【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
01 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851163
भोपाल: अपराध की दुनिया मे एक ओर जहां ज़ुर्म को जन्म देने वाले मुजरिमों की भूमिका निभाने वाले अपराधी होते हैं तो वहीं दूसरी ओर इन पर नकेल कसने के लिए खाकी का एक मज़बूत ख़ेमा तना बना तमाशा तमाशा खड़ा करने के लिए तैयार नज़र आता है लेकिन इन सबके कर्मकांड की कारगुज़ारी बनाने दिखाने जताने वाली महत्वपूर्ण भूमिका अपराध संवादाता crime reporter की होती है जो सिर्फ़ केवल बाल की खाल ही नही उधेढते बल्कि वारदात के दोनों पहलुओं पर पैनी नज़र मार के प्याज़ की तरह परत दर परत छिलके भी उतारने की कला जानते है। हाल ही में भोपाल पुलिस एडिशनल कमीश्नर सचिन अतुलकर के इर्दगिर्द घिरे क्राइम रेपॉर्टर्स भी अब शक के कठघरे में आ खड़े हुए है। अब प्रेसवार्ता के दौरान अपराध संवादाता एक दूसरे को शक की निगाह से निहारते नज़र आ रहे है क्योंकि सभी संवादाताओं के भीतर एक जिज्ञासा है कि आख़िर इन के बीच मुखबिर कौन है? हां मुखबिर तलाशने की वजह का भी जानना लाज़मी है? दरअसल एडिशनल सीपी सचिन अतुलकर के चाहने वालो की तादात ताबड़तोड़ है जिनमे महिलाओं की संख्या उनकी खूबसूरती को देख कुछ ज़्यादा ही है। ऐसे में उनके बारे में, उनके जीवन की दिनचर्या जानने के लिए उन के फोलोअर्स अक्सर सोशल मीडिया के सर्च ईंजन पर उनका नाम बार-बार लिखकर सर्च मारते है। ऐसे मे सचिन अतुलकर की जानकारी भला मीडिया के नुमाइंदों के अलावा किस के पास रह सकती हैं? शायद यहीं वजह है कि मीडिया के बीच कोई मुखबिर बन आईपीएस सचिन अतुलकर पर पैनी नज़र जमाए हुए है। क्योंकि मीडिया मुखबिर एक यूट्यूब चेंनल ‘Become IAS Motivation Varun Sirohi’ नामसे चलवा रहा है या यूं कहें कि मीडिया मुखबिर यूट्यूबर की दलाली में दांव लगा पैसा उगाई कर रहा है। हैरत की बात है एक नामचीन आईपीएस जिस से मुलाक़ात के लिए लोग घण्टो इन्तेज़ार करते है लेकिन सचिन जब मीडिया मंडी के भीतर गुज़रे अपराधो की जानकारी की निःशुल्क नीलामी करते है उस समय एक व्यक्ति मीडिया की खाल ओढ़े मुखबिर दल्ला बनके दलाली कर वो वीडियो भी बनाता है जो मीडिया न्यूज़ की बाईट से हटकर विधिविरुद्ध अपराध में आता है। प्रेस विधि और पुलिस प्रणाली को चुनौती देने वाले ऐसे कई विडियो इस फ़र्ज़ी यूटूब चैनल पर सचिन अतुलकर के नाम से उगाई करने की मंशा से डाले हुए डाले गए हैं जिनका ज़िक्र ना पुलिस ने कीया ना मीडिया ने । मीडिया मुखबिर इतना सक्रिय हैं की वो अपनी दलाली के लिए इस हद तक गिर गया कि उसने उस विश्वास की परम्परा पर क़ेंची चला दी जिस विश्वास के धागे से अपराध समवादता और वर्दीधारी अधिकारी बंधे हुए है। बहरहाल मीडिया मुखबिर का जल्द सायबर क्राइम ख़ुलासा करेगी क्योंकि आज अपराध संवादाताओं ने समस्थरूप से एडिशनल सीपी को भोपाली मीडिया मुखबिर पर दण्डात्मक कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है। उम्मीद है जल्द से जल्द मीडिया मुखबिर दबोचा जाएगा। तब तक के लिए आप के पुलिस मीडिया दफ़्तर में आने वाले सभी लोगो से सावधान रहें । ख़्याल रखे मिलते है जल्द जल्दबाजी में ही सहीं लेकिन मीडिया मुखबिर की गिरफ़्तारी के साथ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात घोटाले गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
भोपाल: विवादित ज़मीन पर फैसला आने के बाद छात्रावास निर्माण की तैयारी में संघ
Honeytrap Case: While matter being heard in Bhopal court scratched CD didn’t worked
Transfer In MP: Transfer of State Administrative Service Officers in MP, see list here
BMW का शीशा चटका चोरों ने उड़ाए देढ़ लाख!!!
पीसी शर्मा ने CAB और यूरिया को लेकर केंद्र पर साधा निशाना
This is how Bhopal grain trader saves his life from a gun fire in Nishatpura area
मकां पर नही दिल पर बुलडोज़र चला रहे हो साहेब!!!
पार्टी के पापा से मिलकर आए शिवराज!!
While petition being heard in HC, department promotes 480 doctors
Husband and wife consume poison by slitting the throats of two children in Bhopal, two dead
झाबुआ विस उपचुनाव: वोटिंग जारी, सुबह से दिख रही मतदाताओं की भीड़
सरेराह युवती से लूट कर भागते बदमाशो को भीड़ ने दबोचा
दो महिने पहले लापता हुई लड़की, पुलिस के हाथ अब तक खाली
Gang smuggling ganja arrested by crime branch team Bhopal, 135 kg ganja worth Rs 14 lakh
Successful installation of artificial eye in Bhopal, this Sewa sadan is miles ahead
Total Visitors :- 384651