【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
17 May 2022
क्राइम ब्रांच की छापेमार कार्यवाही से थोकबंद शराब,सट्टा माफिया चढ़े पुलिस के हत्ते !!
भोपाल: क्राइम ब्रांच की टीम ने अवैध शराब, सट्टा माफ़ियाओं पर ताबडतोड कार्यवाहीयों का सिलसिला अचानक शुरू कर दिया शहर के अलग-अलग ठिकाने पर ताबड़तोड़ छापेमार कार्यवाही कर तक़रीबन 110 लीटर देशी शराब, 312 लीटर अंग्रेजी शराब साथ मे 02 चार पहिया वाहन चोरों को किया किया गिरफ्तार शराब तस्कर गिरफ्तार आरोपियों की संख्या कुल 6 रही
शहर भर के सट्टे के अड्डो पर भी दबिश सटोरिये सहित 09 आरोपी को धर दबोचा,भारी मात्रा में सट्टा पर्ची व नगदी जप्त
• थाना मिसरोद क्षेत्र से मार्शल वाहन में 35 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
• थाना कोलार क्षेत्र से बोलेरो में 12 पेटी देशी शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
• थाना खजूरी सडक के बागमुगलिया से अवैध शराब विक्रय करते 01 आरोपी गिरफ्तार
• थाना गौतम नगर क्षेत्र से सट्टा पर्ची लिखने वाली आरोपिया सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
• थाना कटारा क्षेत्र से सट्टा पर्ची लिखने वाले आरोपी सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
• थाना निशातपुरा क्षेत्र से सट्टा पर्ची लिखने वाला आरोपी गिरफ्तार
• थाना बिलखिरिया क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन करते हुए 02 आरोपियों एवं अवैध रुप से शराब बेचते 01 आरोपी को पकडा आरोपी शराब व वाहन थाना बिलखिरिया को कार्यवाही हेतु सुपुर्द
भोपाल : दिनांक 17.0 5.2022 – पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री सचिन अतुलकर द्वारा भोपाल क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ सट्टा पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्दशों के पालन में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त महोदय श्री शिवपाल सिंह कुशवाहा नेत्रत्व में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच भोपाल निरीक्षक अनूप कुमार उइके के नेतृत्व में पृथक-पृथक टीमें गठित कर भोपाल क्षेत्र में रवाना की गई थी। टीमों द्वारा मुखबिर सूचनाओ पर ताबडतोड कार्यवाही की गई ।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रायसेन तरफ से मिसरोद रोड होते हुए एक सफेद रंग की मार्शल क्र MP 04 BC 9715 में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लिये भोपाल तरफ आ रही है प्राप्त सूचना पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की टीम द्वारा मिसरोद बायपास पर भोपाल तरफ आने वाले वाहनों चेक करने लगे तभी एक सफेद रंग की मार्शल कार क्र MP 04 BC 9715 आती दिखी जिसे टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया जो कार को भगाने लगा जिस स्टाफ ।
वाहन को चेक करने पर उसमें भारी मात्रा में खाखी रंग के कार्टून भरे थे जो चादर से ढके थे । कार्टूनों को चेक करने पर कार्टूनों में अंग्रेजी शराब होना पाया गया । वाहन चालक वीरभद्र सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 38 साल नि म न 30 गायत्रा नगर स्टेशन बजरिया भोपाल तथा प्रशांत सिहोते पिता अनिल कुमार उम्र 35 साल नि म न 31 विद्या निकेतन स्कूल के पास स्टेशन बजरिया भोपाल के कब्जे से अंग्रेजी शराब मैजिक मूवमेंट कंपनी, इम्पीरियल ब्लू, मैग डावल न 1, बिग बुल, व्ही 21, रिटज रिजर्व कंपनी, वहाइट मिसचीप शराब की कुल 35 पेटी कुल शराब 308 .62 ली व मार्शल कार क्र MP 04 BC 9715 को जप्त किया आरोपीगणों को गिरफ्तार कर आबकारी अधि की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की एक टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की बोलेरो क्र MP 04 EB 8731 मे भारी मात्रा में देशी शराब बैरागढ चीचली तरफ निकलने वाली है प्राप्त सूचना पर टीम द्वारा यूवी सिटी के पास एंबुस लगाया कुछ देर सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक MP 04 EB 8731 आई जिसे रोका बोलरो में 03 व्यक्ति बैठे थे ।
