【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
21 Apr 2023
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर सायबर सेल का अनोखा कारनामा गायब हुए 333 मोबाईल की तलाश कर मोबाईल धारकों के हाथों में थमा दिये। समझ नही आता की 50 लाख के मोबाईल चोरी हुए या गुम हुए थे? खैर बड़ा सवाल की इतने सारे मोबाईल जबलपुर सायबर पुलिस का कहां इन्तेज़ार कर रहे थे? क्या वो किसी व्यक्ति विशेष के पास से बरामद हुए या मोबाइलों ने खुद सायबर को फ़ोन कर के बताया कि हम यहां है आओ हमे लेकर जाओ। लाज़मी है कि इतनी भारी मात्रा में मोबाईल सड़क पर तो पड़े नही मिले होंगे तो फिर भला जिसके पास से बरामद हुए उस पर पुलिस ने क्या कार्यवाही की ??
जनसम्पर्क Life
जबलपुर/मप्र: इस शहर में पुलिस किसी को दबोचती है तो ऑपरेशन शिकंजा नाम देती है तो माल बरामद कर फरियादियों को लौटाती है तो उसे "ऑपरेशन हर्ष’’ का नाम देती है इसी ऑपरेशन हर्ष के तहत आज गुम मोबाईल के साथ खुशी लौटाने का दावा ठोकती जबलपुर पुलिस..
पूरी ख़बर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें
जबलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तुषारकांत विधार्थी की निगरानी व निर्देशन में ‘‘ऑपरेशन हर्ष ’’ के तहत जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुमे हुए कुल 333 मोबाईल जिनकी अंदाजी कीमत तक़रीबन आधा करोड़ रूपये आंकी जा रही है जिनकी तलाश कर पुलिस ने मोबाईल धारको को बुला मीडिया के समक्ष वापस किये गए दरअसल वर्ष 2023 की सुरवात से आज दिनाँक 21/04/2023 तक गायब हुए मोबाइलों को सायबर सेल जबलपुर के द्वारा तलाशे गये 333 गुम मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 50 लाख रूपये थी,ये मोबाईल के धारक ज्यादातर छात्र/छात्रायें एवं किसान तथा व्यापारीयों के थे जिन्हें आज धारकों को वापस किया गया है।
साथ ही सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में वर्ष 2023 में अब तक लगभग 16,18,509/- रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है। इसके अलावा सायबर सेल की जबलपुर टीम द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है। वर्ष 2023 में अब तक लगभग 08 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकांत विधार्थी ने आम नागरिकों से दरख्वास्त की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जाकर सम्बंधित मोबाईल धारक को वापस किया जा सके।
लिहाज़ा 333 मोबाईल की तलाश कर मुसायरा लूटने वाले क़िरदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोेशी, अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, आशीष गौर, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की खास भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर तुषारकान्त विधार्थी ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा भी की हैं।
Bhopal: Retired officer of WRD duped 2 lakhs in the name of fast tag
UP Politician’s killer arrested after 2 decades in MP’s Sehore, was settled in MP
Karni Sena 'Maha-Andolan' today in the Capital, Rajputs from all over the country set foots in Bhopal
अदालतखाने की दहलीज़ पर गवाह पे हुआ प्राणघातक हमला!!
4 lakh rupees each assistance to the dead of Gwalior accident, 2 suspended
New twist to be expected in MP’s politics after Narottam-Ajay’s meeting?
डॉ. प्रियंका को मिल गया इंसाफ...चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
शराब के सौदागरों का ख़ूनी खेल: दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहला गया शहर!
दहेज की मांग से तंग पत्नी चढ़ी सूली पर और गवाई जान!!
शक की बुनियाद पर पीपल के पेड़ पर लटका हत्या करने वाले आरोपी हिरासत में!!
Crime branch Indore nabs operator of fraudulent company ‘Finserve’ accused of forgery in Chattisgarh
राह चलती महिला फिर हुई लूट का शिकार, कोलार पुलिस पूरी तरह लाचार!!
हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्ज़ाक की करोड़ो की डेरी पर फिर चला बुलडोज़र!!
Gwalior bench orders CBI probe in Suresh Rawat custodial death case, police was active in influencing investigation from the start
Madhya Pradesh Board's Evaluation Phase Hindered by Lack of Government School Teachers