【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
06 May 2023
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपूर/मप्र: दिल्ली पहाड़गंज के चुनाबाज़ों से दो क़दम आगे निकलते मध्यप्रदेश के कई शहर। जहां धोखाधड़ी, हेराफ़ेरी, चारसौ-बीसी के किस्से थमने का नाम ही नही ले रहे हैं। हाल ही में मध्यप्रदेश की न्याय की नगरी के मुख्यालय कहे जाने वाले शहर जबलपुर में हेराफ़ेरी के एक नटवरलाल की जबलपुर पुलिस को पुरजोशी से तलाश है। मामला कुछ यूं था कि दो बसे एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की सड़कों पर लंबे समय से दौड़ रही थी जब मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो बस तक तो पुलिस पहुच गई लेकिन बस चलवाने वाला मालिक फ़रार हो गया पुलिस ने बस मालिक, बस ड्राईवर के ख़िलाफ़ हेराफ़ेरी धोखाधड़ी के गम्भीर अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया साथ ही बस चालक को गिरफ़्त में लेलिया लेकिन बस मालिक की गिरेबां तक अबतक पुलिस के हाथ नही पहुच पाए। हालाकि बस मालिक की तलाश का सिलसिला अभी जोरो पर जारी है। वैसे इस मामले में पर रौशनी बिखेरते हुए जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तुषार सिंह ने बताया कि थाना माढोताल के अंतर्गत दिनाँक 04/05/23 की रात गश्त के दौरान दीनदयाल बस स्टैंड में शशिकांत त्रिपाठी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम सिसवा महू आईना पोस्ट सिसवा थाना महमाईना जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश एवं प्रदीप पुष्पाकर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम खोबरकला पोस्ट खोबराकला थाना कालापीपल शाजापुर ने शिकायत की कि उनकी सीट बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 में थी परंतु बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 की दो बसें दीनदयाल बस स्टेण्ड में होने से उन्हें सीट नहीं मिल पाई है। एक बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 को तस्दीक कार्यवाही हेतु थाना विजयनगर में खड़ा किया गया एवं बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 जिला सतना चली गयी थी जिसे थाना कोलगवा जिला सतना में सुरक्षित तस्दीकी हेतू खड़ा किया गया।दिनाँक 04/05/23 को ही थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डेय शर्मा द्वारा उक्त बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 की तस्दीकी कार्यवाही हेतू कार्यालय क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को पत्राचार किया गया।
परविहन अधिकारी जितेन्द्र रघुवंशी एवं धीरज खरे सहायक वर्ग 3 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जबलपुर द्वारा विजयनगर थाना में खड़ी बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 का भौतिक सत्यापन किया गया, सत्यापन में सफेद रंग की बस में दाये बायें एवं पीछे गुडविल लिखा हुआ एवं बस स्पीलर बस के रूप में पाई गयी जिसका चैचिस नम्बर दर्ज पाया गया, बस का इंजन नम्बर एवं कंपनी द्वारा लगी प्लेट जिसमें इंजन एवं चेचिस नम्बर अंकित रहते है। वाहन की फिटनेस प्रमाण पत्र फार्म 38 वैधता 26-03-2025 तक पाई गयी, जिसमे बस का नम्बर यूपी 73 ए 7922 का चैचिस नम्बर अंकित पाया गया जो की भौतिक रूप से सत्यापन करने पर वाहन से भिन्न पाया गया।
जांच पर बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक द्वारा एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर की दो बसे रोड पर चलाई जाना पाये जाने से बस क्रमांक यूपी 73 ए 7922 के वाहन मालिक मोनू भाई निवासी नागपुर एवं ड्राइवर हसमत हुसैन के विरुद्ध धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर ड्राइवर हसमत हुसैन पिता सलामत उल्लाह हुसैन उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम चनकापुर थाना खापरखेडा जिला नागपुर महाराष्ट्र को अभिरक्षा मे लेते हुये वाहन मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। साथ ही दूसरी बस जो जिला सतना थाना कुलगवां में सूचना देकर खडी करवाई गई है के सबंध मे आर.टी.ओ. सतना कार्यालय पत्राचार किया गया है। ये तो था पुलिस का दावा लेकिन हकीकत ये है कि लंबे समय से एक नम्बर पर दो बसे सड़को पर खुली दौड़ती रही लेकिन सबकी आंखे होने के बावजूद भी सभी अंधे होने का ढोंग करते रहे जब कि जबलपुर RTO के नुमाइंदे सड़को पर बार बार चेकिंग पॉइंट लगा कार्यवाही के नाम पर वसूली करते रहते है। भला उनकी निगाह में ये बसे क्यों नही आई ये एक बड़ा सवाल है खेर इन बसों का खुलासा भी सवारी द्वारा हुआ है जिसमे जबलपुर पुलिस मुशायरा लूटते नज़र आ रही है और मुशायरा लूटने वालो के नाम कुछ इस तरह से हैं थाना प्रभारी माढोाताल रीना पाण्डे शर्मा चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना लार्डगंज के प्रधान आरक्षक राजीव सिंह, आरक्षक बृजेश एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह आरक्षक जय प्रकाश की सराहनीय भूमिका रही।
चौकन्ने रहे सतर्कता बरते जागरूक नागरिक का क़िरदार निभाये कहीं बुराई दिखे तो आगे आएं हल्ला मचाए पुलिस के भरोसे न बैठे।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
Delhi High Court orders Sudarshan News to remove video calling Muslim man 'Jihadi', accusing him of forceful conversion
BHEL worker’s huge demonstration in Bhopal’s Govindpura Area, MLA Krishna Gaur joins in
PS गुनगा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा
Jabalpur police forms SIT to nab bookie who plays satta through online web exchange
LIVE UPDATES: Third day of Vidhan sabha monsoon session to discuss supplementary budgets
थाने में भी महफूज़ नही आस्था के आशियाने दिनदहाड़े दान पेटी चटका चोर हुआ चंपत!!
थाने के पीछे मेले की आड़ में खुले जुएं के अड्डे, कैसिनो, चरस-गांजे की फूंक के साथ!!!
MP: Home dept. issues new guideline, non-essential govt organizations to run with 10% employees
MP's oxygen tankers stopped at Gujarat and UP, released only when CM Shivraj talked to CM Rupani and CM Yogi
After Bhopal police's inability to stop wanderers and clear traffic, SDM Kshitij Sharma turns out to be a savior of prevention
Online दोस्ती के भरोसे पर बर्थडे पार्टी में गई युवती से बंद कमरे में किया बलात्कार!
क्राइम रिपोटर के दरमियाँ मुखबिर की भूमिका पर क्या कहा senior IPS सचिन अतुलकर ने??
Al Qaeda operative arrested from India, police registers FIR under sec 4, 13 & 20
आग की पलटों में घिरीं साध्वी बोलीं...आ रही हूं जला लेना...
कमलनाथ सरकार ने पेश किया विजन डॉक्यूमेंट, सीएम ने गिनाईं उपलब्धियां