अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







लाखों की रकम लूट कर फरार हुए लुटेरों की गिरेंबा तक पहुचे इन्दौर पुलिस के हाथ!!!

09 Aug 2024

no img


Anam Ibrahim 

7771851163


दिनदहाड़े सरेराह धारदार चाकूओ की नोक पर व्यापारी से 35 लाख लूट कर छूमंतर हुए लुटेरों को पुलिस थाना लसुड़िया की टीम ने मुखबिर मंत्र से 

कैसे पकड़ा? जानिए 


*जनसम्पर्क Life* की लिंक पर क्लिक कर के 





*इन्दौर/मप्र:* हाल ही मे लूट का शिकार हुए स्कीम 114-1 में रहने वाले कारोबारी एवं रोड़ कान्ट्रेक्टर के कर्मचारियों से हुई 35 लाख रूपए की सनसनीखेज लूट के फरार मुख्य आरोपी विनीत,केशव,लक्की , भरत सहित चार लूट के आरोपीयों को थाना लसुडिया पुलिस ने किया गिरफ्तार । मामला कुछ यूं हुआ की स्कीम 78 स्थित कारोबारी के ऑफिस से घर जाते समय रास्ते में लूटेरे बदमाशों ने दिया था लूट की घटना को अंजाम ।

  लूट की वारदात को अंजाम देने वाले घटना के मुख्य चार आरोपियों से अबतक 5,35,000/- रुपये एवं घटना में प्रयुक्त 220CC पल्सर मोटर साईकिल एवं मोटर साईकिल पेशन प्रो बरामद किया जा चूका है बता दें की बारी बारी इस 

घटना के चार आरोपियों को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर 25,90,000 रुपये किये थे बरामद । वैसे पुलिस ने दावा किया है की अब तक लूट के कुल 31,25,000/- रुपये कर लिए गएं है बरामद । मामला इंदौर पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनाँक 02.08.2024 को दोपहर 12.45 पर स्कीम 114-1 में स्थित गार्डन के पास आम रोड़ पर देवकली इनफ्रा प्रा.लि. के कर्मचारियों से 35 लाख रुपये की नगद लूट होने की जानकारी मिली थी । फरियादी रणवीर सिंह पिता रणधीर सिंह नि.1401 स्कीम 114-1 लसुडिया इन्दौर नें दिनाँक 02.08.2024 को थाना लसुडिया पर रिपोर्ट किया कि मेरी कंपनी के स्टाफ सोनू बोरासी नें मुझे सूचना दी है कि में जो पेमेंट ऑफिस से घर लेकर आ रहा था वह 3 अज्ञात मोटरसाईकल वाले छीन कर भाग गये हैं तब फरियादी रणवीर सिंह तुरंत सोनू के पास छत्रसाल गार्डन स्कीम 114 पार्ट 1 पहुँचा जहाँ सोनू नें बताया कि मै और अशोक अपने आफिस से 35 लाख रुपये कैश लेकर पीले रंग के झोले में रख कर आपको देने के लिये घर स्कीम 114-1 इन्दौर मो.सा. से आ रहे थे तभी दिन 12.44 बजे छत्रसाल गार्डन के पास तीन अज्ञात व्यक्ति मोटरसाईकल पर बैठ कर आये व हमे चाकू दिखाकर हमसे 35 लाख रुपये लूट कर ले गए फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध अपराध क्र.884/2024 धारा 309(4) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। 

 दिन दहाड़े हुई लुट की इस बड़ी वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर राकेश गुप्ता एवं एडिशनल कमिश्नर पुलिस इन्दौर अमित सिंह द्वारा अभिनय विश्वकर्मा पुलिस उपायुक्त जोन – 2 को घटना को ट्रेस करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये थे जिस पर से पुलिस उपायुक्त जोन – 2 द्वारा अति.पुलिस उपायुक्त जोन – 2 अमरेन्द्र सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर कृष्णलालचंदानी के नेतृत्व में प्रभारी लसूड़िया व अनुभाग की एक टीम का गठन किया गया । 

पुलिस के द्वारा पड़ताल में, कन्ट्रेक्टर के कर्मचारी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिलवाया था जिसमें पुलिस के द्वारा 03.08.2024 को चार आरोपियों को घटना के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया था , किन्तु घटना के मुख्य आरोपी केशव एवं लक्की तथा उसके अन्य दो साथी घटना दिनांक से फरार थे जिसकी पतारसी में पुलिस की गठित अलग- अलग टीमें मुम्बई ,अजमेर, उदयपुर , धार आदि स्थानों पर लगातार दबिश दे रही थीं। , जिनको दिनांक 07.08.2024 को मुखबिर सूचना पर से आरोपियों 1.केशव परिडवाल उम्र 26 साल नि. भागीरथपुरा इन्दौर 2.लक्की पानवे उम्र 24 साल नि. अहीरखेडी द्वारिकापुरी इन्दौर 3.भरत सिंह बुंदेला उम्र 32 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर 4.विनित उर्फ कान्हा साहू उम्र 20 साल नि. सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

 आरोपियान के कब्जे से लूट का 5,35,000/- रुपये का मशरूका बरामद किया गया । आरोपी लक्की एवं केशव घटना के बाद मुम्बई भाग गये थे जिनेक द्वारा लूटे गये पैसे में से कुछ रकम मुम्बई के क्लबों एवं घूमने फिरने में खर्च कर दिए गये ।

बता दें की इन्दौर नगरी के थोकबंद अंधे लूट डकैती के अंधे मामलो मे एक खुलाशा भी पुलिस के लिए ऐसा है जैसे डूबते को तिनके का सहारा

मध्यप्रदेश


Latest Updates

No img

करोड़ो के नशीले चरस की खैप अड्डे तक पहुचने से पहले चढ़ी क्राइम ब्रांच के हथते !!!


No img

Interstate thief gang nabbed by Crime Branch Nagpur, all residents of Bhopal


No img

होटल के कमरे की तन्हाई में हुई ब्लात्कार की वारदात थाने के रोज़नामचे दर्ज़!!


No img

शहर भर के पुराने अपराधियों की अब होगी खटिया खड़ी, पुलिस कमिश्नर की नज़र सब पर


No img

रिटायर्ड CSP की बेटी और टीआई की पत्नी व 6 IPS की रखैल क्या जाएगी जेल?


No img

EOW raid & 6 Houses, 1 Farmhouse, 1 SUV, 1 car, High-Speed motorcycles & 16 Lakh cash


No img

पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!


No img

इंदौर पुलिस मे मुखबिर भर्ती का सुनहेरा मौका है या नशे मे डूबते इंदौर को बचाने की मुहीम??


No img

Indore SP’s banana order cancelled within a day, no scope for innovative idea ?


No img

शादी-बरातो में बिन बुलाए मेहमान बने चोर चढ़े पुलिस के हथते !


No img

Paper slip found in Train’s toilet about bomb in train, stopped at Itarsi junction


No img

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्ज़ाक की करोड़ो की डेरी पर फिर चला बुलडोज़र!!


No img

शक की बुनियाद पर पीपल के पेड़ पर लटका हत्या करने वाले आरोपी हिरासत में!!


No img

Power crisis in MP, 3 out of 4 MP Power generating companies face coal shortages


No img

कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी की Name-Plate में लिखा नाम उर्दू में हुआ अब दुरूस्त!!!