अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







शक की बुनियाद पर पीपल के पेड़ पर लटका हत्या करने वाले आरोपी हिरासत में!!

16 Aug 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163


मध्यप्रदेश/जबलपुर: शक की गुंजाईश नही है तो मैं साथ चलता हूँ वरना बेफिजूल की मौत मुझे नही चाहिए, ऐसा ही कुछ कह कर साथ ना जाता तो बच जाता, बहरहाल गांव में दिनांक 11-4-22 की रात क़त्ल की रात थी जहां भय का अंधेरा पसर गया था जब रात के सन्नाटे को ग़नीमत समझ बाबागिरी, भूमकागिरी, झाड़फूंक के शक पर एक बुज़ुर्ग शक़्स को गांव के नुमाइंदों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया लाथघुसो से जब मन न भरा तो शक के शोले और भड़क गए बुज़ुर्ग को गांव के ही पीपल के पेड़ पर लटका दिया चुनाँचे ।

खबर ताज़ा तरीन है आगे क्या हुआ क्लिक करें और  जाने  


जबलपुर: के थाना कुण्डम अंतर्गत झाड़फूंक  के शक पर लाठीयों  व पत्थरो से बेहिसाब मार कर निर्दोष की हत्या करने वाले फरार पॉचों आरोपी आखिरकार लंबे वक़्त के बाद गिरफ्तार हो ही गए । थाना कुण्डम में दिनांक 11-4-22 की सदीद गर्म सुबह सुबह पुलिस को  सूचना हासिल हुई थी कि ग्राम उचेहरा निवासी सुनील सिंह वरकडे उम्र 52 साल निवासी ग्राम उचेहरा थाना कुण्डम की लाश गांव के पीपल पर लटकी झूला झूल रही है जिसे गाव के ही लोगों ने रातभर मारपीट कर गहरी चोटें पहुचा कर मौत के घाट उतार दिया जब भी गांव के दानव बने शकिली भीड़ का मन नही भरा तो   मारपीट के  बाद पीपल कसही के पेड़ में लटका दिया गया था बाद में मृतक को परिजनो व्दारा पेड़ से लाश को उताकर अपने घर ले जा रहे है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम तत्काल हमराह स्टाफ के साथ पहुंचे जहॉ गॉव वालों की काफी भीड देख मामले का मज़मून भापना आशान था, विमला बाई बरकडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम उचेहरा कुण्डम ने पुलिस को बताया कि दिनॉक 10-4-22 को वो अपने घर पर थी रात लगभग 10 बजे उसके पति सुनील बरकडे को गॉव के मन्नू उलाडी, फूलसाह व गॉव के अन्य दर्ज़न भर लोग बुलाकर ले गये थे, जो साथ ले जाते समय दुर्गा मंच के पास उसके पति के साथ हाथ मुक्केा से मारपीट कर खेरमाई मढिया की तरफ ले गये जहॉ भी लाठी, डण्डो एवं पत्थरों से उसके पति सुनील के साथ मारपीट कर उसके पति के चेहरे, माथे, ऑख के पास, सिर, सीने तथा हाथों मे ंज़ख़्म पैदा करते रहे जिससे उसके पति सुनील सिंह की मृत्यु हो गयी, उसके बाद उसके पति को पीपल व खसही के पेड की साख़ पर नायलॉन की रस्सी से बांधकर लटका दिये थे। सुबह सवेरे गॉव के लोगों से जानकारी मिलने पर सुबह 8 बजे खेरमाई मढिया जाकर देखी तो  पति सुनील बरकडे पीपल व खसही के पेड की डाल में रस्सी से मृत अवस्था मे लटके हुये मिले।  मन्नू उलाडी, फूलसाह बरकडे, एवं गॉव के अन्य लोगों के द्वारा लाठी, डण्डे व पत्थरों से मारपीट करने से उसके पति सुनील बरकडे उम्र 52 वर्ष की मृत्यु हो गयी थी। बहरहाल वारदात के बाद सभी आरोपी फ़रार पाए गए । घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही उप पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण अपूर्वा किलेदार तथा एफ.एस.एल. की डॉ. सुनीता तिवारी एवं डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे, पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया। आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत  अपराध दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया। वारदात की भनक लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर  सिद्धार्थ बहुगुणा शाम तक़रीबन 6-30 बजे खुद घटना स्थल पर जा दमके , मौका-ए-वारदात का निरीक्षण उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं थाना प्रभारी कुण्डम की मौज़ूदगी में करते हुये आरोपियों की तलाश कर शीघ्र गिरफ्तारी के लिए  आदेशित किए गए जिसपर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे व उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  अपूर्वा किलेदार की सरपरस्ती में थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में रवाना की गई ।  गठित टीम द्वारा दौरान ए तफ़्तीश केपतासाजी करते हुये  आरोपी 1-अनिल कुमार उलाड़ी उम्र 28 वर्ष, 2-पतिराम बरकडे़ उम्र 58 वर्ष, 3-मन्नू उर्फ मनोहर उलाडी उम्र 39 वर्ष, 4-फूलशाह बरकडे उम्र 36 वर्ष सभी निवासी उचेहरा कुण्डम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी तो गॉव के लोगों पर जादू टोना करने के शक में लाठी, डंडे व पत्थर से हमला कर हत्या करना क़बूल किया गया। चारों आरोपियों को दिनॉक 12-4-2022 को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया था। शेष फरार आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर  फरार आरोपी 1-स्वरूप सिंह कुसराम पिता तितरा सिंह उम्र 30 वर्ष , 2-तितरा कुशराम पिता सुम्मत उम्र 60 वर्ष, 3-तीरथ सिंह बरकडे पिता मंगल सिंह बरकडे उम्र 28 वर्ष, 4-विस्सू उर्फ विश्वनाथ पिता तिवारी सिंह बरकडे उम्र 32 वर्ष  5- रामलाल मसराम पिता स्व0 सुखई सिंह मसराम  उम्र 45 वर्ष सभी निवासी ग्राम उचेहरा को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर दिनॉक 15-8-2022 को  न्यायालय के सामने पेश करते हुये  न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया।

