अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







थोकबंद चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह को पुलिस के दबोचा!

21 Jul 2022

no img

भोपाल: भले ही ज़माना काली अंधेरी रात का हर रोज इन्तेज़ार नींद की आग़ोश में जाने के लिए करता हो लेकिन चोर के लिए रात का अंधेरा मुनाफ़े का वो वक़्त है जिस वक़्त में चोर चोरी की वारदातों को बाखूबी अंज़ाम दिया करते हैं, बहरहाल ऐसी ही चोरों की टोली की कारगुज़ारी के ख़ुलासे से आप को रूबरू करवाते हैं। थाना कोलार इलाक़े में लगातार घर दफ़्तर दुकानों में चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए अंशुलझी पहेली बन चुकी थी अज्ञात चोरों तक पहुचना पुलिस के लिए चुनोती बन चुका था तो वहीं दूसरी और चोरों की गैंग का सरगना विनोद अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंज़ाम देने के मंसूबे बना रहा था, विनोद की गैंग में तीन और सदस्य शामिल राकेश,लोकेश और संदीप चारो की चारो मंडीदीप के रहने वाले थे जो अपना इलाक़ा छोड़ भोपाल आ चोरी की वारदात को अंज़ाम दिया करते थे जिस इलाक़े में ये गिरोह रात में चोरी करने का मन बनाते उस इलाके की दिन में रेकी किया करते थे ख़ासकर सुनसान कॉलोनी का ताला लगा हुआ मकान  इन के लिए ऐसी जगहों पर चोरी करना आसान हुआ करता था, लेकिन बार भोपाल के कोलार इलाक़े में चोरी करना इन चोरों को भारी पड़ने वाला दरअसल कोलार पुलिस ने चोरों को दबोचने के लिए मुखबिरों की मदद ली फिर क्या था मुखबिर तो मुखबिर है किसी की भी लंका ढाह सकते, थोड़े ही दिन गुज़रे की मुखबिर तंत्र का मंत्र काम कर गया,पुलिस को मुखबिर के माध्यम से पता कि आज कोलार रॉड पर पल्सर से चोरों की टोली आने वाली है जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई और सड़क पर टकटकी लगा चोरों के आने का इंतजार करने लगी थोड़ी ही देर गुज़री थी कि इन्तेज़ार के घड़ी ख़त्म हो गई जैसे चोरों की पल्सर व अपाचे नज़र आई तो मौक़े पर मौज़ूद पुलिस ने घेराबंदी कर चोरों को दबोच लिया चुनाँचे पुछताज के दौरान चोरों ने कोलार इलाक़े में चार चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया। 

बाकी की ख़बर पुलिस की ज़ुबानी नीचे चस्पा प्रेस विज्ञप्ति में पढ़े


प्रेस-नोट,  थाना कोलार🚔

थाना कोलार रोड पुलिस ने शातिर नकबजन गिरोह के 04 सदस्यों को किया गिरफतार



10 अपराधों में करीबन 10 लाख का माल बरामद


थाना कोलार रोड क्षेत्र में हो रही नकबजनी व चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने व आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों ने अपराधों पर नियंत्रण एव सुरक्षा व्यवस्था के मद्धेनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में गुण्‍डे  /बदमाशों की चैकिंग एवं धरपकड अभियान लगातार चलाया जा रहा है जिसमें में थाना कोलार रोड क्षेत्रान्तर्गत कोलार पुलिस टीम ने शातिर नकबजन चार सदस्यी गिरोह को गिरफ्तार किया गया जो मंण्‍डीदीप में रह कर थाना कोलार रोड क्षेत्रांतर्गत नकबजनी व चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे । जिनको पुलिस रिमाण्‍ड मे लेकर पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि दिन में रैकी कर रात मौका पाकर सूने घरो में चोरी करते थे । और एक सदस्‍य मोटर साईकिल से दूर हमारा इंतजार करता था और एक सदस्‍य बाहर पहरेदारी करता था ।  

