अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







दिनदहाड़े सरेराह धारदार खंज़र से हुआ जान लेवा हमला, चार दिन बाद पुलिस की बक फूटी!!!

10 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


जनसम्पर्क Life News Network 

भोपाल/मप्र: का थाना अवधपुरी इलाक़ा हत्या अपहरण मारधाड़ बलात्कार से लबरेज़ थाना इलाक़ा है जहां की क़ानून व्यवस्था बिहार के भागलपुर के दंगाई ज़माने की तरह लाचार है।  इसी इलाक़े में पहले DSP अहिरवार जी के आवास में घुसकर उन्हें गोली मार के मौत के घाट उतार दिया था तो वहीं थाना बनने के बाद से इसी इलाक़े में कई ऐसे मोहताज़गी से तर heinous घिनौने दहशतज़दा अपराध गुज़रे है जिनका ज़िक्र करना खुद ही कि रूह को कपकपाने जैसा है। खैर दिन का उजाला था और छांव भी सर्दी के चलते बहुत ठंडी सी लग रही थी।  साल 2022 को गुज़रे अभी 5वा दिन ही था मतलब 05/01/2023 के दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के सामने शक की बुनियाद पर एक भाई ने अपनी बहन को ज़बरन परेशान करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने के चलते चंद दोस्तो के साथ मिलकर लातघूंसो से बेरहमी के साथ पिटाई की पत्थरों से पैरों की हड्डियां पटक कर तोड़ते रहे तो धारदार चाकू को पीड़ित आशिक़ की पिट में घुसेड़ दिया अभी 5 हथियारबंद आरोपी पीड़ित को जान से मारने ही वाले थे कि तभी अचानक एक लड़की दौड़कर आती है...

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और देखें खूनी वीडियो भी

अवधपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल होने दावा पेश करते हुए प्रेसविज्ञप्ति ज़ारी कर बताया कि हत्या का प्रयास के फरार आरोपी अब पुलिस गिरफ्त मे है, वारदात की वजह पुलिस ने बताई की पुरानी रंजिश के चलते दोस्तो के साथ मिलकर किया था धारदार चाकू से हमला 24 घण्टे के अंदर ही सभीआरोपीयों  को हिरासत में ले लिया गया । आरोपीयो पर पूर्व से थाना गोविन्दपुरा, थाना पिपलानी मे दर्ज है मारपीट के प्रकरण    दिनांक 05/01/2023 को एक्सिस बैंक व G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड अवधपुरी भोपाल पर चुन्नू उर्फ हर्ष कैथरिया व उसके चार अन्य साथियो ने मिलकर धारदार खंज़र से पीड़ित पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे घटना की  संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये हत्या के प्रयास के आरोपीयो की तलाश हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-02 भोपाल श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 02 ल राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा सम्भाग आदित्य तिवारी के निर्देशन मे विशेष टीमे तैयार की गयी । घटना का संक्षिप्त विवरणः-  पीड़ित ने बताया कि दिनांक 5/1/23 के करीब 3/00 से 3/30 बजे एक्सिस बैंक G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड पर खडा था । तभी चून्नू उर्फ हर्ष सरदार कैथरिया का लडका आया और मुझसे बोला कि मेरी बहिन को क्यो छेड़ते हो और मुझे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालीयाँ देने लगा मैने गालीयाँ देने से इनकार किया तो कुछ वक़्त के बाद चुन्नू अपने साथ 4 अन्य साथी भी लेकर आ गया फिर सभी मुझे हाथ मुक्को लाते ईंट पत्थर से मारपीट करने लगे चुन्नू उर्फ हर्ष ने एक छुरा निकाल कर जान से मारने की नीयत से मुझ पर जानलेवा हमला कर छुरे को मेरी पीठ मे भौक दिया मैं गिर गया मेरा बहुत खून बहा वही पर खडे लोगो ने बीच बचाव किया घटना भी उन्ही लोगो ने देखी है मुझे 108 एम्बूलेंस से हमीदिया अस्पताल ईलाज के लिए लाए घटना पर थाना अवधपुरी व्दारा अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 294,323,307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  घटना मे की गयी कार्यवाहीः-  घटना कारित करने के पश्चात् घटना स्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरो को देखा गया जिसमे आरोपीगणो व्दारा हाथ मुक्को, लातो, ईंट, पत्थर, बेल्ट से मारपीट करते हुये तथा हर्ष उर्फ चुन्नू ने एक छुरे हमला करते नजर आया तथा आरोपी धर्मेन्द्र भूरिया व्दारा जान से मारने की नियत से उसी छुरे को पीड़ित को घोप दिया गया और सभी घटना कर मौके से फरार हो गये जिनकी लोकेशन सर्च करने एवं मुखबिरो की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा अशोका गार्डन थाना इलाक़े में आने वाले सुभाष कालोनी के पास गली मे पहुंचकर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष को गिरफ्त में लिया गया जिससे अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि मेरे साथी गौरव तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को साथ मे होना बताने पर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष , गौरव ठाकुर तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को हमराह स्टाफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शेष फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पिपलानी थाने के पीछे मजिस्द के पास नेहरू नगर पहुंचकर अरुण कुण्डे को गिरफ्तार किया गया उसके बाद शेष फरार आरोपी तरुण वर्मा की लोकेशन म.न. 27 शान्ति निकेतन गोविन्दपुरा मिलने पर  आरोपी तरूण वर्मा को गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपीयो को दिनाँक 07/01/2022 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी चुन्नू  उर्फ हर्ष कैथरिया का आपराधिक रिकार्ड सर्च करने पर आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना पिपलानी, थाना गोविन्दपुरा मे मारपीट के अपराध दर्ज होना पाया गया ।  

