【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
24 Sep 2021
7771851163
आसमान छूते टॉवर पर चढ़ कमर में रस्सी को बाँध के मौत के मुह से ज़िन्दगी को टक से बचाने वाले ख़तरों के खिलाड़ी टीआई जहीर खान और निगम दफ़्तर के फायर फाइटर अकबर उर्फ़ कलीम अख़्तर के हौसला अफ़ज़ाई की रश्म को शहर सिलसिलेवार निभा रहा है।
जनसम्पर्क-life
भोपाल: अगर आप का बेमौत मरने का मन करे या खुद के हाथों से खुद का गला दबाने का दिल करे या आप पानी मे कूदकर जान देना चाहते हो या आप ऊंचे ऊंचे टॉवर से कूद कर जान गवाना चाहते हो तो सुनो शहर से बाहर चले जाओ क्योंकि आप की बेमौत मरने की ख्वाईश भोपाल में पूरी होना तनिक मुश्किल हैं क्योंकि यहां तलाब में कूदो गे तो निगम दफ्तर के गोताखोर तुम्हे बचा लेंगे टॉवर पर चड़ोगे तो फायर फाइटर व टीआई जहीर खान जैसे पुलिस वाले तुम्हे बचा लेंगे,मामला तीन दिन पुराना है लेकिन तारीफों के कसीदे अभी भी ताजा है थाना शाहजाहानाबाद इलाके के सबसे ऊंचे टॉवर पर अर्जुन नामक युवक अपनी मांगों को पूरा कराने के ईरादे से चढ़ गया था जहां ऊँचाई पर पहुँच नीचे देखने के बाद युवक का दम फूल गया और घबराहट में युवक बदहवासी की हालत में पहुँच टॉवर पर ही लेट गया तभी अचानक मौक़े पर पहुचे टीआई जाहिर खान युवक की जान बचाने के ईरादे से अपनी जान को जोखम में डाल टॉवर पर चढ़ गए पीछे से जांबाज़ फायर फाइटर कलीम अख़्तर उर्फ अकबर भारी रस्सी को कंधे पर टांग टॉवर पर चढ़ गए। ऊपर युवक को मदहोश पड़ा देख पहले तो दोनों ने उसे पानी पिला होश में लाया जिसके बाद घण्टो उसको आसमान की ऊँचाई पर टॉवर लगी लोहे की चादर पर बिठा समझाईश दी व मरने वाले युवक के साथ दोनों ने समोसे खाए फिर बमुश्किल अपनी जान को दांव पर लगा टीआई व फायर फाइटर ने युवक को ज़मीन पर उतारा। बहरहाल टीआई जहीर खान और कलीम अख़्तर उर्फ अकबर की बहादुरी के किस्से जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फेल गए एक तरफ ग्रह मंत्री ने जान बचाने वाले टीआई की प्रशंसा करते हुए पुरुस्कार से नवाज़ने की घोषणा करी तो वही आईजी ए साई मनोहर ने लिखित प्रशंसा पत्र दे हौसला अफजाई की तो वही निगम दफ्तर ने बहादुर फायर फाइटर को पुरुस्कृत करने के लिए मंत्री को पत्र लिखा तो वही शहर के अलग इलाको में टीआई जहीर खान व कलीम अख़्तर का सार्वेजनिक मंचो पर सम्मान का सिलसिला शुरू हो गया दर्जनों फूलों की माला अकबर के गले का हार बनी तो टीआई जहीर खान का दफ्तर फूलों की दुकान बन गया खास बात तो यह है कि हादसे के 72 घण्टे गुज़र जाने के बाद भी खतरों के खिलाड़ियों के सम्मान का सिलसिला खत्म नही हुआ। आज पार्षद मोहम्मद सऊद खान व कई संस्थाम अलग अलग इलाको में फायर फाइटर व टीआई के सार्वेजनिक मंचो पर सम्मान कर रही है।
इबरत: जान एक बार मिलती है उसे बेमौत मर के गवाना गवारो का काम है खुद की हत्या कर हत्यारे बनने की हुल देने वाले यह जान ले कि हर बार टॉवर पर राहत के फरिश्ते बन टीआई जहीर खान और फायर फाइटर अकबर नही आने वाले इसलिए जीते रहो।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
Corona alert! 6 delta plus variant patients in Jabalpur confirms NCDC reports
आबकारी आयुक्त ने गुरुवार देर शाम कलेक्टरों को पत्र भेजकर नई दुकानें खोलने के प्रस्ताव मांगे
Bhopal MP Pragya Singh Thakur's shocker statement, calls Hindus to keep sharp knives at home..
201 शराब पीने, शराब बेचने व शराब पीकर वाहन चलाने वालों को 3 घण्टे में दबोचा पुलिस ने!!
Local resident applauds Bhopal's Crime Branch team with a Rs35,000 check after truck-trolley found robbed 2 yrs ago
Two new equipments commissioned at AAI’s Bhopal Airport; worth around 8 cr.
Two fresh cases of delta plus variant virus found in MP, health department alerted
VIRAL: Home Minister directs strict action against Indore’s dancing girl
State media agencies/channels under threat of cyber attack, state Cyber Cell issues alert
Inspector Sonal Sisodia of MP Police wins bronze in 71st All India Police Aquatic Championship 2022
State Government Shuffles 12 IPS Officers: Makrand Deoskar Appointed as Commissioner of Police in Indore
मूसलधार गिरती बारिश में देहात इलाक़े का जायज़ा लेने पहुचे, DM लवानिया और देहाती IG वली!!!
आर्थिक तंगी के चलते कारोबारी ने बच्चों की हत्या कर पत्नी, मैनेजर के साथ बिल्डिंग से कूदकर दी जान
SC refuses to stay Madhya Pradesh HC decision calling MP Freedom of Religion Act 'unconstitutional'
After Karnataka Loss, BJP To Change Strategy For Rajasthan, Madhya Pradesh