बोलेरो को चेक करने पर उसमें खाखी रंग के 12 कार्टून रखे मिले जिनको चेक करने पर कार्टूनों में देशी मदिरा प्लेन के क्वाटर थे । वाहन चालक नीतेश द्विवेदी पिता नाथूराम द्विवेदी उम्र 34 साल नि ग्राम उमरी थाना रामपुरा जिला जालौन उ प्र हाल नि प्रियंका नगर कोलार भोपाल तथा अन्य साथी विद्या सागर जायसवाल पिता भूरे लाल जायसवाल उम्र 30 साल नि ग्राम गढचपा थाना मानिकपुर जिला कर्वी उ प्र हाल प्रियंका नगर कोलार भोपाल तथा कृष्णकांत तिवारी पिता मदन गोपाल उम्र 42 साल नि म न 88 ए प्रियंका नगर कालोर भोपाल से देशी शराब 108 ली तथा बोलेरो कार क्रमांक MP 04 EB 8731 को जप्त किया गया एवं तीनों आरोपी गणों को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई ।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल की एक टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दबिश देकर बागमुगालिया खजूरी कला में दबिश देकर रामदयाल माली पिता स्व जमुना प्रसाद माली उम्र 42 साल नि म न 92 ग्राम मुगालिया को अवैध रुप से शराब विक्रय करते पकडा जिसके कब्जे से हंटर बीयर की 15 बाटल, बैग पाइपर 100 की 10 बाटल,बाम्बे विस्की, गोवा विस्की सहित देशी मदिरा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा भोपाल क्षेत्र में सट्टे पर कार्यवाही करते थाना गौतम नगर के राजगढ क्षेत्र में रानी पति राशिद उम्र 40 साल नि म न 155 राजगढ कालोनी थाना गौतम नगर को सट्टा पर्ची लिखते एवं आरोपी मणिशंकर पाठक पिता हीरालाल पाठक उम्र 40 साल नि पाताल धाम कालोनी छोलामंदिर, शफीक खान पिता शरीफ खान उम्र 45 साल नि म न 367 जेपी नगर गौतम नगर भोपाल, प्रेम सिंह पिता बालकिशन अहिरवार उम्र 40 साल नि बिहारी कालोनी छोला मंदिर भोपाल, दीपक चौहान पिता रमेश चौहान उम्र 35 साल नि म न 60 भवन नगर कल्याण नगर छोलामंदिर भोपाल, राजू प्रजापति पिता फुंदीलाल प्रजापति उम्र 52 साल नि म न 10 जायसवाल धर्मकांटा के पास जुमेराती भोपाल को सट्टे खेलते हुए पकडा । आरोपीगणों के कब्जे से सट्टा अंक लिखी पर्ची तथा नगदी 10200 जप्त कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
इसी तारतम्य में थाना क्राइम ब्रांच की एक टीम द्वारा थाना कटारा हिल्स स्थित लहारपुर में दबिश देकर संतोष बजाज पिता चतुर्भुज बजाज उम्र 35 साल नि नई बस्ती बागमुगालिया सांई मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल व शंकर पनघरिया पिता राजाराम उम्र 27 साल नि शिव मंदिर के पास बागमुगालिया भोपाल को सट्टे पर्ची लिखते पकडा जिनके कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 3150 रु जप्त किये गये आरोपीगणों को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
इसी प्रकार थाना क्राइम ब्रांच की एक टीम द्वारा दबिश देकर थाना निशातपुरा के करोंद क्षेत्र में दबिश देकर हिम्मत सिंह लोधी पिता कमल सिंह लोधी उम्र 35 साल नि म न 7479 पूजा कालोनी करोंद भोपाल को सट्टा पर्ची लिखते पकडा जिसके कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 3110 रु जप्त किये गये आरोपी को गिरफ्तार कर सट्टा अधि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है ।
इसके अतिरिक्त क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा भोपाल क्षेत्र के देहात क्षेत्रांतर्गत थाना बिलखिरया स्थित कोकता से मयंक वर्मा पिता रमेश कुमार वर्मा उम्र 29 साल नि म न 32 विनायक कालोनी करारिया फार्म बजरिया भोपाल व अभिषेक सिंह तोमर पिता प्रवीण सिंह तोमर उम्र 38 साल नि म न 29 शंकर नगर छोला रोड गौतम नगर भोपाल को बोलेरो क्र MP 38 TA 0193 में देशी शराब परिहवन हुए एवं कोकता क्षेत्र में ही बबली मीणा पिता मुन्ना लाल मीणा उम्र 41 साल नि म न 311 नई बस्ती कोकता बिलखिरिया को अवैध रुप से देशी शराब विक्रय पकडा । घटनास्थल देहात क्षेत्र होने से 03 आरोपीगणों एवं जप्त शराब व बोलेरो वाहन को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना बिलखिरिया को सुपुर्द किया ।
आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार आरोपीगणों की जानकारी व आपराधिक रिकार्ड-
क्र नाम पता आरोपीगण शिक्षा व्यवसाय