गिरफ्तारशुदा आरोपी की जानकारी

1-हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू पिता सरदार कैथोरिया उम्र 22 साल निवासी झुग्गीन. 345 चांदमारी पिपलानी भोपाल

2-तरुण वर्मा पिता श्री चन्द्र कुमार वर्मा उम्र 21 साल निवासी म.न. 27 शान्ति  निकेतन गोविन्दपुरा भोपाल

3-गौरव ठाकुर पिता मुकेश सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी म.न. डी 29 सिध्दार्थ  नगर नियर निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी भोपाल 

4-धर्मेन्द्र भूरिया उर्फ सुम्मी उर्फ सुमित पिता अशोक भूरिया उम्र 20 साल निवासी झुग्गी.न.6 राजीव नगर डी सेक्टर बरखेडा पठानी भोपाल

5-अरूण कुण्डे पिता पप्पू कुन्डे उम्र 22 साल निवासी मकान नं 75 नेहरू नगर मजिस्द के पास पिपलानी भोपाल

आरोपी हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू का अपराधिक रिकॉर्ड-

707/2015 - 294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

287/2020 - 341,294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

1209/2020 - 294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

1299/2021 - 294,323,324,506,34 भादवि, पिपलानी

1301/2021 - 294,323,325,506,34 भादवि, पिपलानी 

145/2021 - 294,323,506,34 भादवि, गोविन्दपुरा

05/2023 - 294,323,307,34 भादवि, अवधपुरी 

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

रात के अंधरे में ATM लूटेरों की कवायदें कैसे हुई बेअसर!!!?


No img

जबलपुर पुलिस के "Operation शिकंजा" को मिला लाभ, लाखों की कीमत के चोरी हुए वाहन जप्त!!!


No img

Zila panchayat poll results today in MP, Congress ahead in Bhopal-Jabalpur


No img

थाना खजूरी: पुलिस चलवा रही अवैध शराब के अड्डे और करवा रही है गरमगोश्त के धंधे!!!


No img

एक वो भी दीवाली थी एक ये भी दीवाली है, उजड़ा हुआ गुलशन है रोता हुआ माली है, उफ उसपर बटुआ भी तो खाली है!!


No img

तेजधार छुरी से पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाला फ़रार पति हुआ गिरफ़्तार!


No img

सुप्रीम कोर्ट ने बहन और उसके प्रेमी की हत्या के क़सूरवार की मौत की सजा को उम्रकैद में किया तब्दील!


No img

शराब के सौदागरों का ख़ूनी खेल: दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहला गया शहर!


No img

नारी रक्षा कवज साबित होगा WSafety मोबाईल मंत्र!!!


No img

Accused of stealing gold and silver jewelery arrested from Hyderabad, stolen jewelery worth Rs 5 lakh seized by Jabalpur police


No img

Deceased's family members awarded 82 Lakhs in Motor Vehicle Court, highest in Bhopal court's history


No img

Bhopal police to wear Angola shirts and jerseys from tomorrow as a part of winter uniform


No img

DGP ने किया नर्मदापुरम संभाग का दौरा, बढ़ते अपराधों पर नकेल कसने के दिए निर्देश।


No img

Traders furious over unethical working of Annupur’s new SP, shops across the districts closed


No img

Bhopal Cyber Crime Police arrests 3 Jaipur based fraudsters, used to lure victims through redeeming credit card's cashback points texts