अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







हेराफेरी के नटवरलाल की गिरेंबा पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने डाला हाथ!!

11 Aug 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163

मध्यप्रदेश/इंदौर: लंबे वक़्त से सैकड़ो लोगों को ठग के करोड़ों की रक़म उगाने वाले शातिर चुना लगा कर चंपत होने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने कैसे पकड़ा ? 

जानिए सिर्फ़ जनसम्पर्क life में


एक क्लिक और करोड़ों का ख़ुलासा

इंदौर नगरी की क्राइम ब्रांच भी इन दिनों नाख़ून कटाकर अपना नाम शहीदों में दर्ज करवा रही है आज इंदौर क्राइम ब्रांच के नुमाइंदों ने  करोड़ो रुपए की ठगी करने वाले लंबे समय से फ़रार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पर इल्ज़ाम है कि उसने लोगो के क्रेडिट कार्ड का ग़लत इस्तेमाल कर 01 करोड़ से ज़्यादा की राशि हड़प ली है । इस कारनामें को अंज़ाम आरोपी ने लोगो अधिक मुनाफ़े का लालच देकर किया था  अस्वासन देकर उगाई करने वाला लोगो को  झूठ बोल, झांसे में लेकर लंबे वक़्त तक करता रहा ठगी लेकिन फ़रियादी लूटते रहे और पुलिस के पास जाने का सोचा भी नही खेर देर से सहीं आरोपी द्वारा जेल रोड स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर काम करते हुए खुद  को कंपनी का सेल्स एक्सक्यूटिव बताकर मोबाइल ऑनलाइन ऑफर में खरीदी–बिक्री  कर अधिक मुनाफा देने के नाम से फरयादियो से मौटी  दबा लेता था जब लोगो की बहोत जेब हल्की हो गई तो आरोपी माल बटोर रफ़ूचक्कर हो गया लिहाज़ा क्राइम ब्रांच इंदौर में प्राप्त शिकायत पर जांच कर आरोपी के ख़िलाफ़ थाना एम.जी. रोड में धोखाघड़ी का मुकदमा पंजीबद्ध किया गया था बहरहाल अब दिनांक 10 अगस्त 2022- इंदौर पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र के फ़रमान पर इंदौर शहर में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित कर आर्थिक ठगी करने वाले मुज़रिमो पर प्रभावी कार्यवाही के शख़्त निर्देश जारी किए  गए थे। आला कमान के  निर्देशों के पालन में इंदौर के दोहरे पायदान के अफसर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर ने पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच)  निमिष अग्रवाल और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त(क्राइम ब्रांच)  गुरू प्रसाद पाराशर को शख़्त लहज़े में ताक़ीद की  जिसके बाद आर्थिक ठगी एवं सोशल मीडिया संबंधी अपराधो की रोकथाम के लिए  क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीमों को लगाया गया।बहरहाल इसी अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त कार्यालय (अपराध शाखा) में कई फरियादी आवेदकों ने उनके क्रेडिट कॉर्ड से ठगी की शिकायतें थोकबंद थमा दी ऐसे में लोगो के क्रेडीट कार्ड का दुरुपयोग कर  मोबाइल खरीदी–बिक्री पर कमिशन देने के नाम पर आरोपी राजकुमार पाहुजा की सदगर्मी से तलाश जारी हो गई तबतक करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात कर राजकुमार छुमन्त्तर हो चुका था जिसकी जांच पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष  अग्रवाल के हाथों में सौंपी गई जिसके बाद इंदौर की  फ्रॉड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने ख़ुलासा करते हुए शिकायत की जांच में पाया  कि आरोपी राजकुमार पाहुजा पिता अनिल पाहुजा निवासी – 214ए, पार्श्वनाथ नगर फ्लैट नंबर 101 अन्नपूर्णा मंदिर के पीछे, आरटीओ रोड इंदौर का रहवासी है  और राजकुमार  जेलरोड स्थित डिस्को मोबाइल शॉप पर स्वयं को जिओ कंपनी का सेल्स एग्जीक्यूटिव बताकर सस्ते मोबाइल ऑनलाइन खरीद के उनके विक्रय पर मुनाफा कमाने का झूठ बोलते हुए 13 फरियादियों से 93 लाख 01 हजार रुपए हासिल कर ठगी के अपराध को अंज़ाम दे चुका है जिसके बाद सभी फरियादी से संपर्क तोड़कर परिवार सहित घर छोड़ फरार हो गया है। जिस पर फरयादियो के द्वारा थाना एम.जी. रोड पर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 420,406 का अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका था। ऐसे में क्राइम ब्रांच टीम एवं थाना एमजी रोड द्वारा संयुक्त कार्यवाही में शातिर आरोपी को घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपी से विस्तृत पूछताछ करने के बाद उसने 13 फरयादियो के अलावा भी अन्य कई लोगो से इन्वेस्टमेंट के नाम पर उनके क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग कर अभी तक 01 करोड़ से अधिक राशि ऑनलाइन एवं नगद प्राप्त कर झूठ बोलते हुए ठगी करना क़बूल  किया हैं।आरोपी के द्वारा अभी तक ऑनलाइन ऑफर वाले सस्ते मोबाइल खरीदने का बोलकर फरयादियो से प्राप्त 57 क्रेडिट कार्ड का दुरूपयोग करके पैसों को निजी उपयोग में लेकर ठगी करना एवं क्रेडिट कार्ड की राशि चुकाने के लिए दूसरे व्यक्ति का क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हुए ट्रांजेक्शन रोटेट करना भी आरोपी ने स्वीकार किया जा चुका है! बहरहाल आरोपी राजकुमार के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना एम.जी. रोड द्वारा की जा रही है।


लिहाज़ा इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा आमजन को सूचित किया गया है की ऑनलाइन खरीदी–बिक्री पर कमीशन देंने के नाम पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा क्रेडिट कार्ड मांगने पर अपना क्रेडिट कार्ड न दे अन्यथा लापरवाही के अंज़ाम में आप  ठगी का शिकार हो सकते है।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

PFI से चार मुस्लिम IPS के तार जुड़ने का खुलासा जल्द हो सकता है सार्वजनिक!!!


No img

Illicit liquor stored in private school premises confiscated during excise raid in Bhopal's Bilkhiria


No img

ज़ोहर की नमाज़ अदा की मुस्लिमों ने शिव मंदिर के प्रांगड़ में!!


No img

अज्ञात ने किया नासमझ को अगवा अबतक युवती लापता!!


No img

देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?


No img

PFI Controversy: While Masood asks for a ban on the org, MLA Rameshwar says ‘Arif Masood a SIMI member’


No img

MP: IAS Meena given addition charge of CM pilgrimage scheme & director religious trust


No img

राहगीर को रोक लूट कर लूटेरे हुए ग़ायब !!!


No img

JAYS to hold huge demonstration in Guna after burning Tribal woman alive


No img

सरेराह युवती से लूट कर भागते बदमाशो को भीड़ ने दबोचा


No img

PS गांधी नगर: 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार


No img

४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक


No img

PS टीटी नगर: पुराने विवाद पर नाबालिग को मारी तलवार, एक गिरफ्तार


No img

Online हाईटेक सट्टा माफ़िया लाखो की नगदी रक़म के साथ गिरफ्तार!!


No img

BJP announces Dr. L Murugan from Tamil Nadu as MP’s Rajya Sabha candidate