【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
09 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851163
Indore Police Commissionerate System
अगर आप डिलीवरी बॉय हो और रात में तन्हा किसी वीरान इलाक़े में पार्सल डिलेवरी देने जा रहे हो तो हो जाओ होशियार !
जनसम्पर्क life
National News Agency & Newspaper
इंदौर: मध्यप्रदेश के इस तरक़्क़ीयाफ़्ता धंदेबाज़ शहर की जैसे जैसे चकाचौंध बढ़ते जा रही है वैसे वैसे अपराधों में भी इज़ाफ़ा होता चला जा रहा है हालांकि इंदौर नगरी ने जब से पुलिस कमीश्नर प्रणाली का चोला ओढ़ा है तब से बढ़ते अपराधों में कोई कमी नही आई है लेकिन ये बात भी झुटलाई नही जा सकती कि अपराधों के ख़ुलासे में इंदौर पुलिस भी पीछे नही है। हाल ही में थाना बाणगंगा इलाक़े के करोलबाग रोड पर दिनांक 28/7/22 को जोमाटो डिलीवरी बॉय की अज्ञात हत्यारों द्वारा चाकुओं से गोद कर बेरहमी से हत्या करदी गई थी जिसका ख़ुलासा करना नामुमकिन सा था लेकिन आज दिनांक 9/8/22 को आख़िरकार इंदौर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों की शिनाख़्त कर प्रेसवार्ता के माध्यम से अंधी हत्या का खुलासा कर ही दिया।
इस मामले में पुलिस ने पत्रकारों को क्या बताया? नीचे पढ़े पुलिस द्वारा जारी प्रेसविज्ञप्ति :
✓ थाना बाणगंगा क्षेत्र अंतर्गत करोल बाग़, कालिन्दी टाउन की सर्विस रोड पर हुए ज़ोमेटो डिलेवरी बॉय सुनील वर्मा के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा की गिरफ्त में
✓ 6 बदमाशों ने लूट के इरादे से एकमत होकर की थी डिलीवरी बॉय सुनील की हत्या
✓ पुलिस टीम ने दिन रात मेहनत कर 80 से ज्यादा सीसीटीव्ही फुटेज का लगातार किया विश्लेषण व 60 से ज्यादा विभिन्न बदमाशों से की गई कड़ी पूछताछ
✓ परम्परागत मैदानी पुलिसिंग के तहत 450 से अधिक लोगों से की गई रुबरु में पूछताछ
अज्ञात बदमाशो की गिरफ़्तारी पर 10000 / - रुपये के ईनाम की थी उद्घोषणा।
इंदौर- दिनांक 09 अगस्त 2022 -पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 28/07/22 को फरियादी रवि पिता अमृतलाल वर्मा निवासी बर्फानी धाम विजय नगर ने रिपोर्ट की थी कि उसे रात में करीब 11.30 बजे उसके भाई मृतक सुनील ने फोन करके बताया कि वो करोल बाग रोड पर जोमेटो की डिलेवरी देने जा रहा था कि उसको तीन लड़को ने उसे रोककर पैसो की मांग की और उसके द्वारा नहीं देने पर उसे उन लड़कों ने चाकू से मारा तो वह अपनी मोटर सायकल से अरविंदो अस्पताल गया जहां से उसे एमवाय अस्पताल ईलाज के लिये लेकर गया। रवि द्वारा दी गई सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 29/07/22 को ईलाज के दौरान युवक सुनिल की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया ।
प्रकरण को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान अतिरिक पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) इंदौर श्री मनीष कपूरिया तत्काल घटना का खुलासा कर आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 श्री धर्मेन्द सिंह भदौरिया एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 3 श्री राजेश रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त श्री धैर्यशील येवले तथा थाना प्रभारी बाणगंगा राजेन्द्र सोनी को तत्काल टीम गठित कर आरोपियों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -03 श्री धर्मेन्द्र भदौरिया द्वारा धाना प्रभारी बाणगंगा के नेतृत्व में विभिन् पाँच टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीमों ने घटनास्थल एवं आसपास की बारीकी से जांच की तथा चाकूबाजी व छीना झपटी करने वाले करीबन 60 बदमाशों को चिन्हित किया जाकर एसीपी श्री धैर्यशील येवले के