【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
27 May 2021
Anam Ibrahim
*मध्यप्रदेश:* उद्योगपति नाथ की अध्यक्षता में प्रदेश कांग्रेस कार्यलय का प्यून मोहताज़ बन अपनी बच्चियों के पेट के ख़ातिर कांग्रेस दफ़्तर के बाहर हर एक आते जाते राहगीरों के सामने हाथ फैलाते नज़र आ रहा है जिस प्रदेश के मुख्यालय के प्यून को कांग्रेस दफ़्तर के दरवाज़े दीवारों से सटकर भिक्षा मांगता देख कमलनाथ और कांग्रेसी धनवानों से पूछता है मध्य्प्रदेश की जब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में बतौर प्यून काम कर रहे निर्धन अशोक और उसकी दो बिन माँ की मासूम बच्चियों को दो वक़्त की रोटी नही पूरा सकते तो भला सूबे की निर्धन जनता की ज़रूरतों को पूरा करने के झुनझुने क्यों बजा रहे हो, वैसे जिनसे अपने ही दफ़्तर का एक प्यून नही पल रहा हो वो भला सूबे के विकास की ढोलक क्यों पिट रहे है? ये तो वो ही बात हो गई की घर मे नही दाना और मुर्गी करे दूजा धगड़ा दीवाना,
बहरहाल अगर ये पढ़ते ही किसी भी बेगैरत कांग्रेसी का ज़मीर जाग जाए तो वो सूबे भर में भूख से भड़कते पेट के शोले भुझाने के दिखावे के काम को रोक दे और अपने कांग्रेसी दफ़्तर पीसीसी वापस आ जाए क्योंकि आप के घर में ही भूख की आग भड़क चुकी है। पियून अशोक को वैसे तो कांग्रेस कार्यालय में मुलाज़मत करने के महज़ 4 हज़ार रुपए प्रति माह बतौर वेतन प्राप्त होते हैं लेकिन लॉकडाउन में ये सख्श कांग्रेस दफ़्तर के बाहर आते जाते राहगीरों के सामने अपना हाथ फैलाता हुए इस बात की दुहाई देता है की उसके घर मे दो बेटियां भुकी है ऐसे में कांग्रेसी दिखावे के देवताओं को मदद के लिए आगे आना चाहिए नही तो चूड़ी पहन कर पार्टी प्रचार पर जाना और पीसीसी आना चाहिए।
पोल खोलती पापी खबर की जाग उठी आत्मा का कोन करेगा खत्मा?
जल्द पढ़िये *जनसम्पर्क life* में उजाले में बसेरा और नेता जी के दिया तले अंधेरा।
मध्यप्रदेश सियासत कांग्रेस दफ़्तर
मध्यप्रदेश का यह थाना बन गया खास, हुआ देश के सर्वश्रेष्ठ थानों में सम्मलित
ग़रीब घरों को है खाने की ज़रूरत।है कोई रमज़ान में सदक़ा ज़कात देकर मदद करने वाला ???
*एसपी उत्तर के पालने में फिर गिरी सफ़लता!!*
आपसी रंजिश में हुई हाथापाई का बदला लेने की गरज से कर दी हत्या !!
In Betul MP’s Durgadas Uike’s fraud letter case no FIR registered till now
मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से
Bhopal, Indore and Ujjain to stay under lockdown till 26th April
MP budget promises 24200 jobs in education dept and 4000 jobs in police
Nath on a luxurious helicopter religious spree with son Nakul scripting their own Hindutva image
एक रात 600 गिरफ़्तारी: अदालत के भगौड़े वारंटियों की रातमरात हुई गिरफ़्तारी!!
Ujjain Prem Kumar Yadav murder case: Sengar gets life imprisonment
India’s situation similar to Sri Lanka- Digvijay on debt and inflation in Lanka
लोक सेवा केंद्र कलेक्ट्रेट भोपाल में कोरोना गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां!
क्या नारी रक्षा कवज साबित होगा अपहरण के मामलों में (अधिकार पत्र)
क्यों कांग्रेसी बंद की गंद फ़ैलाने में सोला-आने हुए असफ़ल?
Total Visitors :- 384651