【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
25 Dec 2024
ANAM IBRAHIM
7771851163
ये सच्ची खबर है, दोस्तों, और इस बार तो पुलिस अफसर भी सायबर अपराधियों के जाल में फंस गए। जी हां, आपने सही सुना! भोपाल के सायबर क्राइम ब्रांच ने एक नायाब गिरोह को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने भोपाल पुलिस आयुक्त के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बना कर सस्ते फर्नीचर के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी की।```
*जनसम्पर्क Life*.
National Newspaper
Input by ....
Mukesh Singh
*Bhopal/Mp:* ये तो बस एक शुरुआत थी, आगे आगे देखिए क्या क्या बवाल मचता है! सायबर अपराधियों ने बड़े आराम से फेसबुक पर 'Hari Narayan' नाम से एक फर्जी आईडी बनाई, जिसमें भोपाल पुलिस आयुक्त की फोटो लगाई थी। फिर शुरू हो गया 'ट्रांसफर' का ड्रामा, और बताया कि सस्ते में फर्नीचर बिक रहे हैं! क्या भरोसा करें, जब पुलिस आयुक्त ही अपनी फर्नीचर बेचने का जाल बिछा रहे हों!
क्या आपने कभी सुना है कि पुलिस अफसर भी सायबर फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं? अब तो यही सच है! इन ठगों ने महेश कुमार जैसे भोपाल के निर्दोष नागरिकों से फर्नीचर के नाम पर 45,000 रुपये की ठगी कर दी थी। और यह सब हुआ सस्ते में फर्नीचर बेचने के नाम पर। आरोपी क्यूआर कोड भेज कर बैंक ट्रांजैक्शन करवा लेते थे और लोग चुपचाप पैसे ट्रांसफर कर देते थे। लगता है, अब पुलिस वालों को भी सोशल मीडिया पर पब्लिक का विश्वास फिर से जीतना पड़ेगा!
*कैसे पहुचे पुलिस के हाथ गिरोह की गिरेहबान तक ?*
इस गिरोह का सरगना शकील था, और इसने भोपाल पुलिस आयुक्त की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर हजारों की ठगी की। लेकिन सायबर क्राइम टीम ने मौके पर पहुंच कर सिरोंज विदिशा से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात तो यह थी कि ये लोग सिम कार्ड्स बेचते थे और फिर उन्हें ठगी के लिए इस्तेमाल करते थे। कुल 150 सिम कार्ड्स तो इन्होने सायबर अपराधियों को दे दिए थे!
गिरोह में शामिल एक आरोपी ने सिम कार्ड्स के अलावा फर्जी बैंक खातों का भी जाल बिछाया, ताकि ठगी की रकम आसानी से उड़ा सके। और ये कोई अकेले आदमी का काम नहीं था, बल्कि एक संगठित गिरोह था जिसमें कई लोग शामिल थे। अब तक कुल छह आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और बाकी की तलाश जारी है।
*खबर का सिरा:*
इतना बड़ा मामला सामने आने के बाद, पुलिस ने तो फटाफट काम शुरू कर दिया था। सायबर क्राइम की टीम ने जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी और आरोपी पकड़ में आए। फिर भी सवाल यह है कि क्या हम सोशल मीडिया और ऑनलाइन धोखाधड़ी से पूरी तरह सुरक्षित हैं? अब जब खुद पुलिस वाले भी इस ठगी का शिकार हो सकते हैं, तो आम आदमी की क्या बिसात!
अगर आपको भी ऐसी कोई ठगी का सामना हो या किसी संदिग्ध फेसबुक आईडी के बारे में जानकारी हो, तो तुरंत सायबर क्राइम की टीम से संपर्क करें। हेल्पलाइन नंबर है – 9479990636। वरना, अगला शिकार कोई और हो सकता है!
ध्यान रखें, आपके ऑनलाइन दोस्तों में कोई भी ठग हो सकता है!
DGP Vivek Johri refutes statement of collector, says no such group active in MP
Kohefiza police still probing the matter of youth found dead on railway track, suicide or accident still unknown
Bajrang Dal members stage protest against namaz inside DB mall of Bhopal by singing bhajans
जानिए हनी ट्रैप, यूरिया और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने को लेकर क्या बोले जनसंपर्क मंत्री
PFI से चार मुस्लिम IPS के तार जुड़ने का खुलासा जल्द हो सकता है सार्वजनिक!!!
थाना जहांगीराबाद निजी चरग हॉस्पिटल भी नही सुरक्षित काउंटर से हुई रहस्यमाई चोरी।
State takes quick action on ADM’s remarks on voting & democracy, Home Minister announces transfer
रतलाम में चांदी के चिराग़ और सोने के सितारे चोरी: नौकर ने की ख़यानत, पुलिस ने लौटाई अमानत
5 officers postedin MP under EDs radar, asset details sought by the Enforcement Directorate
श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर गैस पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि
MP HC dismisses Bhopal's Jawaharlal Nehru Cancer Hospital's plea, to pay Rs. 6.5 Crores as penalty
Tribal youth beaten with plastic pipes & belts at liquor shop after asking why the owner was over-charging him
Election commission writes letter to Bhopal police for transfer of Hanumanganj TI
Ujjain Mahakaleshwar controversy: Pujari Pradeep Guru’s close relation with CM creates mishaps
Zomato डिलीवरी बॉय के अंधे क़त्ल की गुत्थी को आख़िरकार इंदौर पुलिस ने सुलझा ही दिया !!
Total Visitors :- 384651