1 वीरभद्र सिंह पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 38 साल नि म न 30 गायत्रा नगर स्टेशन बजरिया भोपाल 12 वी ड्रायवरी
2 प्रशांत सिहोते पिता अनिल कुमार उम्र 35 साल नि म न 31 विद्या निकेतन स्कूल के पास स्टेशन बजरिया भोपाल 8वी मजदूरी
3 नीतेश द्विवेदी पिता नाथूराम द्विवेदी उम्र 34 साल नि ग्राम उमरी थाना रामपुरा जिला जालौन उ प्र हाल नि प्रियंका नगर कोलार भोपाल से 8वीं ड्रायवरी
4 विद्या सागर जायसवाल पिता भूरे लाल जायसवाल उम्र 30 साल नि ग्राम गढचपा थाना मानिकपुर जिला कर्वी उ प्र हाल प्रियंका नगर कोलार भोपाल 8वी मजदूरी
5 कृष्णकांत तिवारी पिता मदन गोपाल उम्र 42 साल नि म न 88 ए प्रियंका नगर कालोर भोपाल 10 वी मजदूरी
6 रामदयाल माली पिता स्व जमुना प्रसाद माली उम्र 42 साल नि म न 92 ग्राम मुगालिया छाप खूजरी सडक भोपाल 5वी मजदूरी
*सट्टा अधिनियम में गिरफ्तार आरोपीगणों की जानकारी व आपराधिक रिकार्ड-*
क्र नाम पता आरोपीगण शिक्षा व्यवसाय
1 रानी पति राशिद उम्र 40 साल नि म न 155 राजगढ कालोनी थाना गौतम नगर भोपाल 8वी गृहणी
2 मणिशंकर पाठक पिता हीरालाल पाठक उम्र 40 साल नि पाताल धाम कालोनी छोलामंदिर 6वी हम्माली
3 शफीक खान पिता शरीफ खान उम्र 45 साल नि म न 367 जेपी नगर गौतम नगर भोपाल 5वी मजदूरी
4 प्रेम सिंह पिता बालकिशन अहिरवार उम्र 40 साल नि बिहारी कालोनी छोला मंदिर भोपाल अनपढ मजदूरी
5 दीपक चौहान पिता रमेश चौहान उम्र 35 साल नि म न 60 भवन नगर कल्याण नगर छोलामंदिर भोपाल 10 वीं मजदूरी
6 राजू प्रजापति पिता फुंदीलाल प्रजापति उम्र 52 साल नि म न 10 जायसवाल धर्मकांटा के पास जुमेराती भोपाल अनपढ मजदूरी
7 संतोष बजाज पिता चतुर्भुज बजाज उम्र 35 साल नि नई बस्ती बागमुगालिया सांई मंदिर के पास बागसेवनिया भोपाल 10वी मजदूरी
8 शंकर पनघरिया पिता राजाराम उम्र 27 साल नि शिव मंदिर के पास बागमुगालिया भोपाल 8वी मजदूरी
9 हिम्मत सिंह लोधी पिता कमल सिंह लोधी उम्र 35 साल नि म न 7479 पूजा कालोनी करोंद भोपाल 5वी मजदूरी
*थाना क्राइमब्रांच की टीमें-*
1 उनि शिवभानू, सउनि लोकपाल, प्र आर सुमित,प्र आर गजराज,आर राजेन्द्र, आर शादाब, म आर पुष्पलता
2 उनि कलीमुद्दीन, सउनि जुबेर अहमद, सउनि राघवेन्द्र, सउनि कृष्णकांत,आर मुकेश, आर संतोष खरे
3 उनि वीरेन्द्र कुमार, सउनि अनिल दुबे, प्र आर कृष्णकांत, प्र आर अर्जुन, आर रोहित मिश्रा
4 उनि सुनील भदौरिया, प्र आर धीरज पांडे, आर राहुल गुरु,
5 उनि प्रमोद शर्मा, सउनि हरिहर मिश्रा, सउनि अशोक कैथल, प्र आर जितेन्द्र, म आर संध्या शर्मा।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात गम्भीर अपराध ताज़ा सुर्खियाँ खबरे छूट गयी होत
Bhopal, Indore and Ujjain to stay under lockdown till 26th April
Ujjain police books 10 people under NSA for raising pro-pakistani slogans, 4 arrested
Why are MANIT students protesting since Wednesday in Bhopal? Know all details here
देर रात गुज़री लूट की वारदात पुलिसके अब तक खाली हाथ!!!!
Cyber fraud with retired IAS, Cyber crime registers FIR after 1 year
शाह की तस्वीर हुई ज़ख्मी: फटा पोस्टर हवा हुई आरपार!!!!
Successful installation of artificial eye in Bhopal, this Sewa sadan is miles ahead
शक की बुनियाद पर पीपल के पेड़ पर लटका हत्या करने वाले आरोपी हिरासत में!!
Chief Minister Chouhan presents President's Medals to 78 conscientious officers
4 lakh rupees each assistance to the dead of Gwalior accident, 2 suspended
Ujjain police nabs gang members of Mewat Gang from Ahmedabad, 14 trucks & 2.80 crore confiscated
MP: A corona free village, read how the women saved the villagers life from the deadly virus
1948 के शासन काल से प्रतिबंधित कट्टरवाद और हिंदुत्व आतंक से देश को पाखाना बनाने वाली RSS, बीजेपी के शीर्ष नेताओं को साथ ले भोपाल में करेगी बैठक
Transfer के लिए निर्वाचन को भेजी DCP ZONE 1 ने 500 पुलिसकर्मियों की सूची, सबसे ज़्यादा SI की संख्या
Bhopal: 3 patients die due to shortage of oxygen, government's claims appear to be false