【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
26 Mar 2022
Anam Ibrahim
7771851163
भोपाल: किसी शायर ने क्या खूब कहा है "हवस ने तोड़ दी बरसों की साधना मेरी, गुनाह क्या है ये जाना मगर गुनाह के बाद"
मौला हर घर मे लाडली पैदा करे लेकिन किसी गरीब के घर मे ना करे और करे तो बाप का साया उंसकी आबरू की हिफाजत के लिए ताउम्र हमेशा बरक़रार रखे। जी हां दोस्तो ये खबर नही मुर्दा समाज की कब्र है जिस पर आज मेरा जिंदा दिल फड़फड़ाते हुए फ़ातिहा पढ़ने आया है क्योंकि मामला ही कुछ ऐसा है जो समाज को कसूरवारों की क़तार में खड़ा कर सवाल पूछता है अगर तुम्हारी बेटी के साथ ऐसा होता तो कैसा होता? ये दर्ददिली ताज़ा ज़िंदा दास्तां नारी रक्षा के सभी दिखावे के देवताओं की पोल खोलती है। मामला कुछ यूं हुआ कि थाना गोविंदपुरा इलाके में रहने वाली नोवी कक्षा की नाबालिग छात्रा से बलात्कार वो ही शख्स लंबे वक़्त से कर रहा था जिसके बाज़ुओं पर नाबालिग़ की आबरू की हिफाज़त की जुम्मेदारी थी दरअसल नाबालिग़ के पिता का बचपन मे ही देहांत हो गया था पिता का साया सर से उठते ही नाबालिग की मासूमियत को लीलने की चाह रखने वाले वासना के भूखे भेड़ियों की नज़र एक नन्ही यतीम पर लार टपकाने लगी छात्रा की माँ जीवनयापन के लिए थाना हबीबगंज इलाक़े के एक निजी नर्मदा हॉस्पिटल में झाड़ू पोचे का काम करने जाया करती थी पति के गुजर जाने के बाद बेसहारा माँ ने सुरेश मालवीय नामक व्यक्ति का हाथ थाम लिया और उसके साथ रहने लगी एक दिन जब माँ काम पर चले गई तो सौतेला बाप शुरेश मासूम छात्रा के साथ जोरजबरदस्ती कर रिस्तो को तारतार शर्मसार करने की बेहूदा हरकतों को अंज़ाम देने की नाकाम कोशिश करने लगा खेर तभी मौक़े पर छात्रा की मौसी ने आकर नाबालिग की लूट आबरू को तो बचा लिया मौसी द्वारा उस वक़्त तो सुरेश को फकतार लगा चेतावनी भरी समझाईश दे दी गई लेकिन कहते है हवस का अंधा सबसे गंदा आखिरकार एक दिन तन्हाई पाकर सुरेश ने अपने नापाक इरादों को अंज़ाम दे ही दिया सुरेश ने नाबालिग के साथ जोरजबरदस्ती कर उंसकी आबरू लूट ली ये सिलसिला बार बार चलता रहा मासूम छात्रा अपने सौतेले बाप की हवस का शिकार बनते गई एक दिन हिम्मत जुटा कर जब छात्रा ने अपनी माँ को आप बीती सुनाई तो माँ उसे अपने साथ काम पर हॉस्पिटल ले जाने लगी सौतेले बाप से बचने के लिए नाबालिग अनाथ अपनी माँ के साथ काम पर तो चले गई लेकिन उसे क्या पता था कि हर शाक पर वासना का भूखा बेठा है अंज़ाम ए अज़मत क्या होगा, रात में हॉस्पिटल की बालकनी में माँ ने अपनी लूट चुकी लाडली को जमीन पर सुला दिया और अपने काम पर चले गइ इधर नाबालिग मासूम भी अपने आप को सुरक्षित समझ बेफ़िक्र सो गई तभी हॉस्पिटल स्टॉप में कार्यरत जितेंद्र नामक व्यक्ति की नज़र सोती हुई नाबालिग के जिश्म पर पड़ी तो जितेंद्र के मुहं से वासना की लार टपकने लगी तन्हाई को ग़नीमत समझ जितेंद्र ने नाबालिग के साथ जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दिया मासूम दया की जितेंद्र से भिक मांगते हुए गिड़गिड़ाने लगी लेकिन कमज़र्ब भेड़िए की तरह संगिल्दिल बन जितेंद्र ने भी उस मासूम को अपनी हवस का निवाला बना लिया , वक़्त की मारी नाबालिग ने खुद पर गुज़री वहशियाना वारदात की कारगुज़ारी अपनी टीचर को सुनाई तो टीचर ने नाबालिग को चाईल्ड लाइन के हवाले कर दिया चाईल्ड लाइन ने छात्रा को साथ मे लेकर थाना गोविंदपुरा में शिकायत दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने अपराध क्र 146 पर दफ़ा 376/एच376/ 5/6 पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया मासूम के साथ सौतेले पिता ने ज्यादती थाना गोविंदपुरा इलाके में कि थी तो वहीं जितेंद्र ने वारदात को अंजाम थाना हबीबगंज इलाके में दिया था इसलिए हबीबगंज के प्रकरण को शून्य पर कायम थाना हबीबगंज को सौपा गया जहां जितेंद्र महरा उम्र 28 साल पर अपराध क्र 162 पे धारा 376,506 व 5/6पोक्सो कायम कर लिया गया। बहरहाल इस घिनोने अपराध से हम सब को सबक हासिल करना चाहिए कि हमारे इर्दगिर्द अगर कोई गरीब बिना बाप की अनाथ बच्ची रहती है तो उसकी आबरू की हिफाज़त अपनी सगी औलाद की तरह करने की कोशिश करें ऐसा करने खाली दिल को सकूं ही नही मिलेगा बल्कि वो जो ऊपर बैठा है ना वो आप की औलादों की भी हिफाजत करेगा।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात बाल अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
बॉलीवुड हुआ लावारिस, नंगे उतरेंगे भांड और शूट किये जाएंगे अभद्र गालियों के साथ सीन्स
मुख्यमंत्री के हाथों हुआ पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का शुभारंभ
Marksheet Not "Valuable Security" For Forgery Prosecution U/S 467 IPC: Madhya Pradesh High Court
आला अफ़सर के गिरफ़्तारी वॉरेंट के बाद भी पुलिस ने नही करा अदालत के आदेश का पालन!
देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?
Ayushman Bharat Scam: Irregularities found in 18 hospitals, 47 hospitals raided
VIDEO VIRAL: Upset by her love marriage brother drags and beats sister on road in betul
जानिए हनी ट्रैप, यूरिया और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने को लेकर क्या बोले जनसंपर्क मंत्री
New BJP Office to be built in Bhopal worth Rs 100 Crores, Congress alleges corruption in hospital construction
College principal, author booked after ABVP objects to book on judiciary
Bhopal MP Pragya Singh Thakur's shocker statement, calls Hindus to keep sharp knives at home..
देवा ओ देवा तेरी आमद मरहबा! महादेव के लाल तेरी आमद मरहबा!!
हेराफेरी के नटवरलाल ऑनलाइन हैकर चोरों की गैंग को भोपाल पुलिस ने दबोचा!!
Lokayukt DG Rajiv Tandon to retire soon, officers next in line to be appointed meet Lokayukt
2 Indian-Americans At Centre Of Joe Biden's Son Hunter's Laptop Story