【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
03 Dec 2024
अनम इब्राहिम
7771851163
```तब तक जल्लाद ताबड़तोड़ खंजर गोपता गया, जब तक पत्नी और साली मेघा उइके के जिंदा जिस्म लाश में तब्दील नहीं हो गए...```
क्या है हकीकत?
क्या सब-इंस्पेक्टर सच में कातिल है या यह शक की बुनियाद पर खड़ा अंदाजी मुलजिम है?
हर हकीकत और अफसाने से उठाएंगे हम पर्दा। तब तक मौका-ए-वारदात पर चलिए हमारे साथ। हथेली पर तफ्तीश का जर्दा मलते रहिये , ताकि तस्दीक की खैनी तैयार हो और मुंह में जाते ही बता सके कि कातिल कौन है।
Input मुकेश सिंह
जानिए हमारे साथ,
सिर्फ *"जनसंपर्क Life"*
नेशनल न्यूज नेटवर्क पर
*थाना एशबाग, भोपाल/मध्य प्रदेश:* दुनिया में अगर किसी स्त्री की हत्या हो जाए, तो पहला शक उसके पति पर और दूसरा उसके आशिक पर जाता है। बाकी तीसरी शक की वजह में तो सुराग न मिलने पर कायनात के सभी लोग शामिल हो ही जाते हैं।
ऐसा ही एक सनसनीखेज दिनदहाड़े दोहरे कत्ल का मामला भोपाल के थाना एशबाग इलाके में सामने आया। एक बंद घर से दो सगी शादीशुदा बहनों की खून से सनी जख्मी लाशें पुलिस ने बरामद कीं। दोनों ही महिलाओं के बदन पर धारदार खंजर से बर्बरता के साथ जानलेवा हमला किया गया था।
बहरहाल, बाहर से बंद घर में हुए इस दोहरे हत्याकांड की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। रहवासियों में खौफ का माहौल बन गया।
*क्या था पूरा मामला?*
मध्य प्रदेश पुलिस के सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी का विवाह बालाघाट, मप्र निवासी अंकिता से लगभग 10 वर्ष पूर्व हुआ था। कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद, दोनों के बीच अनबन और तकरार बढ़ने लगी। इसके बाद पति-पत्नी के बीच रिश्ता खराब हो गया।
अंततः अंकिता पिछले 4 वर्षों से अपने पति विशाल से अलग होकर भोपाल के थाना एशबाग इलाके में अपनी बहन मेघा उइके के साथ रहने लगी। वहीं, विशाल जिला मंडला में बतौर पुलिस सब-इंस्पेक्टर कार्यरत रहा।
लेकिन, आज (03/12/2024) की सुबह एक घटना ने सबको चौंका दिया।
*क्या कामवाली बाई की गवाही सच है?*
थाना एशबाग को 100 डायल और अन्य माध्यमों से सूचना मिली कि एक घर में दो महिलाओं की हत्या हो चुकी है।
मौके पर पहुंची पुलिस को कामवाली बाई ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी सुबह 11 से 12 बजे के बीच घर आया। उसने जबरन धक्का देकर घर में प्रवेश किया और कामवाली को बाहर निकालकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। कामवाली ने पड़ोसियों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया।
उसका दावा है कि विशाल ने पत्नी अंकिता और साली मेघा की हत्या की और दरवाजा बाहर से बंद करके चला गया।
*मामले में उठते सवाल??*
- कामवाली बाई ने हत्या को अपनी आंखों से नहीं देखा। तो बंद कमरे में क्या हुआ?
- पड़ोसियों में भी कोई चश्मदीद गवाह क्यों नहीं मिला
- पुलिस द्वारा देखे गए सीसीटीवी फुटेज में सब-इंस्पेक्टर विशाल मरावी केवल आते-जाते हुए दिखता है।
- मौका-ए-वारदात पर पहुंची एसएफएल टीम की जांच अभी अधूरी है।
- आरोपी ने खंजर वहीं क्यों छोड़ दिया, जबकि वह एक पुलिस अधिकारी है?
- सीसीटीवी में विशाल के हाथ में एक कैरीबैग दिखा। आखिर उस बैग में क्या था जो वह साथ ले गया?
