【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Sep 2018
जमात-ए-तबलीग़ के नाम को बदनाम करने वाले मेले को बंद करवाने के लिए मुस्लिम मददगाह ने की शिकायत!!!
अनम इब्राहिम
ताजुल मसाजिद के अतराफ़ में सालाना इज़्तिमे के नाम पर भरने वाले मेले को बंद करवाने की मुहीम में मुस्लिम मददगाह का साथ दे!!!
राजधानी भोपाल में माशाअल्लाह पिछले 5 दशक से जामत-ए-तबलीग का सालाना इज़तीमा ताजुल मसाजिद में लग रहा था और हर वर्ष मज़हबी श्रदालुओं की संख्या में भारी बढोतरी भी हो रही थी इज़्तिमे में शामिल होने वालों की बढ़ती तादात की वजह से राजधानी के मुख्य चिकित्सालय हमीदिया और ताजुल मसाजिद के तीनों तरफ़ के तंग रास्तो पर दर्जनों निजी चिकित्सालायों में आने जाने वाले प्रदेश भर के मरीज़ो को सड़कों पर जाम से जूझना पड़ रहा था और आम राहगीरों के वाहन तीन दिन के इज़्तिमे के चलते सड़को पर थम जाया करते थे। इन तमाम उभरती मुसीबतों को देख इज़्तिमे के और प्रशासनिक जुम्मेदारो ने मिल कर जामत-ए-तबलीग का सालाना भरने वाला इज़तीमा शहर के बाहर ईंटखेड़ी में स्थित कर दिया था। जिसके बाद चंद लोभियों ने इज़्तिमे के नाम पर ताजुल मसाजिद के पास अस्थाई मेला लगाना शुरू कर दिया और इज़्तिमे के नाम को बदनाम करते चले गए! जमात-ए-तब्लीग़ का वैसे तो सालाना इज़तीमा महज़ 3 दिन का होता है परन्तु उस इज़्तिमे के नाम पर ताजुल मसाजिद की हदो में बेहयाई का अस्थाई मेला चार माह तक भरता है जिस अस्थाई मेले का जामत-ए-तबलीग़ के इज़्तिमे से कोई लेना देना नही है। चंद लालची लोग लाभ कमाने के लिए इस अस्थाई मेले को संचालित कर जमात-ए-तबलीग़ के नाम को बदनाम ही नही कर रहे बल्कि यातायात भी प्रभावित करते है और साथ ही इबादतगाह के इर्दगिर्द दीवारों पर पेशाब कर गन्दगी फैलाते पीछे खुले में शौच कर तालाब तक को गन्दगी से तर कर देते हैं। बहरहाल इस बार इस बेहयाई के बाज़ार को बंद करवाने के लिए मुस्लिम मददगाह ने शासकीय दफ़्तरों पर शिकायती अर्ज़िया पेश की है भोपाल कमिश्नर, कलेक्टर, भोपाल आईजी, डीआईजी, एसपी नार्थ, निगम कमिश्नर, महापौर को जो लिखत आवेदन दिया है वो मुस्लिम मददगाह अवाम के बीच समाचार के साथ साझा कर रहा है !!!!!
तमाम मुस्लिमो से इल्तेज़ा है कि इस मेसेज को हर ईमान वाले तक पहुँचाए!!!
1. जमात-ए-तबलीग़ इज़्तिमे के नाम पर भरने वाले बेहया मैले के दौरान चौराहे तिराहे की सड़कों पर यातायात व्यवस्था ठप होती रहती है।
2. महीनों इज़्तिमे के नाम पर भरने वाले फ़र्ज़ी मेले के चलते पवित्र मस्जिद के इर्दगिर्द गन्दगी के ढेर लग जाते है!!!
3. अस्थाई फ़र्ज़ी मेले के दुकानदार कर्मचारी और हज़ारो ग्राहकों के लिए शौचालय की सुविधा नही रहती है। ये सब खुले में शौच कर मस्जिद के इर्दगिर्द दीवारों को और तलाब को गन्दगी के घेरे ला खड़ा करते हैं!!
4. हमीदिया और नीजी चिकित्सालय में आने वाली एम्बुलेम्स और गम्भीर मरीजो की राह का महीनों तक रोड़ा बना रहता है फ़र्ज़ी मेला!!
5. इज़्तिमे के नाम पर भरने वाले मेले में पार्किंग सुविधा नहीँ रहती है बल्कि ताज मार्किट के क्लीनिकों की निजि पार्किंग को मेला माफ़िया पार्किंग बना वाहनों से अवैध पैसा उगाई करते है।
6. इज़्तिमे के नाम पर भरने वाले मेले में हर साल कई महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की वारदात गुज़रती है और साथ मे शराबियों और बदमाशो के विवाद के मामले भी दर्ज़नो थाने पहुँचते है!!!
7. यह फर्जी मेला दफ्तर जाने के दौरान शहर-ए-काज़ी साहब व उलेमाओं की राह का रोड़ा भी बनता हैं!
जमात-ए-तबलीग़ के नाम को बदनाम करने वाले इस बेहयाई के बाज़ार से और भी हज़ारो समाजिक समस्याएं उतपन्न होती है।
Newly selected 6000 constables of MP Police receive appointment letters from Shivraj Singh Chouhan at Nehru Nagar Police Line of the capital
Mahua liquor to be sold in MP Tourism bars in the name of heritage liquor
Newly-appointed teachers to get 70% salary in the first year and 100% in the second year:. MP CM announces
Madhya Pradesh Chief Minister Calls for Unity Ahead of Assembly Elections, Urges Ministers to Work Harmoniously
वतन-ए-हिन्द को नवरात्र, बैसाखी, गुड़ी पड़वा, नववर्ष, रमज़ान की दिली मुबारक़ा!
3 girls drown in pit while taking bath in Bhopal’s Berasia area, all 3 dead
Bar associations restraining lawyers from defending accused is contempt of court: Supreme Court
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
Asad son of Atiq Ahmed and shooter Ghulam - both wanted in the Umesh Pal murder case of Prayagraj killed in an encounter with the UP Police Special Task Force (UPSTF)
CM pays tribute, The blast caused by an Improvised Explosive Device (IED), killed 10 District Reserve Guard personnel and a civilian driver
MP09 series exhausted for Indore vehicles, transport department officials working on alternatives
आधा घण्टे में दो राहगीर बने लूट के शिकार!
Call conversations bring in new element in Rani Sharma suicide case, was being harassed by IAS John Kingsley
Geeta thanks Madhya Pradesh in her own special way, after return from Pakistan was helped by MP police in searching family
दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाक़े से हाथ ठेला चोरी कर चोरों ने दिखाया पुलिस को ठेंगा!!