【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
30 Dec 2024

ANAM IBRAHIM
7771851163
*जनसम्पर्क Life*
National News Network
Input by
mukesh singh
Zafeer khan
Pankaj atulkar
Azam lala
*BHOPAL/MP:* भोपाल का बड़ा तालाब, जो एक ओर शहर की खूबसूरती है, तो दूसरी ओर ज़िंदगी से हार चुके लोगों का आखिरी ठिकाना बन चुका है। मोहब्बत में धोखा खाकर, घर के झगड़ों से तंग आकर, या फिर ज़िंदगी के सवालों से घबराकर लोग यहां छलांग लगाने चले आते हैं। लेकिन इस बार, ये तालाब मौत का गवाह बनने से पहले ही पुलिस की फुर्ती का सबूत बन गया।
*वारदात की कारगुज़ारी:*
28 दिसंबर को थाना तलैया के पुलिसकर्मी वी.आई.पी. रोड पर गश्त कर रहे थे, जब उन्हें खबर मिली कि एक महिला अपने 11 साल के बच्चे को लेकर तालाब में कूदने जा रही है। पुलिसकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और महिला को छलांग लगाने से पहले ही पकड़ लिया।
महिला से जब नाम पूछा गया, तो उसने काफी देर तक चुप्पी साधे रखी। हिकमत अमली से पूछने पर उसने अपना नाम गीता (परिवर्तित नाम) और अपने बच्चे की उम्र 11 साल बताई। पति का नाम सलीम (परिवर्तित नाम) बताया। मामला पारिवारिक कलह का निकला।
महिला ने कोई कानूनी कार्रवाई से इंकार किया और अपने पति के साथ घर लौटने की इच्छा जताई। पुलिस ने उसे समझा-बुझाकर पति के सुपुर्द कर दिया।
*कटाक्ष की खबर:*
भोपाल का बड़ा तालाब अब सिर्फ पानी का भंडार नहीं, बल्कि "मोहब्बत में धोखा खाए दिलों का अड्डा" बनता जा रहा है। चार थाना क्षेत्रों से जुड़ा यह तालाब, मानो मौत की ख्वाहिश रखने वालों का "फ्री एंट्री डेस्टिनेशन" हो। घर के झगड़े हो या दिल के दर्द, लोग यहां छलांग लगाने चले आते हैं।
लेकिन पुलिसवालों ने साफ कर दिया है कि "तालाब छलांग लगाने के लिए नहीं, बल्कि जिंदगी का नया पाठ सीखने के लिए है।" जो लोग सोचते हैं कि बड़ा तालाब उनकी परेशानियों का अंत कर देगा, वो शायद भूल जाते हैं कि यहां पुलिस उनसे पहले पहुंच जाती है लेकिन यह ग़लत हैं ज़्यादातर इंडियन पुलिस हादसे के बाद ही पहुँचती पाई गई हैं
*भोपाल पुलिस का संदेश:*
"ज़िंदगी मुश्किल है, लेकिन उससे भागने के लिए बड़ा तालाब नहीं, बड़ा दिल चाहिए। मरने से पहले ज़िंदगी को समझने का एक और मौका दें।"
*सराहना:* वाहवाही
थाना तलैया की टीम—निरीक्षक चतुर्भुज राठौर, उपनिरीक्षक सृष्टि गुप्ता, प्र.आर. यासीन अहमद और उनकी टीम ने इस घटना में तत्परता दिखाते हुए महिला और बच्चे की जान बचाई। यह उनके लिए एक और दिन था, लेकिन किसी के लिए पूरी ज़िंदगी।
भोपाल पुलिस ने यह साबित कर दिया कि "मरने वालों की सोच से ज़्यादा तेज़ उनके बचाने वालों का एक्शन होता है।"
Only police doing the right job prior to 15th August, Jabalpur police check in crowded places with sniffer dogs
बीजेपी के नेताओ ने पहले हनुमान को दलित फिर जाट और अब मुसलमान बना डाला!!
Ujjain: Trouble increases for Congress MLA’s son; after rape case police declares 15000 reward
अंधे क़त्ल के कातिलों की टोली चढ़ी पुलिस के हथते,नाज़ायज़ जिश्मानी रिश्ता बना राक्षस!!!
12 सो ख़ाकीधारियो ने आधी रात को दिया 2हज़ार अपराधियों के दरवाजे पर दस्तक़!
CM Shivraj plants sapling at smart City park, Bhopal collector present among other officers
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
कंज़र,खून, पत्थर और कानून: जबलपुर की अदालत में एक और खौफनाक कहानी का अंत
Kamalnath’s email sends chill to MP’s bureaucracy and men in Khaki siding with BJP
Gwalior: Retired SDO kills himself with his gun, suicide note blames daughter in law
Fake police officers nabbed by Bhopal crime branch, used to raid deserted houses before theft
कृष्ण जन्माष्टमी के मौक़े पर हर जगह बीजेपी के लगे बैनर, कांग्रेस का नही लगा कोई भी होडिंग पोस्टर
रतलाम में चांदी के चिराग़ और सोने के सितारे चोरी: नौकर ने की ख़यानत, पुलिस ने लौटाई अमानत
टीआई जहीर खान और फायर फाइटर कलीम अख़्तर के हुए सेकड़ो सम्मान!
Agniveer Army Recruitment written Examination to be held tomorrow on January 15 at 3rd EME Center in Bhopal
Total Visitors :- 384651