【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Sep 2017
भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने के विवादित टीआई मनीष मिश्रा को भोपाल डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने सस्पेंड किया है। शाहजहांनाबाद थाने का टीआई इलाक़े में वर्दी के रसूख के दम पर आम रहवासियों पर कहर बरपा रहा था। आए दिन लोग टीआई की ज़यादती का शिकार हो रहे थे। रहवासियों में टीआई का खौफ इतना था कि वह बेचारे इलाका छोड़ने पर भी मजबूर हो गए थे। यह खबर जब भोपाल के एक वरिष्ठ पत्रकार को मिली तो उनसे रहवासियों की पीड़ा देखी नहीं जा सकी थी। इसके बाद टीआई को सबक सिखाने के लिए पत्रकार ने लगातार समाचारों के माध्यम से आला अफ़सरों का ध्यान थाना शाहजहांनाबाद की स्थिति की ओर आकर्षित किया था।
थाना शाहजहानाबाद टीआई के लिए मादक माफ़ियाओं से लाखों की वसूली करने वाले मुखबिर कि ऑडियो वरिष्ठ पत्रकार द्वारा वायरल की गई थी जिसमें टीआई मनीष मिश्रा का भी ज़िक्र किया गया था जिसके बाद ऑडियो की पुष्टि एवं सत्यता जानने के लिए जांच को डीआईजी भोपाल संतोष कुमार सिंह ने पुलिस के एएसपी राजेश सिंह भदौरिया के हाथों में सौपी थी जिसकी एएसपी द्वारा निष्पक्ष जांच की गई और कल डीआईजी भोपाल के सामने सारी जांच को सौंपा गया जिसमें सत्यता को भाप टीआई को दोषी पाकर डीआईजी संतोष कुमार जी ने आज टीआई मनीष मिश्रा को घर का रास्ता दिखा दिया।
मनीष मिश्रा करीब तीन साल से भोपाल के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे हैं और इनके खिलाफ हर थाने में बड़े लेन देन की दर्जनों शिकायतें सामने आई है। मिश्रा का हर ट्रांसफर शिकायतों के आधार पर ही होता आया है। पिछले दिनों एक आॅडियो वायरल हुआ था, जिसमें मनीष मिश्रा की तरफ से दो लोगों के बीच गांजे की तस्करी के आरोपियों पर केस नहीं करने के लिए रकम के लेन देन की भी बात हुई थी। इसके अलावा भी टीआई पर गंभीर आरोप लगते आए हैं।
इलाके में खुशी की लहर
जैसे ही पीड़ित इलाके में यह खबर फैली की जालिम टीआई सस्पेंड हो चुका है तो पीड़ित लोगों की खुशी का ठिकाना न रहा। रहवासी भोपाल पुलिस के डीआईजी संतोष कुमार सिंह के इस फुर्तीले और निष्पक्ष अंदाज़ से बेहद खुश हैं और दिल से डीआईजी भोपाल को दुआ दे रहे हैं। लेकिन तारीफ उस वरिष्ठ पत्रकार की भी जितनी की जाए कम है जिसने खाली के वेश में छुपे खलनायक के कारनामों को आला अधिकारियों के सामने रखे।
पढ़ते रहिए -www.jansamparklife.com
मध्यप्रदेश खबरे छूट गयी होत राज्य
क्राइम रिपोटर के दरमियाँ मुखबिर की भूमिका पर क्या कहा senior IPS सचिन अतुलकर ने??
MP: A corona free village, read how the women saved the villagers life from the deadly virus
4 lakh rupees each assistance to the dead of Gwalior accident, 2 suspended
भोपाल कलेक्टर लवानिया बोले- लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए कर्फ्यू लगाया; देर रात लिया जाएगा निर्णय
उज्जैन पुलिस के हाथ लगी दो करोड़ की कीमत रखने वाली टाइगर खाल, आरोपी हिरासत में
Hoshangabad and Rajgarh districts of MP gets new collector
ईमाम सहाब के क़ातिल कौन है??अल्लाह के घर को किसने किया रक्तरंजित??
Owaisi in Bhopal, party to contest in 7 municipal bodies of Madhya Pradesh
नाबालिग़ को बहला फुसलाकर किया अगवा! परिवार गम के साए में नम!
मुस्लिम मज़हबी कट्टरवादी अपराधी आईपीएस की शिकायत का अधूरा असर अब तक क्यों नही हुई इरशाद वली के खिलाफ एफआईआर दर्ज?
मप्र: जंगल में मिली महिला और बच्ची की जली हुई लाश
Self-promotion and capacity development workshop concludes in Bhopal police commissionerate
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाई अफवाह पर रोक- आदिवासी की ज़मीन नहीं खरीद सकते गैर आदिवासी या सामान्य लोग
Bhopal Cyber crime arrests Delhi man who cheated in the name of MAXLIFE INSURANCE
All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) to contest in 7 civic bodies election in Madhya Pradesh
Total Visitors :- 384651