【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
20 Jan 2021
राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध
Crime Branch ने मिलकर सुलझाई MP नगर थाने की गुत्थी!!!
MP: Police arrests Husband within 48 hours who murdered his wife and misled police on 100 Helpline
President Ramnath Kovind’s three day visit in Bhopal
New gift to MP soon, Narottam demands flights from Datia airstrip under the UDAN scheme; meets Scindia
हैदराबाद का नाम बदल देगा ये बीजेपी नेता!!!
सालगिराह के जश्न में बिन बुलाए मेहमान बना फॉरेस्ट का दस्ता!
कौन है सीधी सड़क हादसे का हाथियारा ? तेज रफ़्तार बस या लापरवा ड्राईवर या प्रसासन की अनदेखी ?
Metro Rail construction leads to traffic diverted in Bhopal, these roads to remain closed from today
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
MP: After health of CM Shivraj deteriorated suddenly, Vidisha-Ashoknagar-Guna trip cancelled
Interstate thief gang nabbed by Crime Branch Nagpur, all residents of Bhopal
जानलेवा ज़हरीली शराब राजधानी के देहाती इलाक़ो के घरों में बन रही खुल्लमखुल्ला!
सड़क हादसे का हुआ शिकार बाइक के पीछे बैठा सवार!!!
दोषी कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा: बाला बच्चन
Bhopal’s Noor-Us-Sabah Palace comes under Unbound Collection by Hyatt brand in India
Total Visitors :- 384651