【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
19 Jul 2022
Anam Ibrahim
7771851163
माँ बनी माशूका: 5 साल की मासूम हुई लावारिश बेवफ़ा पत्नी व उसके आशिक़ को बेरहमी से उतारा पिता ने मौत के घाट, बदचलन मोहब्बत के नाजायज़ रिश्ते को मिली मौत!!!
जनसम्पर्क life
National News Agency & Newspaper
मध्यप्रदेश: भोपाल के थाना अशोका गार्डन इलाक़े में बेफाई का बेरहम किस्सा ऐसा गुज़रा जैसे आसमानी आफ़त कहर बन कर एक 5 साल की मासूम ज़िन्दगी पर बरसी हो, मामला कुछ यूं हुआ कि विदिशा निवासी अरुणा उर्फ रचना अपने पति सुनील मालवीय व 5 वर्ष की मासूम परी के साथ अपने ससुराल में हंसीखुशी जीवन गुजार रही थी लेकिन पैसे, ऐश व आराम की क़िल्लत और बाहरी अय्यासी के लुफ़्त से महरूम रचना की निगाह में एक सपनो की दुनिया उभर आई थी एक दिन राजेन्द्र मालवी नामक 25 वर्ष का जवान युवक उंसकी ज़िन्दगी में नाज़ायज़ रिशता बन कर आ गया। रचना राजेन्द्र के इश्क़ में कुछ इस हद तक गिरफ़्तार हो गई कि बदहवासी में बद नियत हो अपने पति को दग़ा दे 5 वर्ष की मासूम को उसके पिता से जुदा कर अपने आशिक़ राजेन्द्र के साथ भागकर विदिशा से भोपाल आ गई जहां थाना अशोका गार्डन में आने वाले कैलाश नगर सेमरा इलाक़े में एक किराए का आवास ले रचना,राजेन्द्र 5 वर्ष की बच्ची के साथ रहने लगी उसी उधर पत्नी व 5 वर्ष की बच्ची के अचानक ग़ायब हो जाने से पति सुनील बेवाई की बेवजह आग में सुलगने लगा पत्नी की ग़द्दारी व बेटी की जुदाई का गम सुनील के मन ही मन मे नफरती शोले भड़काने लगा पत्नी और बेटी की तलाश सुनील को विदिशा से भोपाल ले आई दिन भर सुनील रेत गिट्टी ईंटों के पीठे पर काम करता और बाकी बचे हुए वक़्त में अपनी पत्नी बेटी की तलाश में शहर भर का चप्पा चप्पा खंगालता । एक दिन ऐसा भी आया कि सुनील की आंखों ने बेवफ़ा पत्नी रचना व उसके आशिक राजेन्द्र का चेहरा तलाश कर लिया लिहाज़ा सुनील दोनों का पीछा करते करते उनके मकान तक पहुच गया पत्नी की बेवफ़ा चेहरे पर मुस्कुराहट देख सुनील के कलेजे पर सांप लौटने लगे फिर क्या था चुपचुप के सुनील की निगाह अपनी मासूम बच्ची के चेहरे को तलाशने लगी लेकिन एक धोका खाया हुआ मजबूर पिता अपनी बेटी को देखने से महरूम रह मायूश लोट आया फिर क्या था बदले की आग में सुलगते सुनील ने अपनी पत्नी व उसके नाज़ायज़ यार की रैकी करना शुरू कर दिया लगातार 3 दिन तक सुनील रचना राजेन्द्र के आनेजाने के समय और रास्तों पर नज़र रखता रहा दिनांक 16/7/22 को सुनील ने धारदार छुरा खरीद कर मन में नापाक इरादे बना छुपा लिया फिर दो दिन बाद कल दिनांक अपने साथ काम करने वाले मज़दूर दोस्तों रोहित, देवेंद्र को ये कहकर साथ जज़्बाती कर दिया कि "मेरी बेवफ़ा पत्नी के पास मेरी मासूम बेटी भी है जिस से में मिलना चाहता हूं लेकिन में पतला दुबला एक कमज़ोर बाप हूं अगर बच्ची से अकेला मिलने गया तो मुझ पर मेरी पत्नी का आशिक राजेंद्र हमला कर देगा" सुनील ने अपने दोनों साथियों को अपने मंसूबे की भनक तक नही लगने दी और उनको साथ मे लेकर तक़रीबन रात 8 बजे कैलाश नगर सेमरा के रास्ते पर पहुच गया अभी थोड़ी ही देर गुज़री थी कि सामने से दो पहिया वाहन पर सवार राजेन्द्र उसकी पत्नी रचना के साथ आता हुआ दिखा जिसे देख सुनील के साथ आए हुए रोहित,देवेंद्र कुछ समझ पाते उससे पहले ही सुनील तेजधार चाकू निकाल कर पत्नी रचना व उसके आशिक़ राजेन्द्र पर जानलेवा हमला बोल दिया,सुनील दोनों पर इस हद तक धारदार खंजर से वार पर वार करता रहा की पत्नी व उसका प्रेमी दोनों ही लहूलुहान हो गए फिर भी सुनील को दोनों पर रहम नही आया और उसने खंजर से इतने हमले किए की दोनों की मौक़े पर मौत हो गई,लिहाज़ा क़त्ल के ज़ुर्म में सुनील व उसके साथी रोहित,वीरेंद्र को थाना अशोका गार्डन पुलिस ने हिरासत में ले लिया और ज़ुर्म क्र 523 पर दफ़ा 302,34 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है , अब रही 5 वर्ष की मासूम जिसके सर से माँ का साया तो चला गया साथ ही पिता भी सलाखों के पीछे चला गया भला फिर ऐसे में मासूम का क्या कसूर।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात महिला अपराध हत्या ताज़ा सुर्खियाँ
बेवफ़ा पत्नी को तलाश कर आशिक़ के साथ उतारा मौत के घाट!!
Mass Family suicide in MP’s Bhind, strangled daughter only alive member left
कलेक्टर का आदेश, भोपाल के स्कूल खुलेंगे साढ़े 8 बजे
Dr Varad Murthy Mishra quits his IAS post, levelled allegations against Shivraj govt; will form a new political party
CM unveils Bose’s statue before inauguration of ROB bridge, fireworks light up the sky
Bhopal Crime Branch nabs illegal arms smuggler worth ₹25000, used to run cloth business
खो दिया मप्र ने रमजान के महीने में क़ाबील अफ़सर उमर फारुख खटानी को !
B’Day Wishes: ASP क्राइम निश्चल झारिया को सालगिराह के मौक़े पर सलामती भरा सलाम!!
Interstate मोबाईल Thief Gang के गुर्गों के पास से लाखों के मोबाईल जप्त!
रात के अंधरे में ATM लूटेरों की कवायदें कैसे हुई बेअसर!!!?
हिस्ट्रीशीटर तौफीक़ शूटर को PS ऐशबाग ने किया गिरफ़्तार!!!
Himself uploaded the controversial post on Insta, old injuries found on Nishank’s hand: SIT
PS गुनगा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
Police force summing upto 300 personnels of Guna, Shivpuri, Delhi nabs around 2 dozen criminals
शिवराज के धरने को पीसी शर्मा ने बताया नौटंकी
Total Visitors :- 384651