【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
10 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851163
कमज़ोर निर्धन आरोपियों को दबोचा और मालदार रसूखदार वज़नदार सियासी सम्प्रदायिक थोकबंद अपराधियों से मुहं फेरा!!!!!
इंदौर नगरी के थाना छत्रीपुरा क्षेत्र के दो शातिर बदमाशों पर आगामी त्योहारों में शांति क़ायम रखने की मंशा से आज रासुका की कार्यवाही की गई गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल की कालकोठरी में फेंक दिया गया।
पुलिस का दावा हैं की: सांप्रदायिक गतिविधियों में शामिल होने के चलते बदमाशों के विरुद्ध पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा की गई NSA के तहत ये कार्यवाही है दुरुस्त है!!!
जनसम्पर्क life
इंदौर/मध्यप्रदेश क्राइम: इंदौर पुलिस की माने तो कल दिनांक 09 अगस्त 2022 को शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा आगामी त्योहारों पर कानून व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की मंशा से पुलिस कमिश्नर नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया चर्चा में बने रह मुशायरा लूटने वाले मशहूर हो चुके अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध इंदौर राजेश हिंगणकर द्वारा शहर में सक्रिय बदमाशों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने के फ़रमान ज़ारी किए गए हैं। जिन फरमानों का हुक्म बजाते हुए पुलिस आयुक्त ज़ोन 4 आर.के सिंह के दिशा निर्देशन बताए हुए तरीक़ो पर अमल करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन 4 प्रशांत चौबे व सहायक पुलिस आयुक्त एस के एस तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा शपवन सिंघल द्वारा इलाक़े के सभी आदतन अपराधियों के अपराधिक गतिविधियों की रेकॉर्ड खंगाले गए जिसके बाद गुंडों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए एनएसए की कार्यवाही की गई, "उफ्फ ये पकड़े गए गुंडे दो और पकड़ने वाले एसी में बैठे अफ़सर को मिलाकर पकड़ने की वाहवाही लूटने वाले कोतवाल थोकबंद " खेर आगे की जानकारी निरन्तर जारी -
इंदौर के थाना छत्रीपुरा के लिस्टेड गुंडे सागर पिता कालू छोले वंश जाति बसोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी सेठी नगर इंदौर जिसके विरुद्ध क़त्ल की कोशिश व गैरक़ानूनी रूप से वसूली, उपद्रव गंभीर उपहती, स्त्री लज्जा भंग सहित एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज है। बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बदमाश सागर पिता कालू छोले के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई के लिए प्रकरण पुलिस थाना छत्रीपुरा के द्वारा भेजा गया था जिस पर जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा निरोध आदेश एनएसए का पारित किया गया। जिस के पालन में आरोपी को गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में धकेल दिया गया है, खेर ये तो थी अफ़सरो के फरमान में तामील की गई पहली बोनी छत्रीपुरा थाना पुलिस के रोज़गार को जारी रखने के लिए दूसरा आरोपी इसी प्रकार मुहर्रम त्यौहार पर गड़बड़ी की आशंका को मद्देनज़र रखते हुए इंदौर शहर की सांप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की मंशा से थाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश लिस्टेड गुंडा शाहरुख पिता याकूब काला उम्र 28 वर्ष निवासी लाबरिया भेरु इंदौर के ख़िलाफ़ कार्यवाही की गई शाहरुख़ के ख़िलाफ़ बलात्कार मारपीट, गुंडागर्दी, सांप्रदायिक सौहार्द के मिज़ाज को भांप प्रकरण दायर किया गया हैं, वैसे दूसरे बदमाश के विरुद्ध भी प्रकरण जिला दंडाधिकारी इंदौर के न्यायालय में पेश ए नज़र किया गया था जहां जिला दंडाधिकारी इंदौर के द्वारा पारित एनएसए आदेश में आरोपी को दिनांक 8 अगस्त 2022 को मोहर्रम जुलूस के दौरान दरगाह चौराहे से गड़बड़ी की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए गिरफ्तार कर केंद्रीय जेल इंदौर में दाखिल करने के फ़रमान दिए गए।
बहरहाल इस कार्यवाही का आग़ाज़ी अंज़ामी मुशयरा लूटने का दावा करने वाला बंदा थाना प्रभारी पवन सिंघल टीम ने सफ़लता में अव्वल योगदान की गवाही दी है।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ
आज नई रेल की मिली सौगात तो बंद हुए पुरानी ट्रेनो पर उठे सवाल!!
अड़ीबाजी, रिश्वतख़ोरी के ख़ाकीधारी खलनायक क्राइम ब्रांच के क्रिमिनल!
अब इज़्तिमे के नाम पर नही भरेगा ताजुल मसाजिद के पास मेला!!!
राहत के मसीहा साबित हुए सुदेश तिवारी!
'Even a bird cannot kill him' HM Narottam on Rahul Gandhi's security controversy in MP
भोपाल में ‘गांजा गेट’!—पुलिस की दबिश, सौदागर धराए!
मंगला मिश्रा सुरेश गुप्ता पत्रकारों के सच्चे हमदर्द!!
मतदान खत्म होते ही चुनावी चादर के बाहर आए बीजेपी-कांग्रेस के अंदरूनी रिश्ते
Punjab court issues notice to Mallikarjun Kharge in ₹100 crore defamation suit after Congress manifesto equates Bajrang Dal with PFI, SIMI
Teachers to be vaccinated till 5th Sept, Government issues important instructions
शातिर लुटेरो की गिरफ्तारी से क़्या इंदौर में चेन स्नैचिंग का आतंक अब खत्म हुआ?
खाकीधारी बना खलनायक: पत्नी और साली को दिनदहाड़े उतारा मौत के घाट?
5 Inspectors transferred in MP, Ashish Bhattacharya sent to Lokayukt
"poor people will cut the last tree to cook the last meal"-Wangari Maathai.
Taming journalism in India- CBI arrests journalist Vivek Raghuvanshi, ex-Navy commander on spying charges
Total Visitors :- 384651