अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







ऑपरेशन शिकंजा’’ के तहत सटोरिये की गैंग मोटी रक़म के साथ हुई गिरफ्तार!!

18 Apr 2023

no img

Anam Ibrahim

7771751163


जबलपुर/मप्र: अर्बन हो या रूलर जबलपुर के हर थाना इलाक़ो में इन दिनों नशे का कारोबार फ़लफूल रहा है। साथ ही सटोरियों की सट्टे की पट्टी कट रही है तो जुआ के फड़ भी बैठ रहे है अवैध शराब की बिक्री की तो बात ही मत पूछिए।  खैर लंबे छोटे कारोबारियों पर शिकंजा कसने के लिए यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विद्यार्थी के द्वारा प्रारम्भ किया गया है ‘‘अभियान शिकंजा’’ लेकिन पुलिस के इस शिकंजे की शिकंजी निचोड़ते बेख़ौफ सटोरियों के हौसले पस्त पड़ने का नाम ही नही ले रहे। पढ़िए पूरा मामला एक क्लिक में - 

जबलपुर: एस.एस.पी. तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को आईपीएल क्रिकेट सट्टा एवं संगठित जुआ-सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिये गये हैं निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषार कांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधियो में लिप्त आरोपियों तथा संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है ।आदेश के परिपालन मे अति.पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल व अति.पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा के नेतृत्व में टीम के द्वारा अवैध रूप से सट्टा खिला रहे 04 सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है। 

जप्ती - 05 नग एंड्राईड मोबाईल, 01 कीपैड मोबाईल, 06 नग सट्टा पट्टी, 02 कैलकुलेटर, नगदी 9600/- रुपए

पकड़े गए सटोरिए

1.जीवनलाल पटेल पिता स्व. रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर 

2.सर्वेश विश्वकर्म पिता स्व. राजेश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी धनवंतरी नगर नव निवेश कालोनी फेस नं. 02 थाना संजीवनीनगर जिला जबलपुर 

3.मोंटू पिता परसूराम वर्मन उम्र 23 साल निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन जिला जबलपुर 

4.प्रतीक यादव पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी शारदा नगर करमेता गणेश होटल के पास थाना माढोताल जिला जबलपुर


विवरण - थाना प्रभारी माढ़ोताल ने बताया कि आज 17/04/2023 को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि गणेश होटल के बाजू में बिजली के खंभा की नीचे पाटन रोड में तीन-चार लोग सट्टा-पट्टी लिखकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे है जो सूचना प्राप्त होने पर तत्काल क्राईम शाखा तथा थाना माढ़ोताल से टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया गया जो मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति मुखबिर के बताए स्थान पर दिखे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हे घेराबंदी करते हुए पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम 1-जीवनलाल पटेल पिता स्व.रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर 2-सर्वेश विश्वकर्म पिता स्व.राजेश विश्वकर्मा उम्र 28 साल निवासी धनवंतरी नगर नव निवेश कालोनी फेस नं.02 थाना संजीवनीनगर जिला जबलपुर 3-मोंटू पिता परसूराम वर्मन उम्र 23 साल निवासी ग्राम जरौन थाना पाटन जिला जबलपुर 4-प्रतीक यादव पिता मनीराम यादव उम्र 20 साल निवासी शारदा नगर करमेता गणेश होटल के पास थाना माढोताल जिला जबलपुर का होना बताये । अवैध रूप से सट्टा खिला रहे सटोरिये जीवनलाल पटेल के कब्जे से दो नग एंड्राईड मोबाईल एवं एक कीपेड मोबाईल, दो नग सट्टा पट्टी 5700 रूपये नगदी डाट पेन व एक कैलकुलेटर, सर्वेश विश्वकर्मा के कब्जे से एक नग सैमसंग कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल 1300 रूपये नगदी व सट्टा पट्टी, मोंटू वर्मन के कब्जे से दो नग सट्टा पट्टी, 01 नग रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन माबोईल, एक कैलकुलेटर, एक डॉट पेन एवं 1500 रूपये नगदी, प्रतीक यादव के कब्जे से एक मोबाईल एक सट्टा पट्टी, एक डाट पेन एवं 1100 रूपये नगदी रूपए जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । सटोरियों के विरुद्ध विधीवत कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल में अपराध क्रं./23 धारा 4(क) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है । 

  मामले में पकड़े गए आरोपी जीवनलाल पटेल पिता स्व. रामलाल पटेल उम्र 42 साल निवासी गणेश होटल के बाजू से पाटन रोड थाना माढोताल जिला जबलपुर के विरुद्ध थाना माढ़ोताल में कुल 07 मामले पंजीबद्ध है । 

उल्लेखनीय भूमिका – सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल निरीक्षक रीना पांडे शर्मा, उप. निरीक्षक यदुवंश मिश्रा, स.उ.नि. बसोरीलाल, प्रधान आरक्षक कपिल कौरव, खेमराज चौधरी, आरक्षक शशिप्रकाश, महेन्द्र सिंह, सचिन जैन, दिनेश दुबे, सुरजीत सिंह, संदीप सिंह तथा पुलिस लाइन के स.उ.नि. राजेश शुक्ला, रमाकांत मिश्रा, विजय शुक्ला, प्रआर अजय यादव, ज्ञानेन्द्र पाठक की सराहनीय भूमिका रही ।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध


Latest Updates

No img

Masked thug who cheated almost dozen shopkeepers of Bhopal, nabbed by joint team of Crime Branch & Jahangirabad


No img

Bhopal Police arrests Okendra Rana from Haryana, said 'have no fear of such cases' after case was registered


No img

Capital’s AQI reaches upto 500, Bhopal’s air index poor and not even breathable


No img

दिनदहाड़े रहसमाई हेराफ़ेरी, बात करने के लिये मोबाईल मांगा बदले में नखली मोबाईल थमा गए!!


No img

Ps शाहजानाबाद टीआई मनीष मिश्रा की पूरे भोपाल से हैरतअंगेज़ वसूली का ख़ुलासा, सुन्ना ना भूले


No img

Muslim community hold large demonstration against Nupur & Jindal’s remarks on prophet on Chhindwada


No img

सदमे में शहर: श्री महंत चन्द्रमादास जी धर्मगुरु की सेवाओं को ना भूल पायेगा भोपाल!


No img

Hackers Attacked ICMR Website, Efforts Foiled: Official


No img

5335 children & social workers make map of india through human chain in Indore


No img

तपतपाती सड़के प्यासी राहगीरों के गले सूखे समाज के ठेकेदारों होस में आओ!!


No img

दुकानदार को मुखबिर समझ पति-पत्नी ने किया हथौड़े-डंडे से किया जानलेवा हमला!!


No img

टीआई मनीष एसआई कामेश की फिर हुई शिकायत


No img

दूसरे प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में शराब कि दुकानें कम, दुकानों की तादात बढ़ाने की तैयारी में सरकार


No img

एसएन श्रीवास्तव को दिल्ली का पूर्ण प्रभार, नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त


No img

FB account hacked of IAS posted in Bhopal, obscene posts posted online