【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
18 Mar 2024

Anam Ibrahim
7771851163
*Input by*
```Mukesh singh rajpoot(Crime reporter)
Zafeer khan (Journalist)
शहर के दर्जन भर थाना इलाकों में ज़मीनी टुकडो को हेराफेरी धोखाधड़ी से खरीद फ़रोख़्त करने वालो के हौसले आख़िर किस की पनाह में पनप रहे हैं? प्लॉट, फ्लेट, खेत ,दुकान, मकान के आखिर फर्जी खसरे नख्शें रजिस्ट्री नामान्तरण नुजूल NOC जैसे दस्तावेज़ो को शहर के शासकीय दफ़्तरों में जाली करवाने वाले गिरोह का सरगना कौन है? लाज़मी है शासकीय मुलाजिम, काला कोट, और खाकी वर्दी, के बगैर ये सब न मुमकिन हैं खेर जाने दो बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी। पिछले एक दशक में Ps कोलार,Ps निशातपुरा,Ps अशोका गार्डन,Ps बागसेवानियां, व और तकरीबन आधा दर्जन थानों में जमीनी धोखाधड़ी के मामले थोकबंद आते रहे हैं जिनमे से ऊंट के मुंह में जीरा बराबर कायमी तो नज़र आती है बाकी के आवेदन दर- ब- दर दफ्तर- दफ्तर अबतक भटक रहे हैं कुछ पीड़ितो ने न्यायालय के दामन को थाम लिया तो कुछ हताश हुए मायुसों ने इंसाफ की आस ही छोड़ दी
उफ़ तमाम उम्र शासकीय गैर शासकीय मुलाजमत कर एक घर खरीदने के खातिर इंसान पूंजी तो जोड़ लेता है लेकिन जब जीवन भर की जमा पूंजी को भी कोई फरेबी मकान के नाम पे ठग ले और हुकूमती अमले के अफसर मुलाजिम उसे इंसाफ़ न दिला पाए तो वो कहां जाए?```
*जनसंपर्क Life*
की ये ताजा खबर थाना कोलार से ......
*भोपाल/मप्र:* बाहरी आबादी की बड़ती आमद सूबे के कस्बों देहातो शहरो से रिटायरमेंट के बाद भोपाल में घर बसाने की चाह लिए तो कुछ रोजगार की तलाश राजधानी दाखिल हुए लोगो की तादात इस हद तक बड़ी की देखते ही देखते सिमटा हुआ शहर गांव देहात खेतो को पार कर जंगल को भी खा गया घर घरौंदे की खरीदी बिक्री के बढ़ाते सिलसिले का फ़ायदा लूटने की मंशा से हजारों भूमाफिया कब्जाधारी हेराफेरी के नटवरलालो ने चंद शासकीय मुलाजिमों से हाथ मिला लाखो करोड़ो का चुना लगाने का धंधा भी शुरू कर दिया है खेर बात एक खबर के लफ्जो की नही बात तो किताब दर किताब तक लिखी जा सकती है ताजा खेत की जमीन को धोखाधड़ी से बेचने का मामला थाना कोलार में दर्ज हुआ जहां पुलिस ने दावा किया की फरियादी अंकुर दुबे के आवेदन हस्तजेल मजमून के हिसाब से अपराध नंबर 218 पर दफा420/467/468/471के तहत मुकदमा आरोपी महमूद खान के खिलाफ दर्ज किया और आरोपी फरार है। गौरतलब है की जब जनसंपर्क Life की टीम ने इस मामले की तेहक़ीकाना पड़ताल कि तो मुज़रिम महमूद खान इंदौर का रहवासी निकला जिसने योजनाबद्ध तरीके से फ़रियादी अंकुर को लाखों की रकम का चूना लगा दिया लेकिन इस धोखाधड़ी की एफआईआर ने थाना कोलार पुलिस को सवालों के कटघरे में ला खड़ा कर दिया क्योंकि वारदात 2018 के पहले की थी और मुकदमा 6 साल से भी अधिक वक़्त के बाद दर्ज हुआ हैरतअंगेज बात तो ये है की बेहिसाब ज़मीनी ठगों के शिकार अपनी फरियाद को आवेदन की शक्ल में थाना कोलार में एक दशक से जमा कर न्याय की मिन्नतें कर भटक रहे है लेकिन इस सालों पुराने मामले को ही तरजीह दी गईं बता दें कि इस प्रकरण 218 के फ़रियादी ने पुलिस को बताया की आरोपी मेहमूद धोखाधड़ी कर फ़रार हो गया है तो वहीं दूसरी और दोहरा कथन दर्ज करवाते हुए कहा कि आरोपी NDPS की कार्यवाही के चलते जेल में बंद है तहाज्जुब है कि प्रकरण दर्ज करने के पहले कोलार पुलिस ने तस्दीक़ भी नही की के आरोपी मेहमूद खान फ़रार है या जेल में है या मर गया खेर ढेरो सवालों के हर एक जवाब
महज़ एक *जनसम्पर्क Life* लिंक पर क्लिक कर के ही जाने जा सकते है तो क्लिक कीजिए
Sibling Duo in MP's Khandwa, Pilot too joins Rahul-Priyanka in the Bharat Jodo Yatra in MP
कंप्यूटर बाबा बाबागिरी करें, खनिज विभाग से उनका कोई लेना देना नहीं: खनिज मंत्री
FIR on Bhopal's daughter, eloped & married Instagram lover robbing mother's bank money and jewellery
इंदौर पुलिस: शराबियों की गाड़ी और गुंडों की मस्ती पर ब्रेक लगाते हुए!
In Betul MP’s Durgadas Uike’s fraud letter case no FIR registered till now
MP: Action against 5 policemen including T.I. after Custodial death of tribal youth
Khargone SP removed, major action in tribal youth death case
Potholes on the roads of Bhopal to be filled with durapcher machine, PWD to bring alive Haryana model in MP
Police Arrests '302 Sarkar' Whatsapp Gang of Thieves in Ratlam District; Two Minors Among Those Detained
Massive scam in nutrition food under Women and child development dept. in MP: State Auditor
What is Justice Ravi Malimath trying to achieve here? Lest the same fate befalls this 2022 decision
Bhopal Police arrests Okendra Rana from Haryana, said 'have no fear of such cases' after case was registered
प्रदेश भर मे तमाम मतगणना के मुकामो पर सुरक्षा के आज चाकचोबंद इन्तेजाम!!
पत्रकारों के दरमियाँ निष्पक्ष ईमानदारी का वसीला पत्रकार जितेंद्र शर्मा!!
Foetus & dead infant found dumped in drain of Katara Hills Bhopal
Total Visitors :- 384651