【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
20 Jan 2021
राजधानी भोपाल के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। के हाईप्रोफाइल प्यारे मियां यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। बालिका गृह में रह रही एक पीड़िता ने नींद की गोलियां खा लीं। उसे सोमवार देर रात हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने न्यायायिक जांच के आदेश दे दिए हैं।
हालांकि इस मामले में बाल गृह के कर्मचारियों और अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। सूचना मिलते ही नाबालिग के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बाल गृह पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। सवाल उठाए कि गोलियां बालिका गृह में कैसे पहुंची?
पूरे मामले में कमला नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जांच शुरू कर दी है। इसमें एक अन्य नाबालिग लड़की के बयान भी लिए गए। जिसके बाद उसकी भी तबीयत खराब हो गई। उसे जेपी अस्पताल ले जाया गया। यहां पर तीन घंटे भर्ती करने के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध गम्भीर अपराध
मध्यप्रदेश से मजदूरी करने महाराष्ट्र जा रहे लोगों से भरा वाहन पुल से नीचे गिरा, 7 की मौत
घर पर झंडावंदन किया भोपाली सांसद साध्वी प्रज्ञा ने!!!
75 yr old woman raped in the Capital, accused half her age arrested by police
Metro Rail construction leads to traffic diverted in Bhopal, these roads to remain closed from today
भोपाल में गाजे-बाजे, रथ और घोड़े बघ्घियों के साथ निकली शिव बारात
Bhopal: Bad roads turn to be wake up call for Municipal, 10lakh fine imposed on Tata projects
PS शाहजहांनाबाद: लग्जरी बाइक कम कीमत पर दिलाने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी
PS बिलखिरिया: सहपाठी ने किया बलात्कार, मंगेतर को भेजे युवती के आपत्तिजनक फोटो
भोपाल जेपी अस्पताल: जीवित बच्चे को टेबल पर रख बोले डॉक्टर 'बच्चा मर गया, लो अब जीभर कर देखो इसको'
दिग्गी राजा ने भाजपा संघ को लिया आड़े हाथों, कहा-मोदी और शाह ने पड़ोसियों से लिया झगड़ा मोल
MP: 81 officers face 32,000 fine for not resolving complaints in CM Helpline
MP09 series exhausted for Indore vehicles, transport department officials working on alternatives
Hypocrites Looting Money From Innocent People In Name of Religion': Madhya Pradesh High Court Denies Anticipatory Bail To Priest's Wife
Prior investigation of SIT reveals suicide, post created on Nishank’s phone, no tamper with mobile
Leopard gets electrocuted in a live-wire trap set by poachers in Shahdol, Madhya Pradesh