बतादें की फ़रार हत्यारों की गिरफ़्तारी में खास क़िरदार निभाने वाले थाना प्रभारी कुण्डम प्रताप सिंह मरकाम , सउनि रूपसिंह कुशराम, सउनि गोवर्धन ठाकुर, सउनि अशवंत सिह, सउनि राजकुमार यादव, प्रआर जागेश्वर उपाध्याय, प्रआर  कमल सिह, आरक्षक भीमू सोनवंशी,   जयप्रकाश यादव,  प्रिंस कुमार,  मनोहर नगेले,  प्रदीप गुप्ता, आरक्षक चालक तरूण महिला आरक्षक  गरिमा सिह, सैनिक राजू रजक, सैनिक  चमन डायल 100 पायलट लारेंस कार्तिक की सराहनीय भूमिका रही है। 

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात हत्या ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

Madhya Pradesh Home Department transfers seven IPS officers, Bhind SP Shailendra Singh Chouhan becomes new Muraina SP


No img

विपक्ष ने उठाई विधायक निधि बढ़ाकर 5 करोड़ करने की मांग!!


No img

क्या राज्य निर्वाचन आयोग के फ़रमान की तामील होगी पूरी?


No img

मप्र: कोवीशील्ड टीका लगवाने के बाद चार नर्सों ने दस्त, घबराहट और चक्कर की शिकायत


No img

लगातार आवारा कुत्ते व वहशी जानवरों के मुँह का निवाला बनते मासूम बच्चे!


No img

Karni Sena 'Maha-Andolan' today in the Capital, Rajputs from all over the country set foots in Bhopal


No img

181 Chitals sent from Chidikho Sanctuary of Rajgarh to Kuno National Park to satiate the hunger of cheetahs arriving from Namibia


No img

Self-regulation by electronic media proved to be ineffective, regulatory authority needed for the same: Supreme Court


No img

सांसद साध्वी साहसी या सुस्त??


No img

PS गुनगा: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म, प्रेग्नेंट होने पर हुआ खुलासा


No img

5335 children & social workers make map of india through human chain in Indore


No img

Sultania hospital to be shifted completely till 12th Sept to new Hamidia building, treatments to start


No img

Madhya Pradesh High Court gets 7 new judges, number increases to 37


No img

भोपाल में बाहरी भूमाफियाओं के जमते क़दम, फिर दर्ज़ हुआ ज़मीनी टुकटो को बेचने का मामला!!


No img

Accused in the Jatkhedi bus driver murder case revealed, Naval’s friend arrested by Bhopal police