【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
09 Jul 2017

अनम इब्राहिम
जनसम्पर्क Life
सूबे के बेशक़ीमती हाई-टेक होटल के मालिक के घर मे क्यों नही लगे सीसीटीवी?
मध्यप्रदेश की आलिशान होटल जहांनुमा के करोड़पति मालिक़ के घर क़ीमती ज़ेवरात चोरी का मामला थाने क्यों नही पहुँचा? ऐसे ही कुछ अनसुलझे सवाल मेरे दिल ओ दिमाग़ में घूम रहे है की अनाब-शनाब जायदात के मालिक़ अरबो की जहांनुमा होटल उस पर जंगल की जंगल ख़रीद कर मध्यप्रदेश के मड़ई में करोड़ों का रेनिपानी रिसोर्ट खड़ा कर देने वाले मालिक़ के घर मे सीसीटीवी कैमरे तक नही लगे आखिर क्यों? दरअसल भोपाल में नवाबो के दौर से जहांनुमा के मालिक़ नादिर का परिवार माली एहतबार से पूरी तरह दुरुस्त रहा है जहांनुमा के सामने नादिर का पुश्तेनी करोड़ो का घर है, तीन तीन बेशक़ीमती कोठियां बनी हुई है, जानकारों की माने तो जहांनुमा पर वैसे तो मालिकाना हक़ दो भाइयों का था, यावर और नादिर परन्तु कुछ वक्त पहले यावर का देहांत हो गया था जिसके चलते यावर के बेटे और नादिर मिलकर आलीशान होटल को संचालित कर रहे हैं नादिर के घर मे नीचे बीमार माँ सुरैया (बिया) रहती है और ऊपर नादिर और उनकी पत्नी सोनिया रहते है। सोनिया अभी कुछ ही दिनों पहले पाकिस्तान अपनी माँ के पास गई हैं और वही नादिर के आसपास की दो कोठियों में नादिर के परिवार के सदस्य रहते है। लिहाज़ा नादिर का घर हमेशा सात नोकरो की ज़ेर-ए-निगरानी में रहता हैं जिसमे की एक भारती यादव जो नादिर की बीमार माँ सुरैया (बिया) की एक साल से देखभाल में मशरूफ़ रहती है और दूसरा इस हवेली का खास नोकर शमशेर जो कानपुर का रहने वाला है और कई सालों से नादिर का भरोसेमंद है और परिवार के ख़ास कामो के लिए ही इस्तेमाल होता है तीसरा नोकर नादिर की कोठी पर अब्दुल है जोकि कोठी पर खाना बनाता है जो पुराने नोकर शमशेर का रिश्ते में भतीजा भी है और रही चौथी नोकरानी अंजुम जोकि खुद कोठी में काम करने वाले अब्दुल की ही पत्नी हैं अंजुम बतौर नादिर की कीमती कोठी में सुबह 5 बजे से ही दाखिल हो बर्तन झाड़ू के काम को अंजाम देने में मशरूफ़ हो जाती हैं फिंर रहा इस हवेली का पांचवा नोकर असलम जो खुद भी अब्दुल का रिश्ते में भांजा हैं, असलम के बाद छटवी नोकरानी दुलारी बाई है जोकि इस हवेली के अर्श और फ़र्श को रगड़ रगड़ कर साफ़ करने में मशरूफ़ रहती हैं। अधेड़ उम्र की दुलारी के बाद हवेली में सातवे नौकर के रूप में यादव का नाम आता हैं जो कोठी नुमा हवेली में बतौर ड्राइवर की शक़्ल में कार्य कर रहा हैं। इन सात नोकरो कि मौज़ूदगी के बाद इस कोठीनुमा हवेली के अंदर एक बड़ी रहस्यमाई चोरी हो गई आख़िर कैसे? जहांनुमा के मालिक़ के घर हेरतनुमा चोरी की शिकायत थाने क्यों नही पहुँची, अगर यह सोचा जाए तो यह बहुत बड़ी बात हैं
जो भी हो लगभग एक माह पहले जहांनुमा के मालिक के घर मे माँ सुरैया बिया के कमरे की अलमारी से बेशक़ीमती एंटीक आईटम के ज़ेवरों की चोरी हो गई जिसकी शिक़ायत नादिर के परिवार ने थाने में तो नही करवाई बल्कि नादिर की बहन नीलोफ़र और भाभी बानो ने इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर बन नौकरानियों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया। सूत्रों की माने तो अरबो का बेशकीमती एंटीक आइटम जोकि गैर कानूनी था वो चोरी हुआ हैं शायद इसी के डर के चलते जहांनुमा परिवार थाने की दहलीज़ नही चड़ पाया।
रोज़ रोज़ नोकरानी को गालीगलौज कर चोरी हुए माल की पूछताछ करने वाली नादिर की बहन नीलोफ़र नोकरानी को गाली बकने के साथ साथ जेल पहुचाने की धमकी देने लगी और आज दिनांक को तो नादिर की बहन नीलोफ़र ने नोकरानी भारती यादव पर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। अरे आख़िर ऐसा क्या चोरी हो गया इस दौलतखाने से की फ़रियादी करोड़पति होने के बावजूद भी पुलिस में शिकायत दर्ज़ नही करवा पाया? ऐसा कौनसा गैरकानूनी माल चोरी हुआ हैं? क्या चोरी हुआ माल दो नम्बर का या आतंकी गतिविधि में इस्तेमाल होने वाला था जिसको ज़ाहिर करने में मालदार परिवार डर रहा है? जंगल में सीसीटीवी कैमरे लगाने वाले मालिक़ ने सिटी में मौजूद अपने खुद के ही घर में सीसीटीवी कैमरे क्यों नही लगाए?
इन सारी हक़ीक़तों से हम इंशाअल्लाह दो दिन के अंदर पर्दा उठाएंगे और जहांनुमा के मालिकों का वास्तविक जहन्नुम बताएंगे।
Maharashtra tops the list of new Corona cases, Arunachal Pradesh first state with 0 cases so far
तेजधार छुरी से पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला फ़रार पति हुआ गिरफ़्तार!
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
Contractor poisons wife & 4 kids in the Capital, consumes poison too; admitted to Hamidia Hospital
पिता और मासूम बेटी के खून से सना अपराध: आरोपी को आजीवन का हुआ कारावास
कर्ज़ की वसूली के ख़ातिर कर्ज़दार का सरेराह किया अपहरण, मुक़दमा हुआ दर्ज़!!
MP: Transfer orders of two IAS officers issued, Kishor Kumar made Municipal Commissioner
पुलिस के कंधे से कंघा मिलाकर काम कर रही युवती से ASI ने किया मुहं काला!!
Thief nabbed by Bhopal police who robbed bike written PRESS on it, used to target open parked vehicles
कंप्यूटर बाबा बाबागिरी करें, खनिज विभाग से उनका कोई लेना देना नहीं: खनिज मंत्री
Bhim Army organization demonstrates strength in the capital Bhopal , grand convention organized at BHEL Dussehra ground
चाकूबाजों का तमाशा: पहले हमला, फिर पुलिस से माफी—क्या इंदौर शहर सुरक्षित है?
तब्लीग़ी जमात को बदनाम करने वाले अवैध मेले का हुआ सूपड़ा साफ
Aniruddhacharya's Photo Sitting on Bhopal Central Jail Superintendent's Chair
Annupur: After SP’s imbecility, Collector and Excise Commissioner handles situation; traders to open shops again
Total Visitors :- 384651