मार्गदर्शन में लगातार विस्तृत पूछताछ की गई । पुलिस की टीमों ने लगातार पूरे दिन तक करीबन 80 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन कि घटना स्थल एमआर-10 सर्विस लाईन से अन्दर करोल बाग रोड पर ऐसे स्थान पर था जहाँ पर दूर दूर तक न स्ट्रीट लाईट थी न ही की कोई सीसीटीवी कैमरे मौजूद थे । घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे व लाईट ना होने के कारण पुलिस को उक्त घटना का पर्दाफाश करने में बहुत दिक्कत आ रही थी। बड़ी मशक्कत से घटना के बाद मृतक एमआर 10 टोल टैक्स एवं अरविंदो अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिया, जिससे जांचकर्ता अधिकारी ने घटना का एक संभावित समय निकाला जो कि करीब रात्रि 23.30 बजे का होना प्रतीत हुआ। इस समय को आधार मानकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्री राजेश रघुवंशी द्वारा विभिन्न बदमाशों की तकनीकी के माध्यम से लोकेशन व जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया जाकर पुलिस टीमों को उपलब्ध कराये गये। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी लगातार अनुसंधान पर नजर रखी जाकर प्रतिदिन विवेचना की समीक्ष की गई।
पुलिस टीमें थाना प्रभारी के नेतत्व में लगातार पूछताछ व मुखबिर तंत्र के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर रहा था। दो बार ऐसी स्थिति भी निर्मित हुई कि संभवतः प्रकरण का खुलासा होने वाला है, लेकिन जब प्राप्त जानकारियों की तथ्यात्मक पुष्टी की गई, तो दोनो बार सफलता नहीं मिली। लेकिन मेहनत कभी व्यर्थ नही जाती के सिध्दांत को मानते हुए वरिष्ठ अधिकरियों द्वारा निर्देश दिए गयें कि चूंकि अपराधी किसी भी कैमरे मे किसी भी गाडी से जाते नही दिख रहे है, इसका मतलब कि वे पैदल ही गये होंगें और घटनास्थल के अत्यंत नजदीकी क्षेत्र के रहे होंगे।
पुलिस का लगातार पूछताछ करने जानकारी निकालने पर सूचना मिली कि एक लड़का केतन (परिवर्तित नाम) लवकुश चौराहे पर सर्विस लाईन पर भूट्टे का ठेला लगाता हैं, किसी से चर्चा कर रहा था, कि विशाल और अर्जुन ने लौंचा कर लिया हैं, जिसके कारण घर पर सो भी नही पा रहेे है।
इस सूचना पर लगातार काम किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि विशाल अर्जुन, और उनके साथी ऐसे 6,7 लडकें है। जो घटना स्थल वाले रोड पर अक्सर नशा करते हैं और राहगीरो के साथ छीनाझपटी भी करते हेै।
कल पुनः मुखबिर की सुचना मिलने पर कि एक बाल अपचारी बालक जो कि आईडीए द्वारा निर्माणाधीन सडक पर उसके ठेेले पर मिला उसे पुलिस टीम ने घेराबंदी करके पकडा।
पूछताछ करने पर केतन (परिवर्तित नाम) ने बताया कि घटना दिनांक को उसने अपने साथियों विशाल मेवाडी निवासी कांकड भौरासला, अर्जुन गुरदात निवासी भौरासला कांकड, तीन अन्य नाबालिक साथियों के साथ अंधेरे मे बैठकर शराब, गांजा आदि का नशा कर रहेे थें, कि उसी समय रात्री के करीब 11.30 बजे एक लडका मोटर साईकिल से निकला जिसको हम लोगो द्वारा रोका गया और लूट करने की नियत से विशाल ने छुरी अडा कर पेैसे छीनना चाहा जिससे सिर पर मैने गमछा डाल दिया और सभी ने भागने समय उसका बैग खींचा जो टूट गया था। विशाल ने उसे छुरी से सीने पर मारा और सभी लोगो ने उसका पर्स छीन लिया जिससें करीब 4000 रू. थे। केतन (परिवर्तित नाम) को अभिरक्षा में लेंकर आरोपियों की जानकारी ली जाकर शेष 5 आरोपियों विशाल मेवाडी निवासी कांकड भौरासला, अर्जुन गुरदात निवासी भौरासला कांकड, तीन अन्य नाबालिक साथियों को पुलिस टीम ने पकड़कर अभिरक्षा में लिया।
