【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
09 Aug 2024
Anam Ibrahim
7771851163
जबलपुर संभाग के आला पुलिस अफसरों ने
आई.जी अनिल सिंह कुशवाह
की सरपरसती मे लिया जोन की कानून व्यवस्था का जायजा लिहाज़ा इस ख़ास मौक़े पर जोन के डी.आई.जी. एस.पी. की समीक्षा, नए कानून के तहत् कार्यवाही की मुक़म्मल तौर पर अमल मे लाने की समीक्षा व तमाम लंबित अपराधों के जल्द निराकरण करने की क्वायद साथ ही आनेवाले त्यौहार के दौरान कानून व्यवस्था की पुरजोश तैयारियो व आदतन और संगीन अपराधों मे आरोपियों के जमानत निरस्त कराने के निर्देश, साथ ही साथ यातायात सड़क हादसों को रोकने के लिए नकेल कसने के मंसूबो को भी ब्लैक स्पॉट पर सुधार कराने के फरमानो पर मंज़ूरी की मोहर ठोकती अफसरों की एक टोली के चेहरों पर मुस्कुराहट ख़ुशी और तेज उभर कर नज़र आ रहा है ख़ास कर अमित कुमार जी की मुस्कुराहट और सचिन अतुलकर की मासूमियत इस तस्वीर मे मुसायेर
लूटते नज़र आ रही है
पूरी ख़बर को पढ़ने के लिए क्लिक करें *जनसम्पर्क life* की लिंक पर
........
दिनांक 08.08.2024 को आई.जी. श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा जोन के डी.आई.जी. एवं एस.पी. की बैठक ली गई, बैठक मे सचिन अतुलकर, पुलिस उप महानिरीक्षक, छिंदवाडा रेंज, आदित्य प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक जबलपुर, अभिजीत कुमार रंजन, पुलिस अधीक्षक कटनी, अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक छिंदवाडा, राजेश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा, सुनील मेहता, पुलिस अधीक्षक सिवनी एवं सोनाक्षी सक्सेना, अति. पुलिस अधीक्षक, जबलपुर उपस्थित रहें।
यह बैठक प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक चली। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सभी जिलो में गत 7 माह (जनवरी से जुलाई) मे दर्ज अपराधो एवं लंबित अपराधों की समीक्षा की गई। जिला पांडुर्णा, सिवनी मे भादवि के अपराध मे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई, पुलिस अधीक्षक को वृद्धि के कारणों का विश्लेषण कर कमी लाए जाने हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। 7 माह की अवधि में जोन मे कुल अपराध मे गत वर्ष की अपेक्षा कमी होना पाया गया। प्रभावशील प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के कारण जिला जबलपुर, कटनी, सिवनी, छिंदवाडा मे बलात्कार एवं शील भंग के अपराधों मे कमी होना पाया गया। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग पर घटित अपराध मे जिलों मे हुई वृद्धि पर चिंता व्यक्त कर इनकी रोकथाम हेतु हॉट स्पॉट का चयन कर वहॉ आवश्यक उपाय कर, जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए। अनुसूचित जाति/जनजाति पर घटित लंबित अपराधो की समीक्षा कर उनमे शीघ्र आरोपी को गिरफतार/नोटिस जारी करने, जाति प्रमाण पत्र अप्राप्त होने के कारण लंबित प्रकरणों मे कलेक्टर/एस.डी.एम. से समन्वय कर शीघ्र जाति प्रमाण पत्र प्राप्त कर चालानी कार्यवाही करनें एवं पीडित को शीघ्र राहत राशि दिलाए जाने के निर्देश दिए गए।
हत्या, प्रयास हत्या एवं बलात्कार के अनसुलझे अपराधों एवं ऐसे अपराध जिनमे आरोपी अभी तक गिरफतार नहीं हुए है की समीक्षा कर आरोपियों की शीघ्र पतारसी करने, आरोपियों के विरूद्ध 82-83 दं.प्र.सं. की कार्यवाही एवं ईनाम उद्घोषित करने, गुम बालक/बालिका जो दस्तयाब नहीं हुए है उनको दस्तयाब करने हेतु अभियान चलाकर उनकी खोज करने के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों मे सिवनी मे चोरी/नकबजनी मे वृद्धि की समीक्षा कर इनको रोकने हेतु प्रयास करने, गैंग का पता लगाकर उनको पकड़ने
अवैध शराब बेचने वाले, गांजा/स्मैक बेचने वालो व उपयोग करने वाले, जुऑ, सट्टा खिलाने/खेलने वालो के विरूद्ध अभियान चलाने, जिलाबदर के प्रस्तुत प्रकरणों मे शीघ्र सुनवाई कराई जाकर आदेश पारित कराने एवं प्रभावी जिलाबदर व्यक्तियों की चैकिंग करने,
01 जुलाई 2024 से लागू नए काननू भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बी.एन.एस.एस.), भारतीय साक्ष्य अधि. (बी.एस.ए.) लागू हो चुका है। नए कानून की धाराओं का सही उपयोग करने, कानून के अनुसार समय अवधि मे कार्यवाही करने, तलाशी एवं जप्ती के दौरान फोटोग्राफ/वीडियोग्राफ लेने के संबंध मे विवेचकों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई।
