【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Aug 2022
Anam Ibrahim
7771851153
मोबाईल की दुकान का ताला तोडकर मोबाईल चोरी करने वाले 04 शातिर बदमाश, पुलिस थाना पलासिया की गिरफ्त मे
आरोपियो से चोरी के Samsung ओप्पो वीवो कंपनी के 17 मोबाइल व 22 डमी मोबाइल तथा 5000 नगदी भी की बरामद।
इंदौर/ मध्यप्रदेश: रात भर गिरी मूसलधार बारिश के बाद जैसे ही सुबह हुई तो पुलिस थाना पलासिया में चोरी की शिकायत दर्ज़ करवाने फ़रियादी बन सुमित पिता रमेशचन्द्र खरवारे अपने मित्रों के साथ
आगे क्या हुआ ? क्लिक करें और जाने
इन्दौर के थाना पलासिया में फ़रियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की दिनांक 13.08.22 के 10.00 बजे दिनांक 14.08.22 के 10.30 बजे के मध्य रात्री मे अज्ञात बदमाशो ने दुकान के दरवाजे का ताला तोङकर अंदर रखे सेमसंग विवो आदि कम्पनियो के ओरिजनल व डमी मोबाईल फोन चुराकर ले गए । बहरहाल फरियादी की शिकायत पर थाना पलासिया में अपराध क्रमांक 369/22 धारा 457,380 भादवि का अज्ञात बदमाशो के विरूध्द मामला कायम कर विवेचना मे लिया गया।
नकबजनी की इस घटना को गम्भिरता से लेते हुए थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजयसिंह बैस ने वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे नकबजनी के अपराधियो की धरपकङ के लिए एक टीम का गठन कर अज्ञात आरोपीगणो की तलाश हेतु टीम को योजनाबद्ध तरीके से लगा दिया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए थाना पलासिया की टीम के द्वारा सतत प्रयास किये गये । पतासाजी के दौरान घटना स्थल तथा आसपास के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला गया। जो सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता चला कि, आरोपी खजराना तरफ के हैं। उक्त जानकारी के आधार पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया कि पतासाजी करें कौन सस्ते में मोबाइल बेच रहा है । पतासाजी करने पर थाना पलासिया पुलिस को सफलता मिली और चोरी के आरोपी की पहचान 01. अकरम उर्फे अक्की शाह पिता रसीद शाह उम्र 25 साल निवासी तंजीमनगर,खजराना ,इन्दौर 02.अशरफ उर्फे बाला पिता रसीद शाह उम्र 22 साल निवासी तंजीमनगर,खजराना ,इन्दौर 03. शाहनवाज उर्फे शानु पिता कल्लु खान उम्र 32 साल निवासी सम्मा नर्सेरी गार्डन के पास,झुमरु कालोनी ,खजराना इन्दौर 04. हर्ष उर्फे सोनु पिता रमेश दावले उम्र 19 साल निवासी 22/5 परदेशीपुरा,इन्दौर को पकङा गया। आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार करते हुए घटना कारित किया जाना बताया ।उक्त सभी आरोपियो से 17 ओरिजनल मोबाईल अलग अलग कम्पनियो के व 22 डमी मोबाईल किमत करीबन 220000 (दो लाख बीस हजार) रुपये के बरामद किये गये है ।सभी चारो आरोपियो से अन्य अपराधो मे पूछताछ की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिह बैस , उप निरीक्षक अन्तरसिंह सोलंकी ,उप निरीक्षक दिनेश कलेश ,प्र.आर.1749 देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी ताज़ा सुर्खियाँ
बैंक में नटवरलालों ने एक लाख के असली नोटों को बदल नखली थमा के हुए छू!
Indore police seals 2 hookah bars, registers 80 & 65 cases under Excise & NDPS Act respectively
BJP files complaint against poet Imran Pratapgarhi and MLA Masood in Bhopal, police yet to file FIR
'Even a bird cannot kill him' HM Narottam on Rahul Gandhi's security controversy in MP
पति की प्रताड़ना से तंग आ बे मौत मर गई पत्नी, मामला हुआ दर्ज़!!
DIG के वाहन ने स्कूटी चालक महिला को उड़ाया फिर मनघडंत करवा दी FIR!!
न्यू ईयर के लिए तैयार हो गए शहर में अय्यासी के अड्डे!!
CM Shivraj hoists flag at Motilal Nehru Stadium, announces a Veer Bharat Memorial
बहला फुसलाकर किड्नैपिंग की वारदात का हर रोज की तरह फिर हुआ मामला दर्ज़!
Crime branch Indore nabs operator of fraudulent company ‘Finserve’ accused of forgery in Chattisgarh
Fake Kinnar beaten up by Real Kinnar in Bhopal, let off after apologizing
इंदौर टेस्ट भारत के नाम, बांग्लादेश को पारी और 130 रनों से हराया
Rape victim lost from Bhopal found roaming streets in Ahmedabad, Kamla Nagar police to pick up girl today
The cold tea sip drama in MP, Collector revokes notice given to food inspector by SDM
Corona graph: 8 new corona cases in Madhya Pradesh