【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 Apr 2023
Anam Ibrahim
7771851163
विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि आज देशभर से भाजपा कार्यकर्ता सुनेंगे प्रधानमंत्री का संदेश: भाजपा स्थापना दिवस के मौक़े पर प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश भर में पार्टी को मज़बूती देने के लिए सभी बूथ पर दीवार लेखन करने का सुझाव पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को पहले ही दे दिया था। अब देखना यह है कि इस बार भी भाजपा की क़वायद से कांग्रेस की होती है हार या फिर से भाजपा बरक़रार
भोपाल/मप्र: 1980 में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटलबिहारी वाजपेयी जी की सरपरस्ती में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की बुनियाद रखी गई । पार्टी का काफ़िला एक राय होकर सफ़र तय करता गया यही वजह है कि आज भारतीय जनता पार्टी का नाम दुनिया का सबसे बड़े दल में शामिल हो चुका है मुल्क़ के 16 राज्यों में भाजपा की हुकूमत क़ायम हैं। देश सबसे ज़्यादा ग्रामीण हिस्सो में पंच-सरपंच भाजपा के नुमाइंदे है देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के ओहदे तक पर पार्टी के कार्यकर्ता पदस्थ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निगेहबानी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने देश में भारी बदलाव ऐसा लाया की दुनिया भर में भारत चर्चाओं का विषय बन गया ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया को बताते हुए कहा कि आज 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस को प्रत्येक बूथ पर भव्यता के साथ मनाया जाएगा। साथ ही कहा कि बड़े सौभाग्य की बात है कि इस दिन प्रत्येक बूथ पर कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन मिलेगा, सामान्य कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी पदाधिकारीयों तक को।
आगे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश में हर बूथ पर सशक्तिकरण अभियान चल रहा है। इस दौरान बूथों को डिजिटल बनाया जा रहा है।
ये ख़बर अभी अधूरी है पूरा पढ़ने का ईरादा होतो क्लिक करें.........
आगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पन्ना प्रमुख और पन्ना समितियों की नियुक्तियां भी की जा रही हैं। इस दिशा में कुछ काम बाकी है और जल्द ही उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से पार्टी ने अपने संगठन तंत्र की जो नेटवर्किंग की है, उसका प्रकटीकरण भी आज 6 अप्रैल को पार्टी के स्थापना दिवस पर होगा।
ध्वजारोहण के साथ मनेगा स्थापना दिवस
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने आगे बात बढ़ाते हुए कहा कि बूथ विस्तारक अभियान-2 के दौरान जो विस्तारक निकले हैं, वे 5 अप्रैल को बूथों पर पहुंच चुके हैं और जो रात आराम कर सुबह सफ़लता के मंसूबो को अंज़ाम देंगे। आज सुबह को सभी बूथों पर भारतमाता के चित्र के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय , डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा एवं पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का संबोधन होगा। बूथ विस्तारक कार्यकर्ता भी अपने विचार रखेंगे। स्थापना दिवस पर सभी बूथों पर दीवार लेखन होगा, जिसमें शामिल होकर बूथ के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष से लेकर मंडल अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री तक दीवार लेखन करेंगे। पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश एवं जिला कार्यालयों पर खासतौर पर सजावट की जा चुकी है। पार्टी आज हर पंचायत, वार्ड में युवा चौपाल बैठायेगी
प्रदेश अध्यक्ष शविष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा लगातार युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए यूथ कनेक्ट की गतिविधियां आयोजित कर रहा है। पार्टी के स्थापना दिवस पर भी युवा मोर्चा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पंचायत और शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक वार्ड में युवा चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। इन चौपालों में नव मतदाता भाग लेंगे। ये चौपाल पूरे प्रदेश में एक ही दिन, एक साथ प्रारंभ की जा रही है।
ये तो हो गई ख़बर लेकिन जहां एक तरफ़ पार्टी एक साथ मज़बूती से खड़े होने के प्रयास में जुटी है तो वहीं दूसरी और भाजपा के कद्दावर नेताओ के बीच आपसी मन मोटाओ की कारगुज़ारी उभर कर आ रही है
अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष सब को एक साथ लेकर चलने में कितने सफल होते है।
मध्यप्रदेश सियासत बीजेपी दफ़्तर
रूस की हुकुमत ने मुक़ामी मीडिया के डिजिटल सोर्स FB, Twitter के इस्तेमाल पर क्यों कसी नकेल?
Pickpocketers make dent in VVIP security, councilor's mobile stole from mayor's campaign in Bhopal
थाना अरेरा हिल्स में गुजरी बालात्कार की वारदात!
8 animals sourced from Namibia, currently under quarantined in South Africa expected to arrive in India this month
थूक और चोरी का ड्रामा: पुलिस ने दस-दस हज़ार के "हवाई शेरों" को दबोचा!
Car rams into people during Durga idol immersion procession in Bhopal's Bajaria area, sparks controversy after Chhattisgarh incident
सफ़ल रहा इंदौर पुलिस कमिश्नर प्रणाली में आज जनसुनवाई का दिन!
शिवराज को कार्ड और फूल देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, फिर एसडीएम को सौंपा
कलेक्टर का आदेश, भोपाल के स्कूल खुलेंगे साढ़े 8 बजे
Hackers Attacked ICMR Website, Efforts Foiled: Official
After Karnataka Loss, BJP To Change Strategy For Rajasthan, Madhya Pradesh
ज्वैलरी शोरुम का ताला चटका चोर वारदात को अंज़ाम दे हुए छू!!!
5335 children & social workers make map of india through human chain in Indore
CM Shivraj summons Bhopal police commissioner to his residence over TT nagar woman blade case
आधी रात को बरपा हंगामा ह्त्या के बाद हुआ सन्नाटे में तब्दील!!
Total Visitors :- 384651