इन तमाम सवालों का खुलासा जल्द होगा। बने रहें *जनसम्पर्क Life* के साथ। सिर्फ़ एक क्लिक और पूरी सच्चाई आपके सामने।
सुचना समाचार जारी होते ही पुलिस ने किया इस प्रकरण पर प्रेसनोट जारी जानिए पुलिस का दावा
//प्रेस नोट,थाना ऐशबाग//
*थाना ऐशबाग के डबल मर्डर के फरार आरोपी को मण्डला पुलिस की सहायता से पकडा गया*
*घटना का विवरण-* फरियादी आर्या मरावी उम्र 21 साल ने बताया कि आज दिनांक 03/12/24 को मेरी मौसी मेघा उईके के घर झाडू पोछे का काम करने वाली बाई सेवन्ती ने मुझे सुबह लगभग 11.00 बजे फोन कर कहा कि मैं आज सुबह 10.30 बजे मेघा मेडम के घर पर काम करने आई थी मैंने दरवाजा खटखटाया तो मेघा मेडम की बडी बहन ने दरवाजा खोला तभी तुम्हारे मौसा योगेश मुझे धक्का देकर छुरी लेकर घर के अंदर घुस गये मुझे घर में नहीं आने दिया और घर का दरवाजा अंदर से बंद करके कमरे के अंदर चले गये । मैं घर के बाहर खड़ी थी घर के अंदर से बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई दे रही थी मैंने सामने रहने वाले का दरवाजा खटखटाया लेकिन उन्होने दरवाजा नहीं खोला ।
थोड़ी देर बाद आपके मौसा जी घर के अंदर से निकले और दरवाजे के गेट पर लगे ताले में चाबी डालकर चले गये है आप जल्दी आ जाओ तो मैं अपने मौसा दिलीप एवं मौसी सरला के साथ अपनी मौसी मेघा के घर पहुंची तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद था । तब मैं दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखा कि मेरी दोनो मौसी विनिता तथा मैघा कमरे के फर्श पर चित्त अवस्था में मृत पडी हुई है । सूचना पर अप.क्र. 518/24 धारा 103 बीएनएस का कायम किया गया।
*पुलिस कार्यवाहीः-* घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा श्री पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त भोपाल श्री पंकज श्रीवास्तव के दिशा निर्देशों पर एवं पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्रीमती सुरभि मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढवाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड हेतु टीम को लगाया गया ।
घटना की सूचना पर थाने से तीन टीम तैयार की गई जिनमें घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे तथा मुखबिरो की सूचना पर जानकारी प्राप्त हुई की आरोपी योगेश मरावी टोयटा की कंपनी सफेद रंग की कार क्रमांक CG04HS1052 से ड्रायवर को लेकर भोपाल आया तथा मृतक के घर के पास गाडी खडी कर योगेश के द्वारा घटना कारित कर तत्काल घटना स्थल से फरार हो गया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना में प्रयुक्त कार की फोटो व आरोपी की फोटो नजदीकी जिलो तथा आरोपी के निवास स्थान पर व कार्य स्थान के थानो पर पहुचाई गई। जो सूचना प्राप्त हुई थी की जिला मण्डला के थाना नेनपुर की चौकी पिण्डरई में आरोपी योगेश तथा कार कार क्रमांक CG04HS1052 मय चालक मोहित पिता मोन्टूदास पनररिया निवासी वैहर को घेरावंदी कर पुलिस कस्टडी में लेकर चौकी पिण्डरई में सुरक्षार्थ रख लिया है । पृथक से थाना ऐशबाग से टीम चौकी पिण्डरई जिला मण्डला आरोपी की गिरफ्तारी हेतु रवाना की गई है।
धर पकड में शामिल पुलिस टीम- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , निरी.आशुतोष उपाध्याय , उनि गयाप्रसाद , उनि प्रदीप मिश्रा, सउनि काशीराम ,प्रआर 38 लोकेन्द्र सिंह, प्रआर 971 अजय,प्रआर 2897 संतोष मंदरे, आर 251 राधेश्याम, आर 1961 राहुल राणा, प्रआर 2630 विश्वप्रताप सिंह व आर 3352 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया तथा चौकी पिण्डरई जिला मण्डला के उनि राजकुमार हिरकने,सउनि सेवक राम ,प्रआर 418 चन्द्रकुमार बरकडे , प्रआर 357 टेकाम ,आर 581 देवीकुमार उईके,आर 659 हेमंत,मआर 654 प्रतिभा वघेल,मआर 586 संगीता ,चालक आर 667 महेन्द्र परते, एफआरव्ही पायलेट अभिलाश पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
थाना जहांगीराबाद निजी चरग हॉस्पिटल भी नही सुरक्षित काउंटर से हुई रहस्यमाई चोरी।
2018 नामक साल की हुई बेदर्दी से देर रात हत्या!!
Bhopal-Nagpur National Highway-69 collapses, traffic diverted
वर्दी की गर्मी बेबस महिला पर उतारते सागर पुलिस के नामर्दा जवान!
Criminal on run since 27 years nabbed by Hanumanganj police during combine patrolling of Bhopal Police in Saturday night
MP cabinet approves amendment in Minor Mineral Rules 1996, no compulsory E-tender from now on
In view of New Year eve, DMs in MP get powers of the National Security Act under section 3
मेहनतकश एडिशनल DCP राजेश भदौरिया जी को सालगिराह का सलाम!
एक माशूका के दो आशिक़: मोहब्बत में मारी छुरी, एक अस्पताल तो दूजा फ़रार!!
रखवाले ही बने लुटेरे, ICICI बैंक में नकली सोना गिरवी रखवा करोड़ो की बैंक को लगाई चपत!!
लूटली आबरू हमसंग हो जीवन साथ गुज़रने के वादे पर अब बेबस फ़रियादी ने कराया मुक़दमा दर्ज़!!
15 वर्षीय गायब हुई नाबालिग़ को पुलिस ने किया दस्तयाब।
संवैधानिक ओहदेदारी का हक़ चाहिए! तो जाइए पहले अपना फ़र्ज़ निभाइये!!
Politics in MP over Murugan’s nomination, congress alleges BJP of weakening the voice of MP
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann to Address AAP's Mega Rally in Bhopal, Eyeing to Break BJP-Congress Dominance in MP
Total Visitors :- 384651