【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
03 Jul 2024
Anam Ibrahim
7771851163
लालच बुरी बला है ये कहावत तो पुरानी है अगर आप लालची हो तो होशियार क्योंकि लालचीयों की लालच का लाभ उठाती भोपाल मे ठगो की सक्रिय गैंग शिकार की तलाश में ग़स्त कर रही हैँ जिसका अच्छाखांसा उधारण
थाना कोहफ़िज़ा की ताज़ा कार्यवाही हैँ......```
*Bhopal/MP:* प्रदेश भर के निर्धन ग्रामीण व शहरीयों के शरीरो को जब गंभीर मर्ज़ जकड़ लेता हैँ हर रोगी दूरदराज से कूच कर राजधानी के शासकीय हमीदिया चिकित्सालय मे अपनी आमद दर्ज करवा खुद के शरीर को ईलाज के हवाले कर देता हैँ बिमारी से जूझते हज़ारों मरीजों के हज़ारो परिवारजनो की मौज़ूदगी इस चिकित्सालय मे चौबीसो घंटे देखि जा सकती हैँ
दिनांक 02/07/24 को तहसील नर्सिंहगढ़ जिला राजगढ़ के निवासी बलराम जांगड़े अपनी गर्भवती बेटी के उपचार के लिए भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय पहुचे जहां उनकी बेटी का उपचार जारी था इसी दौरान बलराम की जानपहचान शंकर लाल उम्र 51 व उसके पुत्र किशन लाल से हुई थोड़े ही वक़्त मे बाप बेटे की बातों ने बलराम जांगड़े के दिल मे विश्वास पैदा कर दिया फिर क़्या था नटवरलाल पिता पुत्र की जोड़ी ने बलराम को यह कहकर लालच मे ले लिया की खुदाई के दौरान जेवरात का खज़ाना उनके हाथ लगा हुआ हैँ
और एक मोटी वजनी पीतल की चेन बलराम को सोने की कहकर थमा दी और कहा की हमें पैसो की शख्त जरूरत हैँ ये लाखों की चेन गिरवी रखलो लालच मे आए बलराम ने रुपय डेढ़लाख की रकम बापबेटे को थमा दी पैसा लेते ही दोनो पितापुत्र 9दो11 हो गए तो वहीं ठगी के शिकार बने बलराम को जब पता चला की चेन सोने की नहीं पीतल की हैँ तो
मानो जैसे बलराम के पैरोतले जमीन खिसक गई हो खैर लाखों की चपत की शिकायत ले बलराम थाना कोहफ़िज़ा पहुचे जहां समय रहते पुलिस ने चिकत्सालय के तमाम cctv कैमरो के ज़िंदा चलचित्रो को खंगाला मौका -ए -वारदात का मुआयना किया घटना स्थल के इर्दगिर्द तफतीश की जिसका नतीजा यह निकला की अज्ञात पितापुत्र ठगो की सिनाख्त नामजद हो गई.....
आगे क़्या हुआ......?
