【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
31 May 2021
अनम इब्राहिम
7771851163
लॉकडाउन में शराब चाहिए तो थाना खजुरी इलाक़े में आइए
यहां ढ़ाबे पर देशी-विदेशी मदिरा की भारी बिक्री लोकड़ाऊंड के चलते थाना व बीट प्रभारी की जेब गरम करने का ज़रिया बन चुकी है!!!!
■जनसम्पर्क-life■
भोपाल: शहर में दाख़िल होने के लिए शहर की सरहदों के मुख्य मार्गों पर चार थाने तने-बने हुए हैं जो इलाक़े में जन सुरक्षा, जनसेवा, जन भक्त्ति का पड़ाव तो डाले हुए हैं लेकिन ख़ाकी चोले को अवैध पैसा उगाई का ज़रिया बनाते चले आ रहे है। जिसमें भोपाल शहर के इंदौर मार्ग पर स्थित थाना खजूरी जहां जुआ खेलने से लेकर जिस्म की आग बुझाने तक का ही जुगाड़ नहीं बल्कि अवैध रूप से ढाबों पर खुल्लमखुल्ला शराब मय चखने के सुविधा उपलब्ध है खास बात तो यह है कि यहां आम दिनों में ही नही ड्राई डे से लेकर कोरोना कर्फ़्यू के दौरान भी मय के प्यासों के लिए मदिरा उपलब्ध होती है। जी हां दोस्तों देखिए ये वीडियो किस तरह बायपास पर मौज़ूद विक्की ढ़ाबे, मीणा ढाबे व अन्य ढाबो पर थाना खजूरी की शह के चलते लाखों की अवैध शराब लॉकडाउन में बिक रही है और बिक चुकी है। हैरत की बात है जहां एक ओर ड्राय डे, गांधी जयंती व चुनाव के दिन शहर भर के लाइसेंसधारी मयख़ाने बन्द रहते हैं तो वहीं थाना खजूरी के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्ज़न ढाबों पर शराब परोसी जाती है उससे भी बड़ी बात तो यह है कि कोरोना तालाबंदी के दौरान भी यहां बेख़ौफ़ सीसे में भरी शासकीय मदिरा बेची जा रही है। लाज़मी है कि ये थाना पुलिस की निगरानी में ही परोसी जा सकती है। थाना बैरागढ़, थाना खजूरी, थाना निशातपुरा थाना गांधी नगर इलाक़े के कई ऐसे शराब माफ़िया जो ढाबा संचालक का चोला ओढ़कर शहर की आवगजावक पर तन्हाई एकांत के बीच चौबीसों घण्टे शराब परोस रहे हैं जिनकी चंद सालों में शराब की भारी खपत के चलते करोड़ों की सम्पत्ति अर्जित हो चुकी है और पूंजीपतियों में शामिल हो करोड़ो के स्वामी बन बैठे है। खेर ऐसे में पुलिस के आला अफ़सरों को चाहिए कि शराब माफ़िया ढाबा संचालकों की संपत्ति को छीन सरकारी ख़ज़ाने में जमा करवा दें व थाना स्तर पर अवैद कमाई के कारोबार को बढ़ावा देने वाले वर्दीधारियों पर सजा का शिकंजा कसें। जिससे कि अन्य थाना स्तर पर पनप रहे अवैद कारोबार पर भी बंदिशें लग सके। बहरहाल अनलॉक का आगाज़ क़रीब है और लॉकडाउन के प्रशासनिक फ़तवे एहकामो की आबरू कई थाना इलाक़े में फ़लफूल रहे अवैध कारोबार लूट रहे हैं। जनसम्पर्क life की अगली ख़बर में थाना क्राइम ब्रांच, थाना बिलखिरिया, थाना बाग सेवनिया, मिसरोद, तलैया, कोतवाली व अन्य थानों की काली कमाई के किस्से मय साक्षों के देखें। तब तक के लिए सतर्क रहें और बुराई को बर्बाद करने का ज़रिया बनते रहें।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात भृष्टयकजर
सरे आम अय्याशी की मिसाल कायम करता भोपाल पुलिस का चार पहिया वाहन
हासिल हुई अज्ञात महिला की लाश, क़त्ल, बालात्कार या आत्महत्या की हुई शिकार?
Ps शाहजानाबाद टीआई मनीष मिश्रा की पूरे भोपाल से हैरतअंगेज़ वसूली का ख़ुलासा, सुन्ना ना भूले
ताजुल मसजिद के सामने मेले से लगा जाम,मरीजो का हॉस्पिटल जाना हुआ मुहाल!!!!
Husband and wife consume poison by slitting the throats of two children in Bhopal, two dead
Local resident applauds Bhopal's Crime Branch team with a Rs35,000 check after truck-trolley found robbed 2 yrs ago
भोपाल: आईजी के ओहदे से उपेंद्र जेन की रुख़्सती , ADG ए साई मनोहर के बाज़ुओं पर आईजी का भार!!
Dewas: Similar to Indore bangle seller case- 2 unknown men beat up toast-cumin seller
MP citizens can know the character verification of servants/tenants before hand, new service started by MP Police
Have you seen this dancing video of Farooq Abdullah at Punjab CM's granddaughter wedding?
सरहद से गायब हुआ सेना का जवान दो सप्ताह से लापता: Defence ministry ने नही सुध!!
164 new cases of corona virus found in MP within 24 hours
Crime Reporter के बीच छुपे मुखबिर की सदगर्मी से तलाश जारी!!
सामंजस्य के अभाव के दौर से गुजरती शिवराज सरकार!
गम्भीर अपराधों में गिरफ्तारी की जगह जांच का हवाला देते अधिकारी !
Total Visitors :- 384651