【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
28 Nov 2019
इटारसी। शहर की कमान सम्भालते ही होशंगाबाद के एसपी अरविंद सक्सेना ने कलेक्टर के साथ मिलकर जहा एक तरफ देर रात तक रेत माफियाओ को खौफ के साए में ला खड़ा किया वही दूसरी ओर राजधानी की तरह होशंगाबाद में भी कप्तान अरविंद सक्सेना की खूबी पूरे ज़िले में खुशबू की तरह महकती नज़र आ रही हैं। गुरूवार को एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण करने आए एसपी ने एसडीओपी से टेबल वर्क को त्याग फील्ड पर ज़्यादा वक्त बिताने को कहा। बारीकी से हर एक पहलू का मुआइना करते हुए कप्तान ने सभी पुराने गंभीर अपराधों पर अपनी कड़ी नजर जमाते हुए 550 में से केवल 5 गम्भीर मामलों में जाँच पाई जिसकी वजह से उन्होंने लापरवाही को नज़रअंदाज़ ना करते हुए प्रकरणों की जांच में पाया कि अधिकांश गंभीर अपराधों में सिर्फ फरियादियों के अनुसार रिपोर्ट लिखी गई है, कहीं भी मौका निरीक्षण या गवाहों से बात नहीं की गई। अन्य कॉलम खाली देख एसपी ने फील्ड पर जाने के आदेश दिए और प्रकरणों की गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए और लापरवाही देख यह भी आदेश किए की कोई भी गम्भीर अपराधो की जांच सहायको से नही करवाई जाए जिससे यह पूर्ण यरह से फिर साबित होता हैं कि कप्तान अरविंद सक्सेना की जिंदादिली और वर्दी में फुर्ती अब पूरे होशंगाबाद पुलिस महकमे को पुलिस प्रशासन को अव्वल दर्जे पर ला खड़ा कर देगी।
एसपी ने ब्रिज पर खड़ी एफआरबी में बैठे एसआई से कहा कि 11 लाख की गाड़ी सुरक्षा के लिए दी है, इसे ऑपरेट करना जानते तो जिसपर एसआई के द्वारा 11 महीने बाद रिटायर्ड होने का बहाना बनाकर अपनी ज़िम्मेदारी से बचने और लापरवाही को छुपाने के प्रयास गया जिसके चलते एसपी ने इस लापरवाही पर सिपाही की निंदा एवं एसआई पर 500 रुपए का जुर्माना ठोका है।
एसपी ने निरीक्षण में पाया कि डिवीजन के पुलिस अधिकारियों और आरक्षकों को ईनाम देने के लिए कई बार नाम चयनित किए जाते हैं और उनकी सिफारिशें भी लगाई जाती हैं लेकिन लापरवाही और गड़बड़ी करने वाले सिपाहियों के खिलाफ एक भी बार दंड की अनुशंसा नहीं हुई। एसपी ने एसडीओपी को आदेश दिए कि थानों के पूर्ण तरह से निरक्षण तो हो पर उसके साथ साथ सिपाहियों की अनुपस्तिथि के बारे में भी संतोषजनक परिणाम देना अनिवार्य हैं। क्या सारे पुलिसकर्मी ईमानदारी से काम कर रहे हैं?
डिवीजन की गुंडा एवं निगरानी लिस्ट में अपराधी तत्वों के नाम न जोड़ने पर एसपी ने कहा कि आप लगातार अपराधियों पर कार्रवाई करें। इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। थाने का कोई भी पुलिसकर्मी अवैध वसूली या ट्रकों के पीछे तो नहीं भाग रहा है, इसकी निगरानी आप स्वयं करें।
इटारसी अनुविभाग का काम औसत दर्जे का मिला है। अफसरों ने फील्ड पर जाकर काम नहीं किया। कई गंभीर प्रकरण पेडिंग हैं। सहायकों से प्रकरणों की जांच कर खानापूर्ति की गई है। हमने एसडीओपी को फील्ड पर जाने के सख्त निर्देश दिए हैं। किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ अनुचित शिकायत मिली तो उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे
अरविन्द सक्सेना, पुलिस अधीक्षक।
मध्यप्रदेश अफ़सर-ए-ख़ास अन्य शहर की शख़्सियत
Misrod SI caught red-handed by Lokayukt taking bribe for bail from the accused
साउथ का सुपर फिल्मी सितारा अल्लु अर्जुन पर भी झूमा कोरोना का कीड़ा!
देर रात गुज़री लूट की वारदात पुलिसके अब तक खाली हाथ!!!!
Bhopal: Brawl over Digvijay’s letter, convicted in a murder case Chaurasia a BMC employee
पुलिस कमिश्नर भोपाल ने लिया मैदानी ख़ेमे का मुक़म्मल जाएज़ा!
एक दो.. बड़ते-बड़ते बर्थडे पर दोस्तों की फ़ौज तैयार हुई जितेंद्र पाठक के जन्मदिन पर!!!
MP police registers case against Medha patkar & 11 others in Barwani district
क्यों कांग्रेसी बंद की गंद फ़ैलाने में सोला-आने हुए असफ़ल?
PS अयोध्या नगर: पड़ोसी के घर से लौट रही महिला का बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटा
अरुणा की क़वायद कैसे औरत ख़ुद की हिफ़ाज़त करे!!!
Bhopal’s constable dies in road accident, was going to give summon
पत्नी की शिकायत पर पति से बरामद हुआ देशी कट्टा जिंदा कारतूस!!
कांग्रेस ने किया 4 लाख मैट्रिक टन यूरिया का भंडारण कर बनाया रिकॉर्ड
थोकबंद चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस के दबोचा!
लोक सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट भोपाल में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां!
Total Visitors :- 384651