【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Apr 2023
Anam Ibrahim
7771851163
विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि आज देशभर से भाजपा कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री का संदेश: भाजपा स्थापना दिवस के मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश भर में पार्टी को मज़बूती देने के लिए सभी बूथ पर दीवार लेखन करने का सुझाव पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को पहले ही दे दिया था। अब देखना यह है कि इस बार भी भाजपा की क़वायद से कांग्रेस की होती है हार या फिर से भाजपा बरक़रार
भोपाल/मप्र: 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी की सरपरस्ती में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की बुनियाद रखी गई । पार्टी का काफ़िला एक राय होकर सफ़र तय करता गया यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी का नाम दुनिया का सबसे बड़े दल में शामिल हो चुका है मुल्क़ के 16 राज्यों में भाजपा की हुकूमत क़ायम हैं। देश सबसे ज़्यादा ग्रामीण हिस्सो में पंच-सरपंच भाजपा के नुमाइंदे है देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के ओहदे तक पर पार्टी के कार्यकर्ता पदस्थ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगेहबानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में भारी बदलाव ऐसा लाया की दुनिया भर में भारत चर्चाओं का विषय बन गया ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताते हुए कहा कि आज 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस को प्रत्येक बूथ पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। साथ ही कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि इस दिन प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा, सामान्य कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारीयों तक को।
आगे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हर बूथ पर सशक्तिकरण अभियान चल रहा है। इस दौरान बूथों को डिजिटल बनाया जा रहा है।
ये ख़बर अभी अधूरी है पूरा पढ़ने का ईरादा होतो क्लिक करें.........
आगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों की नियुक्तियां भी की जा रही हैं। इस दिशा में कुछ काम बाकी है और जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने अपने संगठन तंत्र की जो नेटवर्किंग की है, उसका प्रकटीकरण भी आज 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर होगा।
ध्वजारोहण के साथ मनेगा स्थापना दिवस
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 के दौरान जो विस्तारक निकले हैं, वे 5 अप्रैल को बूथों पर पहुंच चुके हैं और जो रात आराम कर सुबह सफ़लता के मंसूबो को अंज़ाम देंगे। आज सुबह को सभी बूथों पर भारतमाता के चित्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा। बूथ विस्तारक कार्यकर्ता भी अपने विचार रखेंगे। स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर दीवार लेखन होगा, जिसमें शामिल होकर बूथ के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर खासतौर पर सजावट की जा चुकी है। पार्टी आज हर पंचायत, वार्ड में युवा चौपाल बैठायेगी
प्रदेश अध्यक्ष शविष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कनेक्ट की गतिविधियां आयोजित कर रहा है। पार्टी के स्थापना दिवस पर भी युवा मोर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन चौपालों में नव मतदाता भाग लेंगे। ये चौपाल पूरे प्रदेश में एक ही दिन, एक साथ प्रारंभ की जा रही है।
ये तो हो गई ख़बर लेकिन जहां एक तरफ़ पार्टी एक साथ मज़बूती से खड़े होने के प्रयास में जुटी है तो वहीं दूसरी और भाजपा के कद्दावर नेताओ के बीच आपसी मन मोटाओ की कारगुज़ारी उभर कर आ रही है
अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सब को एक साथ लेकर चलने में कितने सफल होते है।
मध्यप्रदेश सियासत बीजेपी दफ़्तर
Internship students of BSSS college promote civil laws for women and child protection
BJP Arera Mandal President Mukul booked under sections of assault with wife, used to call her ‘witch’
Woman raped by husband’s friend given ‘Talaq’ by husband, Indore police sends case diary to Bhopal police
MP: Senior lawyer shoots himself with gun, declared dead
Annupur: After SP’s imbecility, Collector and Excise Commissioner handles situation; traders to open shops again
धारदार खंज़र से सीना चीर डाला, क़ायम हुआ Half Murder !!!
मप्र: अनाज के ट्रक चोरी करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 22 लाख का माल बरामद
39-yr old dead body found floating in the Kerwa river in Kolar area of the capital
अंदर का मौसम खिज़ा की चपेट में हो तो बाहर खुली बहार की खुशबू भी जज्बों पर छाई खामोशी को तोड़ने में नाकाम रहती है।
MP Police Headquarters seeks report of criminal cases against 129 police officers, SPs issued letters
5 officers postedin MP under EDs radar, asset details sought by the Enforcement Directorate
पिता का बदला लेने बेटे ने बाप के दुश्मनों की कारो को रात के अंधेरे में बारी बारी लगाई आग !!
एडीजी राजीव टण्डन के बाथरूम में सिपाही ने फाँसी लगाई या किसी ने फांसी पर टांग दिया?
पति ने सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, पत्नी ने फिर से शुरू किया रेप केस।
Amid protest, 'Besharam Rang' reaches 50+million views & trends on 4th position. Btw hey protesters! Its called monikinis what Deepika is wearing