【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
13 Feb 2022
Anam Ibrahim
7771851163
मप्र: भोपाल इन दिनों देश की सम्पूर्ण सियासत नारी रक्षा नारी सुरक्षा व नारी के हक़ के लिए लगातार सियासी तवा गरम कर हमदर्दी बटोर रही हैं परन्तु देश भर में तन्हा यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा के धोकेदार दिखावेदार दावे व दलीलो कि पोल खोलती वारदात ने तन्हा सफर करती नारी के असुरक्षित होने की पोल खोलकर दूध का दूध और पानी का पानी अलग-अलग कर दिया हैं। अगर आप नारी हैं और तन्हा ट्रैन, बस में यात्रा कर रही हैं तो चौकन्नी हो जाए क्योंकि हाल ही में गुज़री बलत्कार की वारदात की हक़ीक़त आप के कलेजे को कपकपा देगी। मध्यप्रदेश की सरहदों को पार करती सम्पर्क क्रांति नामक चलती ट्रैन में जो बलात्कार की वारदात गुज़री हैं वो रेलवे सुरक्षा बलों पर सवालियां निशान छोड़ती हैं। मामला कुछ यूं हुआ की (पहले तो मप्र के पुलिसिया cug नम्बर पर hellotune के रूप में एक गाना बजता हैं कि "हम नारी की सुरक्षा का सम्मान करेंगे तो वही दिल्ली सरकार का नारा हैं कि "मेरा ईमान नारी का सम्मान") बहरहाल, यह प्रशासनिक श्लोक लिखने का मक़सद यह हैं कि अकेले यात्रा करने वाली नारियों की आबरू इन नारे, गाने व श्लोक से सुरक्षित नहीं हैं। दिल्ली की रहने वाली युवती ने देश की सरकारों के साए में खुद को सुरक्षित समझने का वहम पालकर रोजगार की तलाश करने की मंशा से दिल्ली से मुम्बई नगरी तक का सफर पहले तो अकेले तय कर लिया परन्तु प्रयासों के बाद भी रोजगार की तलाश जब पूरी नही हो पाई तो मायूसी का आँचल समेटे युवती उदास हो गयी उसी दौरान एक हमदर्द तर्जुबेकार अपरिचित महिला ने अपनापन जताते हुए युवती को समझाइश दी कि यह शहर तन्हा लड़कियों के लिए सुरक्षित नही हैं जिसके बाद युवती ने घर वापसी का मन बना लिया और शुक्रवार की रात एक ट्रेन में सवार हो अपने घर दिल्ली वापस जाने के लिए बैठ गयी लेकिन ट्रैन में भीड़ भाड़ के चलते तंग स्थान को देख भुसावल रेलवे स्टेशन पर उतर गई जहाँ से उसे शाम ढलने के बाद सम्पर्क क्रांति नामक ट्रैन मिली। थकी हारी उदास नारी को यात्रा के दौरान तो बैठने का स्थान प्राप्त नही हुआ लेकिन वो AC के डब्बे के दरवाज़े के निकट ही बैठे बैठे सो गई। विसिल बजा तेज़ रफ़्तार भागती ट्रैन मध्यप्रदेश की सरहदों में जैसे ही दाखिल हुई तो खंडवा के बाद एक व्यक्ति ने दिखावेदार हमदर्दी का हाथ बड़ा बैठी-बैठी सो रही युवती को नींद से जगा कहा कि आगे डब्बे में सोने की जगह हैं मेरे साथ चलो। बातों बातों में बहकावे में आ चुकी युवती ने अनजान हमदर्द के साथ चलना शुरू कर दिया। अभी 2-4 ही डब्बे गुज़रे थे कि डब्बे के जोड़ का बंद शटर उठा व्यक्ति द्वारा युवती को ट्रेन के बीच मौज़ूद कैंटीन के डब्बे में ले जाया गया । युवती आरोपी के नापाक इरादों को समझ पाती इससे पहले हवस में चूर आरोपी ने युवती की आबरू लीलने का प्रयास शुरू कर दिया। युवती चिल्लाते रही चीखती रही मिन्नते करते हुए आरोपी से गिड़गिड़ाते हुए रहम की भीख मांगने लगी लेकिन वो कहते हैना वासना का अंधा सबसे गन्दा! बिलखती हुई युवती की सिसकियों को दरकिनार कर उसपर हावी हो चलती ट्रेन में आरोपी ने अपने नापाक इरादों को अंजाम दे युवती की आबरू लूट हवस की भूख मिटा ली जिसके बाद जैसे-तैसे युवती वहां से भागकर चलती ट्रेन के दूसरे डब्बे में पहुँची तो उसे रोता सिसकता देख यात्रियों के मन मे रोने की वजह जानने की जिज्ञासा उतपन्न हो उठी। पूछने पर यात्रियों को युवती ने अपनी आपबीती सुनाई। मौका ना गवाते