अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







4 मार्च को DGP विवेक जौहरी का होगा कार्यकाल पूरा तो कौन बनेगा DGP??

16 Feb 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163



मध्यप्रदेश: यहां थोकबंद आईपीएस अफसरों की लंबी क़तार करती है मैदानी ओहदे पर सवार होने का इन्तेज़ार कुछ की ख्वाईशें बिन मांगे पूरी हो जाती है तो कुछ को संघर्षपूर्ण प्रयास करना पड़ता है बहरहाल प्रदेश के मौज़ूदा डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल 4 मार्च को पूरा हो रहा है ऐसे में अब सवाल ये उत्सुकता से उतपन हो रहा है की मध्यप्रदेश के अगले महानिर्देशक कौन होंगे ? इसी बीच  कई नामचीन आईपीएस के नाम अगले डीजीपी होने के रूप में चर्चाओं में लगातार शुर्खियाँ बटोर रहे है 


जनसम्पर्क-life

नेशनल न्यूज़ नेटवर्क 


वैसे मध्यप्रदेश में अगला पुलिस महानिदेशक कौन बनेगा, इसको लेकर अभी आलास्तर पर ही मौखिक मंथन चल रहा है। वैसे वर्तमान महानिर्देशक विवेक जौहरी के कार्यकाल को मुक़म्मल 

 होने में अब मुख्तसर से ही दिन बाक़ी है। जबकि अबतक नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए औपचारिक प्रस्ताव अभी तक यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन UPSC को नहीं पहुचाया गया है। वैसे आमतौर पर दस्तूर के हिसाब से राज्य सरकार द्वारा डीजीपी की नियुक्ति के लिए यूपीएससी पैनल को आईपीएस अफसरों के नाम का पैनल तीन महीने पहले ही पहुचाया  जाता रहा है लेकिन इस बार ये औपचारिकता को अबतक पूरा नही क़िया गया लेकिन दूसरी तरफ़ 

सोशल मीडिया पर लगातार ग़लत सूचना साझा की जा रही है नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए आईपीएस के नमो की सूची 

 पैनल यूपीएससी को सौपी जा चुकी है। लेकिन इस सूचना का गृह मंत्रालय ने खंडन किया है। बहरहाल इस बात पर वर्तमान  गृह विभाग के अपर ग्रह सचीव राजेश राजौरा ने कहा कि डीजीपी के लिए नामों की जानकारी यूपीएससी को भेजे जाने का मामला उच्च स्तर पर विचाराधीन है। इसलिए यूपीएससी को नामों का पैनल अभी प्रेषित नहीं किए गए हैं। सोशल मीडिया पर साझा हो रही  जानकारी तथ्यहीन है।


कैसे होती है नए डीजीपी को बनाने की औपचारिकता


दरअस्ल मुल्क के समस्त  राज्य की  सरकारो द्वारा नए डीजीपी की नियुक्ति की औपचारिकता कुछ इस तरह से की जाती है कि 30 वर्ष की सेवाएं पूरी कर चुके आईपीएस अफसरों के नाम डीजीपी बनने की फ़ेहरिश्त में 

यूपीएससी को भेजे जाते हैं। इसमें खास उन सभी अफसरों के नाम भेजे जाते हैं, जिनकी सेवाएं न्यूनतम 6 महीने शेष हों। इसके बाद देश की राजधानी दिल्ली से प्रक्रिया पूरी होती है  फिर राज्य सरकार डीजीपी की नियुक्ति का आदेश जारी करती है। सरकार द्वारा भेजी गई वरिष्ठता के आधार पर यूपीएससी के तीन आईपीएस अधिकारियों के नाम का पैनल राज्य सरकार को वापस भेजती है। इससे से किसी एक को डीजीपी नियुक्त किया जाता है लिहाज़ा इस बार ये औपचारिकता पूरी नही की गई और नए डीजीपी का नाम अभी भी सूबे के वज़ीर के किले में ही कैद है


अब कौन बनेंगे मध्यप्रदेश के नए डीजीपी ?



वर्तमान डीजीपी विवेक जौहरी का कार्यकाल वैसे तो 4 मार्च को पूरा होने वाला है लेकिन सूत्रों के अनुसार नए डीजीपी की नियुक्ति को लेकर फाइल मुख्यमंत्री सचिवालय स्तर पर ही अबतक मूवमेंट कर रही  है। मप्र का डीजीपी बनने की रेस में 1987 बेच के आईपीएस पवन जैन,

 सुधीर सक्सेना व विजय यादव  का नाम सबसे आगे चल रहा है। सक्सेना वर्तमान में दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं पवन जैन डीजी होमगार्ड्स हैं वैसे अशोक दोहरे 1985 के केवल एक ही आईपीएस है 

अगर ये कमान 1987 तक ही पर ही तय होती है तो एक महिला आईपीएस अफसर अरुणा मोहन राव का नाम भी जुड़ा हुआ है बहरहाल अभी इन्तेज़ार बाक़ी है मुख्यमंत्री के निकट रहने वाले सूत्रों की माने तो डीजीपी की रेश में तीन नाम दौड़ लगा रहे है जिसमे अव्वल नाम आईपीएस सुधीर सक्सेना का रेस में आगे है तो पवन जैन और विजय यादव की भी रफ़्तार कम नही है जल्द जाने प्रदेश के नए  डीजीपी के नाम की घोषणा को केवल जनसम्पर्क life में

मध्यप्रदेश अफ़सर-ए-ख़ास IPS अफ़सर


Latest Updates

No img

500 Amarnath pilgrims pilgrims of MP stuck in J&K, internet issue disrupt contact from relatives


No img

B’Day Wishes: ASP क्राइम निश्चल झारिया को सालगिराह के मौक़े पर सलामती भरा सलाम!!


No img

EOW registers FIR against real state company's director who sold Municipal Corporation's land


No img

ख़ौफ़ज़दा हुए कटारा के रहवासी मोहताज़ नज़र आ रही भोपाल पुलिस!!!


No img

CM Shivraj hits on Bhopal police over liquor mafias evolving in the capita


No img

प्रदेश में मचा हाहाकार, सरकार जश्न मनाने में व्यस्त: नरोत्तम मिश्रा


No img

Jabalpur Police Arrest Two Involved in Illegal Liquor Business in "Operation Shikanja"


No img

प्रदेश पुलिस के ख़ेमे 84 DSP की आमद हुई दर्ज़ DGP ने किया स्वागत!!


No img

आला अफ़सर के गिरफ़्तारी वॉरेंट के बाद भी पुलिस ने नही करा अदालत के आदेश का पालन!


No img

पीसी शर्मा ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां


No img

स्कूलों में शिक्षा के साथ साथ सेल्फ डिफेंस साइबर डिफेंस भी सीखेंगे बच्चे, इन्दौर पुलिस!


No img

Bhopal-Nagpur National Highway-69 collapses, traffic diverted


No img

दो सिमी आतंकियों को भोपाल पुलिस ने खंडवा से दबोजकर फेका सलाखों के पीछे!!


No img

Home Minister Narottam expresses regret in the house on MLA Rameshwar Sharma's Lord Ram statement


No img

अज्ञात अगवकर्ताओ द्वारा अपहरण की वारदात शहर में सिलसिलेवार थमने का नाम ही नही ले रही !!!