【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
26 Mar 2022
Anam Ibrahim
7771851163
भोपाल: किसी शायर ने क्या खूब कहा है "हवस ने तोड़ दी बरसों की साधना मेरी, गुनाह क्या है ये जाना मगर गुनाह के बाद"
मौला हर घर मे लाडली पैदा करे लेकिन किसी गरीब के घर मे ना करे और करे तो बाप का साया उंसकी आबरू की हिफाजत के लिए ताउम्र हमेशा बरक़रार रखे। जी हां दोस्तो ये खबर नही मुर्दा समाज की कब्र है जिस पर आज मेरा जिंदा दिल फड़फड़ाते हुए फ़ातिहा पढ़ने आया है क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है जो समाज को कसूरवारों की क़तार में खड़ा कर सवाल पूछता है अगर तुम्हारी बेटी के साथ ऐसा होता तो कैसा होता? ये दर्ददिली ताज़ा ज़िंदा दास्तां नारी रक्षा के सभी दिखावे के देवताओं की पोल खोलती है। मामला कुछ यूं हुआ कि थाना गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली नोवी कक्षा की नाबालिग छात्रा से बलात्कार वो ही शख्स लंबे वक़्त से कर रहा था जिसके बाज़ुओं पर नाबालिग़ की आबरू की हिफाज़त की जुम्मेदारी थी दरअसल नाबालिग़ के पिता का बचपन मे ही देहांत हो गया था पिता का साया सर से उठते ही नाबालिग की मासूमियत को लीलने की चाह रखने वाले वासना के भूखे भेड़ियों की नज़र एक नन्ही यतीम पर लार टपकाने लगी छात्रा की माँ जीवनयापन के लिए थाना हबीबगंज इलाक़े के एक निजी नर्मदा हॉस्पिटल में झाड़ू पोचे का काम करने जाया करती थी पति के गुजर जाने के बाद बेसहारा माँ ने सुरेश मालवीय नामक व्यक्ति का हाथ थाम लिया और उसके साथ रहने लगी एक दिन जब माँ काम पर चले गई तो सौतेला बाप शुरेश मासूम छात्रा के साथ जोरजबरदस्ती कर रिस्तो को तारतार शर्मसार करने की बेहूदा हरकतों को अंज़ाम देने की नाकाम कोशिश करने लगा खेर तभी मौक़े पर छात्रा की मौसी ने आकर नाबालिग की लूट आबरू को तो बचा लिया मौसी द्वारा उस वक़्त तो सुरेश को फकतार लगा चेतावनी भरी समझाईश दे दी गई लेकिन कहते है हवस का अंधा सबसे गंदा आखिरकार एक दिन तन्हाई पाकर सुरेश ने अपने नापाक इरादों को अंज़ाम दे ही दिया सुरेश ने नाबालिग के साथ जोरजबरदस्ती कर उंसकी आबरू लूट ली ये सिलसिला बार बार चलता रहा मासूम छात्रा अपने सौतेले बाप की हवस का शिकार बनते गई एक दिन हिम्मत जुटा कर जब छात्रा ने अपनी माँ को आप बीती सुनाई तो माँ उसे अपने साथ काम पर हॉस्पिटल ले जाने लगी सौतेले बाप से बचने के लिए नाबालिग अनाथ अपनी माँ के साथ काम पर तो चले गई लेकिन उसे क्या पता था कि हर शाक पर वासना का भूखा बेठा है अंज़ाम ए अज़मत क्या होगा, रात में हॉस्पिटल की बालकनी में माँ ने अपनी लूट चुकी लाडली को जमीन पर सुला दिया और अपने काम पर चले गइ इधर नाबालिग मासूम भी अपने आप को सुरक्षित समझ बेफ़िक्र सो गई तभी हॉस्पिटल स्टॉप में कार्यरत जितेंद्र नामक व्यक्ति की नज़र सोती हुई नाबालिग के जिश्म पर पड़ी तो जितेंद्र के मुहं से वासना की लार टपकने लगी तन्हाई को ग़नीमत समझ जितेंद्र ने नाबालिग के साथ जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया मासूम दया की जितेंद्र से भिक मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगी लेकिन कमज़र्ब भेड़िए की तरह संगिल्दिल बन जितेंद्र ने भी उस मासूम को अपनी हवस का निवाला बना लिया , वक़्त की मारी नाबालिग ने खुद पर गुज़री वहशियाना वारदात की कारगुज़ारी अपनी टीचर को सुनाई तो टीचर ने नाबालिग को चाईल्ड लाइन के हवाले कर दिया चाईल्ड लाइन ने छात्रा को साथ मे लेकर थाना गोविंदपुरा में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने अपराध क्र 146 पर दफ़ा 376/एच376/ 5/6 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया मासूम के साथ सौतेले पिता ने ज्यादती थाना गोविंदपुरा इलाके में कि थी तो वहीं जितेंद्र ने वारदात को अंजाम थाना हबीबगंज इलाके में दिया था इसलिए हबीबगंज के प्रकरण को शून्य पर कायम थाना हबीबगंज को सौपा गया जहां जितेंद्र महरा उम्र 28 साल पर अपराध क्र 162 पे धारा 376,506 व 5/6पोक्सो कायम कर लिया गया। बहरहाल इस घिनोने अपराध से हम सब को सबक हासिल करना चाहिए कि हमारे इर्दगिर्द अगर कोई गरीब बिना बाप की अनाथ बच्ची रहती है तो उसकी आबरू की हिफाज़त अपनी सगी औलाद की तरह करने की कोशिश करें ऐसा करने खाली दिल को सकूं ही नही मिलेगा बल्कि वो जो ऊपर बैठा है ना वो आप की औलादों की भी हिफाजत करेगा।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात बाल अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
Bhopal: BJP releases names of 13 candidates for municipal corporation elections
थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!
As part of Anti- naxal operations in MP, 3 naxalites killed in police encounter
Bhopal Police Commissioner office turns Patriotic with mesmerising Rangoli
आर्थिक तंगी के चलते कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर पत्नी, मैनेजर के साथ बिल्डिंग से कूदकर दी जान
CM Shivraj to declare Amarkantak of MP as reserve forest
आपसी रंजिश में हुई हाथापाई का बदला लेने की गरज से कर दी हत्या !!
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी हुई लापता!!!
नाकाम क्राइम ब्रांच: बुजुर्ग बिचौलि महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, असली आरोपी तक पहुंचने में असफ़ल
आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस पर फेंका ग्रेनेड, 6 जवान घायल
दोषी कितना भी बड़ा हो बख्शा नहीं जाएगा: बाला बच्चन
While petition being heard in HC, department promotes 480 doctors
‘जय श्रीराम’ नारा राजनैतिक है, अब हमे जय सियाराम बोलना चाहिए: दिग्विजय!!
Uma Bharti’s aggressive take on liquor shops, throws cow dung on shop
Bhagwat to stay in Bhopal till 6 August, camps for NRIs organised at Bawadia Kalan
Total Visitors :- 384651