अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







दिनदहाड़े सरेराह धारदार खंज़र से हुआ जान लेवा हमला, चार दिन बाद पुलिस की बक फूटी!!!

10 Jan 2023

no img

Anam Ibrahim

7771851163


जनसम्पर्क Life News Network 

भोपाल/मप्र: का थाना अवधपुरी इलाक़ा हत्या अपहरण मारधाड़ बलात्कार से लबरेज़ थाना इलाक़ा है जहां की क़ानून व्यवस्था बिहार के भागलपुर के दंगाई ज़माने की तरह लाचार है।  इसी इलाक़े में पहले DSP अहिरवार जी के आवास में घुसकर उन्हें गोली मार के मौत के घाट उतार दिया था तो वहीं थाना बनने के बाद से इसी इलाक़े में कई ऐसे मोहताज़गी से तर heinous घिनौने दहशतज़दा अपराध गुज़रे है जिनका ज़िक्र करना खुद ही कि रूह को कपकपाने जैसा है। खैर दिन का उजाला था और छांव भी सर्दी के चलते बहुत ठंडी सी लग रही थी।  साल 2022 को गुज़रे अभी 5वा दिन ही था मतलब 05/01/2023 के दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के सामने शक की बुनियाद पर एक भाई ने अपनी बहन को ज़बरन परेशान करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाने के चलते चंद दोस्तो के साथ मिलकर लातघूंसो से बेरहमी के साथ पिटाई की पत्थरों से पैरों की हड्डियां पटक कर तोड़ते रहे तो धारदार चाकू को पीड़ित आशिक़ की पिट में घुसेड़ दिया अभी 5 हथियारबंद आरोपी पीड़ित को जान से मारने ही वाले थे कि तभी अचानक एक लड़की दौड़कर आती है...

पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें और देखें खूनी वीडियो भी

अवधपुरी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल होने दावा पेश करते हुए प्रेसविज्ञप्ति ज़ारी कर बताया कि हत्या का प्रयास के फरार आरोपी अब पुलिस गिरफ्त मे है, वारदात की वजह पुलिस ने बताई की पुरानी रंजिश के चलते दोस्तो के साथ मिलकर किया था धारदार चाकू से हमला 24 घण्टे के अंदर ही सभीआरोपीयों  को हिरासत में ले लिया गया । आरोपीयो पर पूर्व से थाना गोविन्दपुरा, थाना पिपलानी मे दर्ज है मारपीट के प्रकरण    दिनांक 05/01/2023 को एक्सिस बैंक व G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड अवधपुरी भोपाल पर चुन्नू उर्फ हर्ष कैथरिया व उसके चार अन्य साथियो ने मिलकर धारदार खंज़र से पीड़ित पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे घटना की  संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुये हत्या के प्रयास के आरोपीयो की तलाश हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-02 भोपाल श्रद्धा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन- 02 ल राजेश सिंह भदौरिया, सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दपुरा सम्भाग आदित्य तिवारी के निर्देशन मे विशेष टीमे तैयार की गयी । घटना का संक्षिप्त विवरणः-  पीड़ित ने बताया कि दिनांक 5/1/23 के करीब 3/00 से 3/30 बजे एक्सिस बैंक G.K. ज्वैलर्स के सामने रोड पर खडा था । तभी चून्नू उर्फ हर्ष सरदार कैथरिया का लडका आया और मुझसे बोला कि मेरी बहिन को क्यो छेड़ते हो और मुझे माँ बहन की गन्दी गन्दी गालीयाँ देने लगा मैने गालीयाँ देने से इनकार किया तो कुछ वक़्त के बाद चुन्नू अपने साथ 4 अन्य साथी भी लेकर आ गया फिर सभी मुझे हाथ मुक्को लाते ईंट पत्थर से मारपीट करने लगे चुन्नू उर्फ हर्ष ने एक छुरा निकाल कर जान से मारने की नीयत से मुझ पर जानलेवा हमला कर छुरे को मेरी पीठ मे भौक दिया मैं गिर गया मेरा बहुत खून बहा वही पर खडे लोगो ने बीच बचाव किया घटना भी उन्ही लोगो ने देखी है मुझे 108 एम्बूलेंस से हमीदिया अस्पताल ईलाज के लिए लाए घटना पर थाना अवधपुरी व्दारा अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 294,323,307,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।  घटना मे की गयी कार्यवाहीः-  घटना कारित करने के पश्चात् घटना स्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरो को देखा गया जिसमे आरोपीगणो व्दारा हाथ मुक्को, लातो, ईंट, पत्थर, बेल्ट से मारपीट करते हुये तथा हर्ष उर्फ चुन्नू ने एक छुरे हमला करते नजर आया तथा आरोपी धर्मेन्द्र भूरिया व्दारा जान से मारने की नियत से उसी छुरे को पीड़ित को घोप दिया गया और सभी घटना कर मौके से फरार हो गये जिनकी लोकेशन सर्च करने एवं मुखबिरो की सूचना पर पुलिस टीम व्दारा अशोका गार्डन थाना इलाक़े में आने वाले सुभाष कालोनी के पास गली मे पहुंचकर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष को गिरफ्त में लिया गया जिससे अन्य साथियो के बारे मे पूछताछ करने पर बताया कि मेरे साथी गौरव तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को साथ मे होना बताने पर आरोपी चुन्नू उर्फ हर्ष , गौरव ठाकुर तथा सुम्मी उर्फ धर्मेन्द्र भूरिया को हमराह स्टाफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शेष फरार आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु पिपलानी थाने के पीछे मजिस्द के पास नेहरू नगर पहुंचकर अरुण कुण्डे को गिरफ्तार किया गया उसके बाद शेष फरार आरोपी तरुण वर्मा की लोकेशन म.न. 27 शान्ति निकेतन गोविन्दपुरा मिलने पर  आरोपी तरूण वर्मा को गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपीयो को दिनाँक 07/01/2022 को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आरोपी चुन्नू  उर्फ हर्ष कैथरिया का आपराधिक रिकार्ड सर्च करने पर आरोपी के विरूद्ध पूर्व से थाना पिपलानी, थाना गोविन्दपुरा मे मारपीट के अपराध दर्ज होना पाया गया ।  

