【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
24 Sep 2021
7771851163
आसमान छूते टॉवर पर चढ़ कमर में रस्सी को बाँध के मौत के मुह से ज़िन्दगी को टक से बचाने वाले ख़तरों के खिलाड़ी टीआई जहीर खान और निगम दफ़्तर के फायर फाइटर अकबर उर्फ़ कलीम अख़्तर के हौसला अफ़ज़ाई की रश्म को शहर सिलसिलेवार निभा रहा है।
जनसम्पर्क-life
भोपाल: अगर आप का बेमौत मरने का मन करे या खुद के हाथों से खुद का गला दबाने का दिल करे या आप पानी मे कूदकर जान देना चाहते हो या आप ऊंचे ऊंचे टॉवर से कूद कर जान गवाना चाहते हो तो सुनो शहर से बाहर चले जाओ क्योंकि आप की बेमौत मरने की ख्वाईश भोपाल में पूरी होना तनिक मुश्किल हैं क्योंकि यहां तलाब में कूदो गे तो निगम दफ्तर के गोताखोर तुम्हे बचा लेंगे टॉवर पर चड़ोगे तो फायर फाइटर व टीआई जहीर खान जैसे पुलिस वाले तुम्हे बचा लेंगे,मामला तीन दिन पुराना है लेकिन तारीफों के कसीदे अभी भी ताजा है थाना शाहजाहानाबाद इलाके के सबसे ऊंचे टॉवर पर अर्जुन नामक युवक अपनी मांगों को पूरा कराने के ईरादे से चढ़ गया था जहां ऊँचाई पर पहुँच नीचे देखने के बाद युवक का दम फूल गया और घबराहट में युवक बदहवासी की हालत में पहुँच टॉवर पर ही लेट गया तभी अचानक मौक़े पर पहुचे टीआई जाहिर खान युवक की जान बचाने के ईरादे से अपनी जान को जोखम में डाल टॉवर पर चढ़ गए पीछे से जांबाज़ फायर फाइटर कलीम अख़्तर उर्फ अकबर भारी रस्सी को कंधे पर टांग टॉवर पर चढ़ गए। ऊपर युवक को मदहोश पड़ा देख पहले तो दोनों ने उसे पानी पिला होश में लाया जिसके बाद घण्टो उसको आसमान की ऊँचाई पर टॉवर लगी लोहे की चादर पर बिठा समझाईश दी व मरने वाले युवक के साथ दोनों ने समोसे खाए फिर बमुश्किल अपनी जान को दांव पर लगा टीआई व फायर फाइटर ने युवक को ज़मीन पर उतारा। बहरहाल टीआई जहीर खान और कलीम अख़्तर उर्फ अकबर की बहादुरी के किस्से जंगल में आग की तरह सोशल मीडिया पर फेल गए एक तरफ ग्रह मंत्री ने जान बचाने वाले टीआई की प्रशंसा करते हुए पुरुस्कार से नवाज़ने की घोषणा करी तो वही आईजी ए साई मनोहर ने लिखित प्रशंसा पत्र दे हौसला अफजाई की तो वही निगम दफ्तर ने बहादुर फायर फाइटर को पुरुस्कृत करने के लिए मंत्री को पत्र लिखा तो वही शहर के अलग इलाको में टीआई जहीर खान व कलीम अख़्तर का सार्वेजनिक मंचो पर सम्मान का सिलसिला शुरू हो गया दर्जनों फूलों की माला अकबर के गले का हार बनी तो टीआई जहीर खान का दफ्तर फूलों की दुकान बन गया खास बात तो यह है कि हादसे के 72 घण्टे गुज़र जाने के बाद भी खतरों के खिलाड़ियों के सम्मान का सिलसिला खत्म नही हुआ। आज पार्षद मोहम्मद सऊद खान व कई संस्थाम अलग अलग इलाको में फायर फाइटर व टीआई के सार्वेजनिक मंचो पर सम्मान कर रही है।
इबरत: जान एक बार मिलती है उसे बेमौत मर के गवाना गवारो का काम है खुद की हत्या कर हत्यारे बनने की हुल देने वाले यह जान ले कि हर बार टॉवर पर राहत के फरिश्ते बन टीआई जहीर खान और फायर फाइटर अकबर नही आने वाले इसलिए जीते रहो।
मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
ज़ोहर की नमाज़ अदा की मुस्लिमों ने शिव मंदिर के प्रांगड़ में!!
टीआई जितेंद्र पाठक को सालगिराह का सलामती भरा सलाम
सियासत की कैद में प्रदेश पुलिस!!!
°आप° के बाप केजरीवाल को पानी प्याज़ के मुद्दे पर घेरती भाजपा उतरी दिल्ली की सड़को पर!!
मानव सेवा ही नारायण सेवा। मंदिर हुआ कोविड अस्पताल में तब्दील!
CM Chauhan angry over Ujjain-Indore law order situation, said activities of SDPI and PFI are also being monitored
सूबेभर में दशहरा-मोहर्रम की व्यवस्थाओं में 5 जिलों की पुलिस ने रेकॉर्ड तोड़ा!!!
नशेली मनचली भोपाली गुंडियों के बीच आधी रात को हुआ गैंगवार !!!
झाबुआ पहुँच उप चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता करवा रहे है अपनी मौज़ूदगी दर्ज़!!
अंदर का मौसम खिज़ा की चपेट में हो तो बाहर खुली बहार की खुशबू भी जज्बों पर छाई खामोशी को तोड़ने में नाकाम रहती है।
Bhopal: Retired officer of WRD duped 2 lakhs in the name of fast tag
क्लेक्टर के फ़रमान पर क्या अमल करेंगें पेट्रोलपंप व निर्माण कार्य संचालक??
ब्लैक में खाद के ट्रक भरकर आ रहे...लेकिन किसानों को नहीं मिल रही खाद: नरोत्तम मिश्रा
क्या criminal law फ़ौजदारी विधि, Civil law दीवानी विधि को कह पाएगी उर्दू अलविदा ?
अब इज़्तिमे के नाम पर नही भरेगा ताजुल मसाजिद के पास मेला!!!
Total Visitors :- 384651