलपुर: सन्नाटेदार अंधेरी रात उस पर तेज़ बरसात का शोर नही था चारो ओर कोई और फिर क्या था चोर ने मौक़े समझा गनीमत और चटका दिया ज्वेलरी शोरूम का ताला
फिर क्या हुआ ? इस ताज़े मामले को
एक क्लिक में जाने-
जबलपुर: सोने के सौदागर कैसे हुआ चोरी का शिकार? चोरों ने ज्वेलरी शोरूम के साइड चैनल के गेट के ताले को काट कर सोने चांदी के क़ीमती जेवर चुराने की सफलतापूर्वक वारदात को दिया अंज़ाम पुलिस कर रही सदगर्मी से अज्ञात चोरों की तलाश बहरहाल मौक़ा ए वारदात पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा खुद पहुंच गए, वारदात का निरीक्षण करने के बाद एसपी ने दिए शख़्त निर्देश, थाना अधिकारी लार्डगंज मधुर पटेरिया ने बताया कि आज दिनांक 16-8-22 की सुबह पायल वाला गोल्ड शोरूम में चोरी होने की सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा गया था जहॉ सुनील कुमार जैन उम्र 52 वर्ष निवासी सराफा मेन रोड कमानिया गेट के पास कोतवाली ने पुलिस को बताया कि उसका सुपर मार्केट इंडियन काफी हाउस के सामने पायल वाला गोल्ड शोरूम के नाम से ज्वेलरी शौरूम है रोज सुवह लगभग 11 बजे उसकी बड़ी बहन ममता जैन शोरूम खोलती है और रात लगभग 10 बजे बहन ही शोरूम बंद करवाती हैं । दिनांक 15-8-22 को रोज की मानिंद तक़रीबन रात 10 बजे दुकान बंद करके वो अपने घर चले गये थे उसकी बड़ी बहन ममता जैन गोल्ड शोरूम के पीछे स्थित स्वर्णिम पब्लिक स्कूल की संचालिका भी है जो आज जब सुबह लगभग 7-45 बजे स्कूल आयीं तो शो रूम के साईड चैनल गेट एवं शटर खुली हुयी देखा तो उनके होश उड़ गए जिसके बाद तत्काल उन्हौंने उसके बेटे स्वर्णिम जैन को कॉल के ज़रिए जानकारी दी की शो रूम में चोरी हो गयी है चोरी की सूचना पाते ही बेटा अपनी कार से आननफानन में शो रूम पहुॅच गया जहां पहुच देखा की चैनल गेट के ताले कटे पड़े हुए है और शटर भी अधूरी खुली हुयी है व दुकान में सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है देखते ही मंज़र भांपते हुए साफ हो गया था कि अज्ञात चोर रात में शो रूम के ताले काट कर शो रूम में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए है , कितना सामान चोरी गया है स्टॉक चैक करके बाद में बताने का मालिक ने कहते हुए पुलिस को बोला खेर चोरी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध दर्ज़ कर विवेचना में ले लिया गया है। गुजर चुकी वारदात के बाद वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली प्रभात शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल साथ ही एफ.एस.एल. डॉ. नीता जैन, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट निरीक्षक अखिलेश चौकसे मय डॉग स्क्वॉड के पहुंचे साथ ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा भी मौक़े पर बहरहाल अंधे चोर की तलाश एसपी ने जबलपुर क्राइम ब्रांच के हाथ मे सोप दी है अब देखना ये है कि चोरी गया मशरूका व अज्ञात चोर कबतक पुलिस के हाथ लगते है।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी ताज़ा सुर्खियाँ
Fraud in Ration Scheme flares up Madhya Pradesh Vidhan Sabha
स्कूल के नीचे बेक़री में लगी आग बाल-बाल बचे विद्यालय के बाल!!!
11 वर्षीय बालिका को बनाया 58 वर्ष के बुड्ढे ने हवस का निवाला!!!
Sultania hospital to be shifted completely till 12th Sept to new Hamidia building, treatments to start
शादी का झांसा देकर आरक्षक ने किया दुष्कर्म, मिसरोद थाने में दुष्कर्म और SC/ST के तहत मामला दर्ज
लंबे वक़्त से जंगल मे जिंदा बन्दूक के कारखाने में कैसे दाख़िल हुई मप की बड़वानी पुलिस???
Madhya Pradesh High Court gets 7 new judges, number increases to 37
Muslim community hold large demonstration against Nupur & Jindal’s remarks on prophet on Chhindwada
Bookies arrested betting in Asia Cup Cricket match by Crime Branch & Jabalpur Police
दो महिने पहले लापता हुई लड़की, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Bhopal Fire: 4 newborns dead in Bhopal’s Hamidia hospital, CM hands over investigation to ACS
फिर हुई थाना एशबाग मे चाकूबाजी, फरियादि के पेट को धारदार खंजर से फाड़ डाला!!!
नाबालिग़ बालिकाओं की सिलसिलेवार अपहरण की वारदात आख़िर कब थमेगी??
नशा तस्करों पर कहर बरपाती अपराध शाखा की कार्यवाही!!
Saddened by her friend’s death, 13 year old girl commits suicide