गिरफ्तारशुदा आरोपी की जानकारी

1-हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू पिता सरदार कैथोरिया उम्र 22 साल निवासी झुग्गीन. 345 चांदमारी पिपलानी भोपाल

2-तरुण वर्मा पिता श्री चन्द्र कुमार वर्मा उम्र 21 साल निवासी म.न. 27 शान्ति  निकेतन गोविन्दपुरा भोपाल

3-गौरव ठाकुर पिता मुकेश सिंह ठाकुर उम्र 20 साल निवासी म.न. डी 29 सिध्दार्थ  नगर नियर निजामुद्दीन कालोनी पिपलानी भोपाल 

4-धर्मेन्द्र भूरिया उर्फ सुम्मी उर्फ सुमित पिता अशोक भूरिया उम्र 20 साल निवासी झुग्गी.न.6 राजीव नगर डी सेक्टर बरखेडा पठानी भोपाल

5-अरूण कुण्डे पिता पप्पू कुन्डे उम्र 22 साल निवासी मकान नं 75 नेहरू नगर मजिस्द के पास पिपलानी भोपाल

आरोपी हर्ष केथोरिया उर्फ चुन्नू का अपराधिक रिकॉर्ड-

707/2015 - 294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

287/2020 - 341,294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

1209/2020 - 294,323,506,34 भादवि, पिपलानी

1299/2021 - 294,323,324,506,34 भादवि, पिपलानी

1301/2021 - 294,323,325,506,34 भादवि, पिपलानी 

145/2021 - 294,323,506,34 भादवि, गोविन्दपुरा

05/2023 - 294,323,307,34 भादवि, अवधपुरी 

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

Sidhi (MP): 3 people taken hostage, tied to tree & beaten up in suspicion of goat theft


No img

Clueless Bhopal Police after 55 hours, unable to trace two newborn twins lost


No img

क्या शिवराज ने सही में खाया था जानवरों का गोश्त?


No img

Crime branch Indore refunds Rs1Lakh to victim of cyber fraud in a prompt action


No img

MP budget promises 24200 jobs in education dept and 4000 jobs in police


No img

मुखबिर की मदद से चढ़े क्राइम ब्रांच के हत्थे मय मदिरा के शराब तस्कर!


No img

PM Modi to arrive in Bhopal on 15th November, city beautification being done on full roll


No img

भोपाल में बाहरी भूमाफियाओं के जमते क़दम, फिर दर्ज़ हुआ ज़मीनी टुकटो को बेचने का मामला!!


No img

भानू भूरिया योग्य हैं...वहीं जीतेंगे उपचुनाव: नरोत्तम मिश्रा


No img

राहगीर को रोक लूट कर लूटेरे हुए ग़ायब !!!


No img

Election commission asks to remove Modi hoardings at petrol pumps from five contested States within 72 hours


No img

It matters that Rishi Sunak has become the UK’s first prime minister of Indian descent


No img

कमलनाथ के जन्मदिन पर मंत्री शर्मा सीएम की तारीफों में बांधे पुल


No img

Narottam’s new found love with Bollywood, after commenting on Amir Khan says Arjun Kapoor a ‘flop actor’


No img

Bhopal Crime Branch arrests absconding gambling operator from Devas