【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
26 Feb 2021
:-सम्पूर्ण भोपाल अब भय के भंवर में गोते लगा रहा है.....
___ Anam Ibrahim ____
7771851163
:- मुख्यमंत्री, ग्रहमंत्री, डीजीपी की हिदायतों टीला पुलिस ने किया नज़रअंदाज़!
:-क्या थाना टीला, थाना गोतमनगर पुलिस की लापरवाही के चलते हुई हत्या?
मध्यप्रदेश: अपराधों की वारदतों की कारगुज़ारी बयां करने, लिखने वाले पत्रकार शायद अब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की स्वतंत्रता पर दबाव या भाव के चलते अतिक्रमण करवा चुके है या निष्पक्षता की खबरी इमारत को अफ़सराना यारी में रचबस के ढाह चुके है, ऐसा क्यों लिख रहा हूँ? इस का ज़िक्र अपराध संवादाता की पहली पाठशाला के अगले लेख में जरूर पढ़ें!
जनसम्पर्क-life
भोपाल: थाना गौतमनगर पीजिबिटी कॉलेज के अतराफ़ में रोंगटे खड़े कर देने वाली हत्या की वारदात को देख राहगीरों के कलेजे मुह को आन पड़ गए, क़त्ल का किस्सा कुछ यूं गुज़रा राजधानी के दो रिकार्डशूदा बदमाश दोस्त एक सादाब ज़हरीला जिस के ऊपर थाना टीटी नगर में तक़रीबन दो दर्ज़न अपराध दर्ज़ है दूसरा दानिश बच्चा जो थाना निशातपुरा का रिकार्डशूदा बदमाश है, दानिश ने बेरहमी से सरेराह सादाब का गला रेत मौत के घाट उतार दिया दरअसल थाना टिला-जमालपुरा इलाक़े में एक दिन पहले दिनांक 24 की रात तक़रीबन 9 बजकर 30 मिनट पर दानिश बच्चा ने फैज़ान के साथ मिलकर तेजधार हथियार से 16 वर्षीय स्पर्श सोनी नामक इंसानी जिस्म को चीर के जान बहार निकालने की जुर्मी वारदात को अंज़ाम दिया था, जिसमे थाना टिलाजमालपूरा में नदीम उर्फ बच्चा व फैज़ान पर अपराध क्र. 32 दफ़ा 307/34 के तहत मुक़दमा दर्ज़ हुआ था हैरत की बात है कि टीला पुलिस ने मामले को गम्भीरता से ना लेते हुए मौत बनकर इलाक़े में ही घूम रहे आरोपी की सुध बुध नही ली जब कि अशविन सोनी की शिकायत पर दिनांक 25.02.21 को 11:58 बजे दानिश बच्चा पर हत्या के प्रयास का संगीन मुकदमा भी टीला थाने में दर्ज़ हो चुका था। बहरहाल दूसरे दिन टीला थाने व गौतम नगर थाने के दरमियां तक़रीबन रात 12 बजे बिजिबिटी कॉलेज के चलते रास्ते पर सादाब ज़हरीला, मुबीन बच्चा दोनों शराब के नशे में चूर थे उसी दौरान उनके दरमियां किसी बात को लेकर तक़रार हुई और मुबीन बच्चा ने ज़हरीला का चाकू से गला रेत दिया, हैरत की बात है अगर मौक़ा रहते टीला पुलिस धड़पकड़ कर दानिश को हिरासत में लेती तो शायद मडर होने से बच जाता।
मामला सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद
सादाब जहरीला का जिस वक़्त सरेराह गला रेता जा रहा था उस वक़्त ठेले वाले, ऑटोवाले, आम राहगीर सब तमाशाइ बन आंखों के सामने हत्या होते हुए देख आंखे चुरा कर चलते बन रहे थे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि गला रेतने के बाद भी दानिश बेहरमी से नीचे पड़े सादाब जहरीला के पेट मे चाकु घोंपते चला गया, घायल सड़क पर तड़पता रहा क़ातिल तड़पता रहा फेसबुक, वॉट्सएप्प पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री पुलिस से सवाल करने वाली जनता वारदात को होता देख मुख्य दर्शक बनी रही, लिहाज़ा इलाक़े को ख़ौफ़ज़दा करने वाला क़ातिल बेख़ौफ़ वारदात को अंज़ाम दे मौक़ा-ए-वारदात से चला गया, वैसे भास्कर की न्यूज़ पोर्टल का दावा है कि वारदात के बाद नदीम ने थाना गौतमनगर पहुंच खुद सरेंडर कर दिया था हालांकि पुलिस का दावा है कि सूचना मिलते ही आरोपी को घेराबंदी कर के हिरासत में लिया, जनसम्पर्क-life की जानकारी के अनुसार पुलिस को नदीम बच्चा के दो साथियों की सद्गर्मी से तलाश है। सीसीटीवी फूटेज भी देंखे
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात हत्या
Indore Nigam worker millionaire , EOW raides clerk’s house
EVM damaged at 3 polling booths in Bhopal, inconvenience to voters as polling booths changed at last hours
Katara Police registers case under sections of Rape POCSO after 22 days of minor girl's death, was 4 months pregnant
Students infected with Corona at a school hostel in Karnal Haryana
तकनीकी खराबी के चलते भोपाल एयरपोर्ट पर उतरा विमान, कोलकता से सूरत जा रहा था इंडिगो विमान
NLIU ragging case: Three senior students expelled from hostel after 20-day delay
PS कोलार : किशोरी पर बना रहा था शादी का दवाब, इंकार करने पर की छेड़छाड़
Bhopal: CM takes note of bad conditions of road in the capital, directs to dissolve CPA with immediate effect
New BJP Office to be built in Bhopal worth Rs 100 Crores, Congress alleges corruption in hospital construction
12 year old commits suicide in the Capital during birthday party, no suicide note found yet
सरेराह चाकूओं से चिर डाला: अंधा क़ातिल पुलिस को चुनोती दे हुआ छू!!
टीआई मनीष एसआई कामेश की फिर हुई शिकायत
बैतूल के सारणी से दिल दहला देने वाली घटना 13 साल की बच्ची के साथ उसी के चाचा ने किया दुष्कर्म
अपने ही घर में असुरक्षा के चलते ख़ौफ़ के साए में आई दलितो की बस्ती!!!
यतीम नाबालिग की मजबूरियों का फ़ायदा उठा वहशियों ने किया बार बार बलात्कार!