दिनांक 14/07/2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुयी कि ग्राम कोटरा के पास पल्सर मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू.7825 व अपाचे मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू 7072 से बदमाश आने वाले जिस पर कोलार पुलिस टीम द्वारा आरोंपियों को घेरावंद कर पकडा जाकर चारों आरोपियों से पृथक पृथक मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई आरोपियों ने प्रारंभ में थाना कोलार रोड के अपराध क्रं 492/22 धारा 457,380 भादवि , अपराध क्रं 508/22 धारा 457,380 भादवि, अपराध क्रं 455/22 धारा 457,380 भादवि, में चार करना स्वीकार किया तथा अपराध क्रं 522/22 धारा 457, भादवि में चोरी करने की नीयत से ताला तोडकर कर मकान में घुसना वताया परंन्तु  सामान नही मिलनें कारण वापस चले जाना बताया बाद आरोपीयों सें एक पल्सर मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू.7825 व एक अपाचे मोटरसाकिल क्र.एमपी.38 एमक्यू 7072 एवं दो लेपटोप एक चांदी की पायल तथा अलानकब , गेती प्लास, एवं पेचकस जप्त किया जाकर आरोपियों की न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर गहन पूछताज की गई तो आरोपीगणों थाना कोलार रोड के अपराध क्रं 336/22 धारा 461 भादवि , अपराध क्रं 606/22 धारा 379 भादवि , अपराध क्रं 460/22 धारा 457,380, भादवि , अपराध क्रं 451/22 धारा 457,380, भादवि, अपराध क्रं 1679/21 धारा 457,380, भादवि, अपराध क्रं 405/22 धारा 457,380, भादवि ,में चोरी करना स्वीकार किया आरोपीगणों से अपराधों में चोरी गये सोने,चांदी गहने कीमती लगभग 07 लाख रूपये एवं अन्‍य माल कीमति तीन लाख रूपये  के बरामद किया जाकर थाना कोलार रोड में चोरी व नकबजनी के 10 प्रकरणों का खुलासा कर दसों प्रकरणों में चोरी गया मशरूका बरामद किया गया।  

गिरफ्तार आरोपीगण-

1. विनोद पिता राजेश रघुवंशी उम्र 23 साल नि.विधा कालोनी गज्जू पिपलिया रोड मण्डीदीप गणेश गोस्वामी का किराये का मकान जिला रायसेन। 

2. राकेश पिता रमेश सोलंकी जाती बारेला उम्र 24 साल नि.डोगंर गांव थाना बोरगांव जिला खंण्डवा हाल पता वार्ड नं.21 पटेल नगर मण्डीदीप प्रेमनारायण का किराये का मकान थाना मण्डीदीप। 

3. लोकेश उर्फ करन पिता भारत सिंह गोहटिया उम्रर् 20 साल वार्ड नं.20 कटी घाटी झल्लार कला मण्डीदीप जिला रायसेन।

4. संदीप पिता बच्चीलाल यादव उम्र22 साल नि.शनीचर मार्केट मण्डीदीप दिनेश दाहोद वाले का किराये का मकान थाना मण्डीदीप।

महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपी की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में थाना प्रभारी श्री चन्द्रकांत पटेल,  उनि प्रमोद गोतम , उनि उपेन्द्र सिंह, सउनि विजय जाट , प्रआर 1806 रिषी तिवारी , प्रआर 2529 व्रिजकिशोर ,प्रआर 1236 गोपालधर शर्मा, आर 1265 राजकुमार , आर 3661 कपिल, आर 268 मनीष कुमार एवं आर अभिषेक, आर राकेश दांगी (टेक्निकल सेल जोन-4 कार्या) की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । 

तरीका वारदात- आरोपीगणो द्वारा सूने मकान की रैकी कर रात्रि के दौरान मकान का ताला तोडकर चोरी कर मण्‍डीदीप वापस चले जाते थे ।

