【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Aug 2024
Anam Ibrahim
7771851163
*जनसम्पर्क Life*
Ps बजरिया भोपाल
*भोपाल/मप्र:* साहब जुर्म करना व जुल्म सहना दो अलग क़िरदार होते हैं जो जमाने को नज़र आते हैं कभी हम लिखने वालों के मन को भी जानो क्या गुज़रती है सीने पर जब रिश्तों में राक्षस बने किरदारों पर हम लिखते हैं, रिश्तों से याद आया जंद क़िरदार रिश्तों के मुझे बचपन से अजीज है जिन्हें याद कर के खुद को रोने से रोकना फिर फफककर फुटकर बिलखने पर काबू पाना हम जैसे जमीनी लेखकों के लिए नामुमकिन स है , थाना बजरिया में बिता हादसा बाप बेटे के रिश्ते के दरमियां क़ाबिज़ मोहब्बत को कलंकित करता है हां मुझे बाप बेटे के दरमियां सिर्फ मोहब्बत का एक ही किस्सा अज़ीज है जो ईश्वर के दो संदेश वाहकों के दरमियां गुजरा था याक़ूब और यूसुफ का हां दोनों ही वक़्त के नबी होने के बाद भी एक दूसरे से कई सालों से बिछड़े हुए थे
लेकिन जब जवानी में बेटा यूसुफ अपने पिता याक़ूब से रूबरू होता है तो दोनों एक दूसरे के गले लग कर इस हद तक रोते हैं कि रोते रोते बेहोश हो जाते हैं फिर होश आने पर फिर से एक दूसरे के गले लग कर इन्तहाँ की हद तक रोते हैं फिर बेहोश हो जाते हैं
बाप बेटे के दरमिया ये सिलसिला जुदाई के उस एहसास का नाम हैं जिसे मोहब्बत का अमलीजामा करार देना लाज़मी हैं, खैर इन दिनों आपसी रिश्तो की मोहब्बत का मयार तनिक जुदा हैं हाल ही मे थाना बज़रिया मे एक ऐसी घिनौनी वारदात सामने आई हैं जिसे लिखने मे हाथ कपकपा रहा हैं हिम्मत टूट रही हैं सब्र का सेलाब पलको के बाँध को तोड़कर उमड़ने पर उतारू हैं दोस्तों ख़बर नही इबरत हैं बाप बेटे के दरमियाँ क़ायम रिश्तो के क़त्ल की थाना बज़रिया मे क़ायम जुर्मनामा नम्बर 185 का मजमुन आप के भी दिल को हिला देने वाला हैं दरअसल BNS की दफ़ा 109/ 115(2)296 पर एक बेटे के खिलाफ़ मुक़दमा दर्ज हुआ हैं 70 वर्षीय बुजरुग पिता को लात घुसो से सगे बेटे ने इस हद तक मारा की कोई वहसी दानव दरिंदे के भी कलेज़े मुंह को आन पड़े फिर भी रिश्ते के राक्षस को सुकून हासिल नही हुआ तो उसने कमजोर पिता को घसीट कर चबूतरे के पत्थर पर अपने ही पिता के सर को पटक के रक्तरंजीत कर डाला उफ़ इस मनहूस मौक़े पर मददगार मोहल्लेदारो ने पुलीसिया नंबर लगा मदद मंगवाली बहरहाल बदहाल बद हवास पिता के लहूलुहान रक्तरंजीत अधमरे शरीर को पुलिस ने उपचार हेतु चिकित्साल्य मे भर्ती करवा दिया बेटे की गिरफ्ताऱी भी कर ली लेकिन हमारा दिल अब तक बेक़रार हैं क्यों?
इबरत : मुकद्दर से म्यशर हुए चंद लहू के रिश्ते गर तुझे भी ये नगवारा गुजरे तो मरजा लेकिन इस तरह न रुसवा कर अपनों को की खुद से आंखे भी न मिला सके, दोस्तों जियो ख़ुलकर इस बैलगाम जिन्दगी को लेकिन परहेज रखो उन रिश्तो के जिन की बदौलत ये खानाब्दोंस आवारा जिन्दगी जीने को मिली हैं
Guru Purnima Parv today celebrated around the country, Shashwati Mandal from Delhi to present classicals at Bhopal
Governor Mangubhai Patel in Bhopal & CM Shivraj Singh Chouhan in Jabalpur hoists flag on 74th Republic Day
Amid protest, 'Besharam Rang' reaches 50+million views & trends on 4th position. Btw hey protesters! Its called monikinis what Deepika is wearing
ताबड़तोड़ गोली चलाने वाले बदमाश के आशियाने पर चला बुलडोज़र मकां हुआ ज़मीबदोश!!
बहनों की रक्षा के रखवाले भाइयों की कलाई सलामत रहे!!!
भोपाल के कई थाने ज़र्ज़र ख़स्ता हाल बारिश के हुए शिकार लगा रहे हैं मदद की गुहार!!
मीडिया एंकर पर छिड़ी पत्रकारों में दोहरी सियासत!
हेराफेरी के नटवरलाल ऑनलाइन हैकर चोरों की गैंग को भोपाल पुलिस ने दबोचा!!
Google logo turns grey to pay tribute to the demise of Queen Elizabeth II
जानिए हनी ट्रैप, यूरिया और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने को लेकर क्या बोले जनसंपर्क मंत्री
Dacoit Karua Gurjar nabbed in a brief encounter by MP police, 12 bore gun and 10 cartridges seized
MP: Police arrests Husband within 48 hours who murdered his wife and misled police on 100 Helpline
Fuel Crisis in MP under control: MP Petrol Pump Association Chief
Bhopal: Bad roads turn to be wake up call for Municipal, 10lakh fine imposed on Tata projects
मुझको राणा जी माफ़ करना..मंत्री इमरती देवी ज़ोर के नाची आज की घुंगरू टूट गए!!!!