गंभीर एवं आदतन अपराधी जिनके द्वारा जमानत मिलने के बाद पुनः अपराध घटित किया गया ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनकी जमानत निरस्त कराने के संबंध में कार्यवाही की समीक्षा की जाकर माननीय हाई कोर्ट एवं लोअर कोर्ट में अभियोजन अधिकारी के माध्यम से आवेदन लगाने एवं सतत् मॉनिटरिंग कर जमानत निरस्त कराने के निर्देश दिए गए।
बलात्कार के ऐसे प्रकरण जिनमे विधि विज्ञान प्रयोग शाला से डी.एन.ए. मिलान परीक्षण रिपोर्ट अप्राप्त है उनमे विशेष वाहक भेजकर परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त कर माननीय न्यायालय मे पेश कराने के निर्देश दिए गए, जिससे न्यायालय मे प्रकरण के विचारण में तेजी आ सकें।
माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त नोटिस/समंस/वारंट की समीक्षा की जाकर लंबित नोटिस/वारंट की तामीली हेतु टीम बनाकर लगातार तामीली के प्रयास करने व इनकी लगातार मॉनिटरिंग करने तथा अदततामील नोटिस/वारंट की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए।
यातायात दुर्घटनाओं की समीक्षा कर इनमे वृद्धि पर चिंता व्यक्त की गई। बरसात के दौरान ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाएॅ बढ़ जाती है, ऐसे ब्लैक स्पॉट जहॉ दुर्घटना हो रही है उनकों रेक्टीफाई करने हेतु दूसरे विभाग से समन्वय कर वहॉ मार्ग सुधार कराए जाने, पर्याप्त संकेत लगाने, पुलिस व्यवस्था लगाने हेतु निर्देश दिए गए।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय पर आयोजित परेड मे पुलिस बैंड की उपलब्धता एवं हर घर तिरंगा अभियान के संबंध बनाई गई कार्य-योजना की समीक्षा की गई।
पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध लंबित विभागीय जांच, पुलिस परिजनों के लंबित अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण, सेवानिवृत पुलिस वालों के लंबित पेंशन प्रकरणों मे भी समय-सीमा निर्धारित कर उनका निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
दिनांक 20.07.2024 को सी.एम. हेल्पलाईन की जारी पुलिस जिलावार ग्रेडिंग मे प्रथम समूह मे जिला छिंदवाडा को प्रथम स्थान - 96.68 वेटेज स्कोर, जिला कटनी को तृतीय स्थान - 84.91 वेटेज स्कोर एवं जबलपुर को दसवां स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार द्वितीय समूह मे जिला पंाढुर्णा को पहला स्थान - 93.7 वेटेज स्कोर, नरसिंहपुर को 11वां स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर के द्वारा सी.एम. हेल्पलाईन मे संतुष्टिपूर्वक शिकायतो के निराकरण के फलस्वरूप अच्छी रैंक आने पर पुलिस अधीक्षकों को बधाई दी गई एवं लगातार ऐसे तत्परता से कार्य करने हेतु उत्साहवर्धन किया गया।
शिवराज ने कमलनाथ को कहा-खेत की मूली, जीतू पटवारी बोले-मान मर्यादा भूले शिवराज
Ban imposed on flying of drones, paragliders, hot balloons and other flying objects within a radius of one kilometer from lal pared Ground in the Capital
After high -level drama, Congress face Gurjar finally elected as President; both husband-wife removed from Congress party
अज्ञात अगवाकर्ता ने नाबालिग़ का बहला फुसलाकर किया अपहरण, मुक़दमा दर्ज़!!
Female Resident of Bhopal duped of 31,000 rupees by man who met her at Shaadi.com website
दूध डेरी संचालक के पास से देशी कट्टा ज़िंदा कारतूसों के जप्त किया!
नाकाम क्राइम ब्रांच: बुजुर्ग बिचौलि महिला को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, असली आरोपी तक पहुंचने में असफ़ल
Deadly Happiness: Newly elected councillor’s son dies due to heart attack in MP
एक साथ 5 मुज़रिम जिले से बेदखल, इन्दौर पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्यवाही!
जानिए हनी ट्रैप, यूरिया और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा हटाने को लेकर क्या बोले जनसंपर्क मंत्री
Taming journalism in India- CBI arrests journalist Vivek Raghuvanshi, ex-Navy commander on spying charges
IPS Meet 2025: True Policing पर मंथन या बस एक Formal Gathering?
Why doctors are writing ‘Shri Hari’ on medical prescription receipts in Madhya Pradesh?
Mob lynching case comes to fore in MP's Khargone, inquiry against outpost in-charge says SP Khargone
Ps,मिसरोध की ख़ूनी सड़क फिर हुई रकरंजीत, तलवारो से युवक पर हुआ जानलेवा हमला
Total Visitors :- 384651