//आपराधिक रिकार्ड//-

1- विनोद पिता राजेश रघुवंशी उम्र 23 साल नि.विधा कालोनी गज्जू पिपलिया रोड मण्डीदीप गणेश  

    गोस्वामी का किराये का मकान जिला रायसेन //

क्र अपराध क्रं धारा थाना

1. 468/16 379 भादवि कोलार रोड  

2. 92/17 457,380 भादवि कोलार रोड  

3. 100/17 380 भादवि कोलार रोड  

4. 132/17 457,380 भादवि कोलार रोड  

5. 170/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

6. 197/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

7. 222/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

8. 227/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

9. 275/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

10. 288/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

11. 293/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

12. 301/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

13. 312/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

14. 327/17 457, 380 भादवि कोलार रोड  

15. 353/18 457, 380 भादवि कोलार रोड  

16. 634/18 457, 380 भादवि पिपलानी 

17. 712/18 457, 380 भादवि पिपलानी 

18. 753/18 457, 380 भादवि पिपलानी 

19. 299/17 457, 380 भादवि पिपलानी 

20. 757/18 457, 380 भादवि पिपलानी 

21. 1053/18 457, 380 भादवि पिपलानी 

22. 19/2019 457, 380 भादवि पिपलानी 

23. 120/19 457, 380 भादवि पिपलानी 

24. 271/19 457, 380 भादवि पिपलानी 

25. 329/19 379  भादवि पिपलानी 

26. 334/19 379  भादवि पिपलानी 

27. 360/19 399,402,भादवि , 25 आर्म्स एक्ट पिपलानी

28. 492/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड

29. 508/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड 

30. 455/22 धारा 457,380 भादवि कोलार रोड 

31. 522/22 धारा 457, भादवि कोलार रोड 

32. 336/22 धारा 461 भादवि कोलार रोड 

33. 606/22 धारा 379 भादवि कोलार रोड 

34. 460/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड 

35. 451/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड 

36. 1679/21 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड 

37. 405/22 धारा 457,380, भादवि कोलार रोड।।।



मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी ताज़ा सुर्खियाँ


Latest Updates

No img

UP police’s constable Mohit’s monkey love applauded


No img

ताजुल मसजिद के सामने मेले से लगा जाम,मरीजो का हॉस्पिटल जाना हुआ मुहाल!!!!


No img

Madhya Pradesh Chief Minister Calls for Unity Ahead of Assembly Elections, Urges Ministers to Work Harmoniously


No img

थाना शाहजहानाबाद, बेदाग़ सफ़र था दांगी का!!


No img

Delhi High Court orders Sudarshan News to remove video calling Muslim man 'Jihadi', accusing him of forceful conversion


No img

Accused misleading police in Bhopal’s love triangle murder case arrested along with girlfriend


No img

Three auto-riding miscreants looted Rs 10,000 and a mobile phone from welder in the Capital


No img

PHQ स्‍पेशल DG विजय यादव के सर चढ़ी गोल्फ किंग की ताजपोशी!!


No img

Taming journalism in India- CBI arrests journalist Vivek Raghuvanshi, ex-Navy commander on spying charges


No img

Bail to Bishop PC Singh not the end ! ED cracks down in Jabalpur on Sunday


No img

Bulldozer drive returns to Bhopal again, accused house razed down who slapped Municipal worker


No img

विधायक आरिफ मसूद बोले, मप्र में लागू हुआ NRC तो छूड़ दूंगा विधायकी


No img

भोपाल का अधिकारी दिल्ली में रिश्वत लेते पकड़ाया


No img

50 लाख के गुम हुए मोबाईल बरामद कर पुलिस ने धारकों के किया हवाले!


No img

मकां पर नही दिल पर बुलडोज़र चला रहे हो साहेब!!!