आरोपियों एवं विधि विरुद्ध बालकों ने बताया कि घटना दिनांक को रात्रि में वे सभी इकट्ठा थे उसी समय जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय सुनील वर्मा वहां से गुजरा तो उनहोने लूट की नीयत से उसे रोका। केतन (परिवर्तित नाम) ने सुनिल वर्मा के चेहरे पर एक रुमाल डाल दिया । मृतक के साथ आरोपियों की छीना छपटी व संघर्ष हुआ जिसके दौरान आरोपी विशाल ने अपने पास रखे चाकू से सुनिल के सीने पर पर दो वार किये और उसका पर्स छीनकर मौके से भाग गये । पर्स में निकले चार हजार रुपये आरोपियों ने आपस में बांट लिये । घायल होने पर सुनिल वर्मा स्वयं गाडी चलाकर अरविन्दो अस्पताल पहूचा जहाँ गार्ड की मदद से उसे भर्ती किया जाकर इलाज प्रारंभ किया गया । सुनिल वर्मा के भाई को गार्ड व्दारा सूचना मिलने पर वह अरविन्दो पहूचा तथा अपने भाई से घटना के विषय में बातचीत की तथा अरविन्दो में इलाज न कराते हुए एमवायएच में ले जाने की लिखित सहमति देकर सुनिल को एमवायएच अस्पताल ले गये जहाँ इलाज के दौरान दिनांक 29.07.2022 को सुनिल की मृत्यु हो गई ।
उक्त जघन्य एवं अंधे कत्ल का खुलासा पुलिस ने परम्परागत मैदानी पुलिसिंग के आधार पर 11 दिन तक लगातार पूछताछ के बाद किया । वारदात को अंजाम देने वाले सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैं तथा घटना में इस्तेमाल किया गया छुरा आरोपी विशाल की निशादेही से जत कर लिया गया । प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है ।
आरोपियों में दो आरोपी विशाल और अर्जुन बालिक है तथा अन्य चार विधि विवादित अपचारी बालक है जिन्हें संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा ।
उक्त अंधकत्ल के खुलासे में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी राजेन्द्र सोनी , उनि राहुल काले , सउनि दिनेश त्रिपाठी , कार , प्रआर राजीव यादव , प्र.आर . शैलेन्द्र मीणा , आर . मालाराम , आर . रविन्द्र आर हीरामणि , आर प्रदीप , आर राजकुमार चौबे एवं आर . दीपक जाट के व्दारा अत्यधिक परीश्रम के साथ लगातार दिन मेहनत की जिससे पुलिस इस हत्याकांड का खुलासा कर सकी। पुलिस आयुक्त महोदय व्दारा 30,000 / - रुपये के पुरस्कार से पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात हत्या लूट ताज़ा सुर्खियाँ
SC quashes FIR of rape, says abuse of the statutory system given in the law when couple already in live in for 3 years
Lawyers cannot claim right to own firearm licence merely because they are appearing in criminal cases: Delhi High Court
Traders furious over unethical working of Annupur’s new SP, shops across the districts closed
Suniel Shetty launches food delivery app, promises to offer food cheaper than Swiggy and Zomato
मिलावट के खिलाफ निकाला मार्च, सिलावट दूर करेंगे मिलावट
26 crore scams unveiled in Madhya Pradesh, 3 years to no investigation
व्यापारी से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला इंदौर पुलिस के चढ़ा हत्थे।
पक्ष-विपक्ष के बीच किसानों की मौत पर दूसरे दिन हुई विधानसभा सत्र में सियासत!
Warden suspended from residential school of Social Justice & Disabled Welfare Dept after two kids found missing from the Capital
शिकारिया का शिकार करती गुना पुलिस की टुकड़ी ने एक और किया एनकाउंटर!!
BJP Arera Mandal President Mukul booked under sections of assault with wife, used to call her ‘witch’
नाबालिग गुमशुदा की तलाश कर थाना गांधीनगर पुलिस ने किया परिजनों के हवाले!!
PS शाहजहांनाबाद: लग्जरी बाइक कम कीमत पर दिलाने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी
सादगीदार खूबसूरती के मालिक IPS सचिन अतुलकर को सालगिराह मुबारक़!
Indira Gandhi's idol vandalized in Annupur MP, objectional clothes on idol goes VIRAL