【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
26 Feb 2019
-अनम इब्राहिम-
मामला भोपाल के थाना कटारा हिल्स का है जहां कल शाम 16 साल की नाबालिग़ की आबरू लूटने वाले आरोपी राजकुमार को कटारा पुलिस ने हिरासत में लेकर लॉकअप के पीछे धकेल दिया था, जहां आज सुबह होते ही थाने के इर्द-गिर्द चिड़ियों की चहचहाट के साथ थाने में चहल-पहल का दौर शुरू हो गया फिर क्या था सांस लेते जिंदा थाने के लॉकअप की सलाखें अचानक आग के शोलो से तपने लगी लॉकअप में कैद राजकुमार लाफ़रो से लपटा हुआ धड़कता रहा और थाने में मौज़ूद ख़ाकीधारियों की आग बुझाने की क़वायद बेअसर साबित हुई। जब तक पुलिस राजकुमार के धकड़ते जिस्म को आग से जुदा कर पाती तब तक राजकुमार का बदन 70 प्रतिशत स्वाहा हो चुका था।
अफ़सोस एक ओर जहां ज़माने भर के कुख्यात अपराधी भी अपनी जान को पुलिसिया पहरे में पूरी तरह मेहफ़ूज़ समझते है दूसरी ओर आज उसी पुलिसिया पहरे में आरोपी राजकुमार सुलग गया। बहरहाल इस वारदात से आज कटारा पुलिस तोहमतों के घेरे में घिर चुकी है जिसे देख DIG इरशाद वली ने लापरवाही बरतने वाले टीआई ए.के दांगी व एसआई जेपी सिंह और हेड कांस्टेबल भानुप्रताप सिंह को तत्काल सस्पेंड कर दिया। लिहाज़ा मामले पर रौशनी बिखेरते हुए थाना स्तरीय पुलिस ने आला अफ़सरो को बताया कि आरोपी राजकुमार ने बीड़ी सुलगाने के लिए सिपाही से माचिस मांगी थी जिस माचिस से कम्बल में आग लग गई और आरोपी आग की चपेट में आ गया। ये हक़ीक़त है या कहानी ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
सिमी इनकाउंटर के बाद एक ओर जहां शहर भर के थानों के बाहर सिपाही रजिस्टर लेके आने वालों की एंट्री करता नजर आता था तो वही आज कई थाने सन्तरियो की तेनादगी से भी महरूम हो गए है। कटारा के हादसे से आला अफ़सरों को इबारत हासिल करना चाहिए थाने के बाहर सन्तरी की गैर-मौज़ूदगी उस पर लॉकअप की तरफ़ पिट कर के कंप्यूटर ऑपरेटर का बैठना उस पर लापरवाही बरतना हादसों को दावत देने से कम नही है….
जनप्रतिनिधियों की आवाज कुचलना चाहती है सरकार, प्रदीप लाहिया के साथ मैं भी दूंगा गिरफ्तारी: शिवराज
राजधानी में फिर लूटी नाबालिग़ की आबरू बंद कमरे में बलात्कार की वारदात!!
Transfer continues in MP, 16 officers shifted of General Administration
मोदी के सामने मुहं खोलोगे तो NDTV की तरह बंद हो जाओगे।
कई राज्यों के उच्च न्यायालयों में नए चीफ़ जस्टिस की आमद हुई दर्ज़!!
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लगाई अफवाह पर रोक- आदिवासी की ज़मीन नहीं खरीद सकते गैर आदिवासी या सामान्य लोग
💐💐WISHING YOU ALL A HAPPY AND PROSPEROUS NEW YEAR💐💐
RBI rolls out new list of holidays for Banks, to remain closed for 18 days in August
बारात से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, दुल्हे की दादी सहित तीन की मौत
Abdul Sattar appointed as District president of MP Haj Committee
Covid positive woman breathes her last in Jabalpur, took both the doses
50,000 Youth participate in rally on the occasion of World Tribal Day in Indore, max atrocities in MP against tribals: Ex-CM
मौत के मुंह मे कूद युवती को जिंदा बचाने वाले मेहबूब की बहादुरी की हो रही वाह वाही!
मध्यप्रदेश: गरमगोश्त के शौकीन अफ़सरो और सियासी शख़्सियतों को डस सकता है #Me Too का सांप
Under the "Har-Ghar Tiranga" campaign, Bhopal Urban police takes out Tricolour rally
Total Visitors :- 384651