इस ख़बर को मुक़म्मल पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए *जनसम्पर्क Life* की निचे दी हुई लिंक पर
आगे इस वारदात की कहानी जानिये पुलिस की जुबांनी
*• कोहेफिजा पुलिस ने किया पीतल को सोना बताकर ठगी करने वाले ठग पिता पुत्र को गिरफ्तार ।*
*• जमीन से खुदाई मे गढा खजाना मिला है बोलकर सस्ते मे बैचने का देते थे झांसा ।*
*• हमीदिया अस्पताल परिसर मे ईलाज के लिये आने वाले भोले भाले बूजुर्ग लोगो को बनाते थे अपना शिकार*
//घटना का संक्षिप्त विवरण//
दिनाक 02/07/2024 को फरियादी बलराम जांगडे पिता किशन लाल निवासी थाना बोडा तह. नरसिहगढ जिला राजगढ जो की अपनी बेटी की डिलेवरी के लिये हमीदिया अस्पताल आया था जहाँ अस्पताल के बाहर बाप बेटे की ठग जोडी ने फरियादी से जान पहचान बढाकर पैसो की जरूरत है बोलकर अपने पास से एक भारी पीतल की चैन को सोने की बताकर फरियादी को डेढ लाख मे गिरवी रखते हुए फरियादी से पैसे ठग कर भाग गये फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमाक 420/2024 धारा 420,34 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा विशेष दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित एवं सहायक पुलिस आयुक्त शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के मार्गदर्शन मे थाना स्टाफ की टीम बनाई गईl
टीम द्वारा हमीदिया अस्पताल परिसर के 30-40 सीसीटीवी कैमरे खगाले गये तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, मुखबिर सूचना पर नई बस्ती गाँधी नगर क्षेत्र मे दबिश देकर 02 व्यक्ति को पकडा गया जिन्होने वारदात करना स्वीकार किया। उक्त व्यक्तियो के कब्जे से 100000/- (एक लाख रूपये ) नगदी एवं नकली जेवरात करीब 02 किलो वजनी बरामद की गई । आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ,जिनसे अन्य घटनाओ के सबंध मे पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. शंकर लाल पिता स्व. किशन लाल उम्र 51 साल निवासी नई बस्ती गाँधी नगर भोपाल
2. किशोर पिता शंकर लाल उम्र 22 साल निवासी नई बस्ती गाँधी नगर भोपाल
मसरूका-- एक लाख रूपये नगदी एवं पीतल धातु की सोने जैसे रंग की माला करीब 02 किलो वजनी
सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी –निरीक्षक बिजेन्द्र मर्सकोले, उनि संजीव धाकड,उनि अद्रियाना भगत, सउनि मेहमुद अली, सउनि संतोष चौधरी, प्रआर 258 लालचंद, प्रआर 997 विनोद सिसोदिया, प्रआऱ 1539 सतीष,आर. 4004 संजय मोर्य , आरक्षक 3255 संतोष कुमार,आर 1602 रवि चौबे, आऱ 3402 संजय साहु, आऱ 335 रविन्द्र सिंह, आऱ 3540 प्रवीण ,, मआऱ किरण ,मआऱ नितेश्वरी , मआऱ गायत्री
होली के पर्व पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा देंगे शुभकामनाएं, जनता से मिलेंगे बी-16 स्थित निवास पर
Victim's condition critical, friends try to electrocute him; police registers attempt to murder on 4 friends
Bhopal’s Jama Masjid case gains momentum again, demand of survey for the lost Shiva temple
PS एमपी नगर: घर बुलाकर युवक ने किया महिला के साथ बलात्कार, दोस्त ने की छेड़छाड़
Conclusion of the 10-day 'Cyber Crime Investigation and Intelligence Summit 2021', DGP Johari says cyber frauds even in villages
Village ग्रामीण बालिका के स्कूल जाने पर बंदिश को लेकर दो पक्षों में खूनी खेल!!
मिलावट के खिलाफ निकाला मार्च, सिलावट दूर करेंगे मिलावट
शिवराज के धरने को पीसी शर्मा ने बताया नौटंकी
ऑटो चालक बना लूट का शिकार,सवारी बनकर लूटेरों ने दिया वारदात को अंज़ाम
Remembering Munshi Premchand on his 84th death anniversary
Nation celebrates Baisakhi, Bohag Bihu, Odia New Year, Tamil New Year Puthandu, Mahavir Jayanti and Dr Babasaheb Ambedkar Jayanti
कौन है सीधी सड़क हादसे का हाथियारा ? तेज रफ़्तार बस या लापरवा ड्राईवर या प्रसासन की अनदेखी ?
Girls married under Kanyadan Yojana have kids now but financial aid still awaits in MP
230 MLAs vote in Presidential election in Madhya Pradesh’s Bhopal Assembly,
Bhopal’s Noor-Us-Sabah Palace comes under Unbound Collection by Hyatt brand in India
Total Visitors :- 384651