हुए जागरूक यात्रियों द्वारा तत्काल GRP-RPF के नम्बरो पर सम्पर्क कर शिकायती घण्टी बजाई गयी। चलती ट्रेन में बलात्कार की वारदात की गम्भीर सूचना पाते ही रेलवे पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गयी व स्टेशन-दर-स्टेशन सम्पर्क कर रेलवे सुरक्षा बलों को अलर्ट कर आरोपियों की धड़पकड़ का ढांचा तैयार किया व झांसी में सम्पर्क क्रांति की कैंटीन बोगी से 14 कर्मचारियों को दबोच कर बलात्कार की शिकार हुई पीड़ित युवती के सामने पहचान की शिनाख्त हेतु रूबरू किया गया लेकिन हैरत की बात थी कि चलती ट्रेन की बोगी की कैंटीन मे पदस्त 14 के 14 कर्मचारियों को आरोपी की शक्ल में पहचानने से युवती ने इनकार कर दिया। जब युवती द्वारा बलात्कारी का हुलिया बताया गया तो आरोपी की पहचान सम्पर्क क्रांति के कैंटीन मैनेजर के रूप में हुई। बहरहाल आरोपी की गिरेंबा पर वारदात के घण्टो गुज़र जाने के बाद भी पुलिस के हाथ नही पहुंचे। यह जघन्य अपराध खाली भारतीय बाशिन्दों के हृदय के भीतर पीड़ा ही पैदा नही करता हैं बल्कि सरकार व समाज के नारी रक्षा के दावा करने वाले जिम्मेदारो की दिखावेदार कलाइयों को भी खोलकर रख देता हैं। दिल्ली के निर्भया कांड से देश भर में तन्हा सफर करने वाली मुल्क की लाड़लियों ने सबक तो नही सीखा लेकिन महाराष्ट्र से गुज़र मध्यप्रदेश पार कर दिल्ली पहुचने वाली चलती ट्रैन में हुई बलात्कार की वारदात से कम से कम कुछ तो चौकन्ना होकर अकेली सफर करने वाली नारियों को इबरत भरी सीख हासिल करनी चाहिए।
जल्द पढ़े भारतीय ट्रैनों में गुज़री बलात्कारो की वारदात के अनसुलझे किस्सों की हकीकत भरी कहानियां हमारे शब्दो की ज़ुबानियां। तब तक के लिए पर्देदार घूंघट दार हिजाब दार व खुली हवाओं को स्वतंत्रता समझने वाली नारियों को सतर्कता का अमली जामा ओढ़ लेना चाहिए। जय भीम जय श्री राम अल्लाह हू अकबर।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
सपा ने हनीट्रैप मामले को दबाने, मंत्री विधायको को बचाने का नाथ सरकार पर लगाया आरोप!!!
बंदूक बरसती गोलियों के शोर से इलाका हुआ भयज़दा आधा दर्जन घायल!!
भाजपा का नाम लिए बिना आरिफ अकील बोले, हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है
क्या नारी रक्षा कवज साबित होगा अपहरण के मामलों में (अधिकार पत्र)
मासूम बच्चों से अख़बार बेचने के ज़रिये भीक मंगवाने वाले प्रदेश टुडे के मालिक हृदेश दीक्षित को खुद की औलादो से बंटवाना चाहिए अख़बार!
10 dead due to lack of oxygen at People's Hospital Bhopal, attempt made to suppress the case by deploying RAF
PS बिलखिरिया: हथकड़ी तोड़कर भागे कैदी को पुलिस ने खेत से पकड़ा
ताजुल मसजिद के सामने मेले से लगा जाम,मरीजो का हॉस्पिटल जाना हुआ मुहाल!!!!
जनप्रतिनिधियों की आवाज कुचलना चाहती है सरकार, प्रदीप लाहिया के साथ मैं भी दूंगा गिरफ्तारी: शिवराज
Voting started from 7AM in the Capital, 380 candidates for mayor & councillors
Domestic gas cylinders to cost upto Rs 800 in Bhopal, third price hike within a month
New gift to MP soon, Narottam demands flights from Datia airstrip under the UDAN scheme; meets Scindia
4 feet long rod penetrates in youth’s neck till the mouth, Operation in Bhopal’s hospital
मप्र: जमीन बेचने के विवाद पर पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से मारा, फिर खुद ने लगा ली फांसी
CM takes advantage of Tribal President Candidate locally by dancing on tribal songs
Total Visitors :- 384651