【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
14 Jan 2023
Anam Ibrahim
7771851163
इन्दौर/मप्र: मन्दिर मस्ज़िद मज़ारों से दानपेटी का चोरी होना तो आम बात बन गई है लेकिन चोरी हुई दानपेटी उसमें मौज़ूदा रक़म मय चोरों के साथ पकड़ना आम नही ख़ास बात है। ऐसा ही एक कारनामा इन्दौर पुलिस ने कर के दिखाया है। दरअसल दिनांक 11.01.2023 को मन्दिर के पुजारी फरियादी बन थाने पर उपस्थित हो बतातें है कि अम्बिका माता मंदिर तेजाजी चौक राऊ पर दिनांक 10.01.2023 की रात मे मंदिर के चेनल गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था साथ ही मंदिर के अन्दर रखी दानपेटी का भी ताला टुटा हुआ था, जिसको चेक करने पर उसमे रखे करीब 15 से 16 हजार रुपये गायब मिले हैं, जिस रक़म को कोई अज्ञात चोर दानपेटी से चुराकर ले गया हैं। बहरहाल सूचना मिलते पहले तो थाना राऊ पुलिस धारा 457.380 के तहत अज्ञात चोर पर मुक़दमा दर्ज़ करती है फिर विवेचना का सिलसिला शुरू कर देती।
जनसम्पर्क life की लिंक क्लिक करें और जाने चोरी हुई दानपेटी व चोरों को पुलिस ने कैसे पकड़ा??
इन्दौर : मामला धार्मिक स्थल से चोरी का होने से प्रकरण को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना राऊ द्वारा आला अफसरों को अवगत कराया, पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियो की तलाश शुरू करदी । चुनाँचे मुखबिर की भूमिका इस तलाश में मील का पत्थर साबित हुई मुखबीर तंत्र सक्रिय हो गया तो इधर पुलिस को टीम ने इलाक़े के नकबजन ,चोरो व संदेहियो से सकती से पूछताछ करने लगी। मौक़ा-ए-वारदात के इर्दगिर्द के व अन्य करीब 75-80 सीसीटीवी कैमरो के फुटैज चैक किये गये,जिसमे तीन लडके जिनकी उम्र करीबन 18 से 25 साल के दरमियाँ आंकी गई जो मन्दिर की ओर जाते हुए दिखे ।
पुलिस द्वारा तीनों संदिग्धों की तलाश शुरू की गई, इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि उक्त मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लडके संजय नगर पानी की टंकी के पास दिखे हैं। मुखबीर की सूचना पर से पुलिस थाना राऊ की टीम संजय नगर पानी की टंकी के पास जा पहुची पुलिस को देखकर आरोपी भगने लगे जिन्हे मशक्क़त के बाद पुलिस ने पकड लिया। जब पुलिस ने तीनो से नाम पता पूछा तो अपना नाम एक ने पियुष गुप्ता निवासी किशनंगज जिला इन्दौर 2. अर्पित गौतम निवासी महू जिला इन्दौर 3.हर्ष उर्फ केकु निवासी राऊ जिला इन्दौर बताया। पुलिस द्वारा पूछताछ पर उन्होंने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर उनके कब्जे से मन्दिर की दानपेटी से चुराये गये 12840 रुपये जप्त किये गये ।
पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है साथ ही उनसे अन्य घटनाओं आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि पुलिस थाना राऊ पुलिस द्वारा पूर्व में इलाक़े अंदर लोगो को आग्रह किया था की आप अपने प्रतिष्ठान एवं घऱ के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाये। जिसके परिणाम स्वरूप ही उक्त सीसीटीवी कैमरो की मदद से आरोपियो की गिरफ्तारी संभव हो सकी है
लिहाज़ा इस खुलाशे मे ख़ास क़िरदार निभाने वाले थाना प्रभारी राऊ निरीक्षक नरेन्द्र सिंह रघुवंशी ,उनि कुवर सिंह बामनिया ,सउनि राजेन्द्र सिंह नायक ,सउनि महेन्द्र सिंह राजपूत , प्रआर.43 मुलायम, आर.503 राजु रावत,आर.3764 रामवीर आर.2229 मनोहर गेहलोद की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Carter dead at 34, millennium’s bubblegum bad boy – and brother of Backstreet Boy's lead
The Rs 65 crore blunder of Bhopal Municipal Corporation, know how contractors tricked the system
Former Bishop PC Singh's house and office in Jabalpur raided by Enforcement Directorate (ED)
महीनेभर बाद फ़रार ईनामी क़ातिलों तक पहुचे जबलपुर पुलिस के हाथ!!
PS अयोध्या नगर: पड़ोसी के घर से लौट रही महिला का बदमाशों ने मंगलसूत्र झपटा
*चुनावी दौर के आग़ाज़ में मैदानी पुलिस के लिए बुरी ख़बर!!!*
नाकाम क्राइम ब्रांच: बुजुर्ग बिचौलि महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, असली आरोपी तक पहुंचने में असफ़ल
Capital's Jahangirabad police neglects Hon'ble Courts & DGPs orders, photos of accused with handcuffs goes viral
ईद की नमाज़ अदा नही की जिसने उस बेगैरत की तरफ़ से आप को ईद मुबारक़!
PM pays tribute to Bharat Ratna Nanaji Deshmukh on his Jayanti
From lady singham popular in Mumbai to bribery queen, the saga of SP Bahuguna & TI Archana Nagar
क्या सूली पर चढ़ने वाले अहमदाबाद में आतंक की गाज गिराने दहशतगर्दो को मिलेगी न्यायिक राहत?
Gwalior court imposes fine along with 4 years imprisonment in constable cheating recruitment case
Sr. Advocate Saurabh Kirpal - the lawyer we all want to see as a Judge, while govt sits on his recommendation
सर्वशक्तिमान हनुमानजी की सालगिरह की आप सभी देशवासियों को मुबारक़बाद!