“`-अनम इब्राहिम-“`
7771851163
ढ़ाबे पर देशी-विदेशी मदिरा की भारी बिक्री थाना व बिट प्रभारी की जेब गरम करने का बनी ज़रिया!!!!
*■जनसम्पर्क-life■*
*भोपाल:* शहर में दाख़िल होने के लिए शहर की सरहदों के मुख्य मार्गों पर चार थाने बने हुए हैं जो जन सुरक्षा, जनसेवा, जन भक्त्ति के ख़ाकी चोले को अवैध पेशा उगाई का ज़रिया बनाते चले जा रहे हैं। जिसमें इंदौर मार्ग पर स्थित थाना खजूरी जहां जुआ खेलने से लेकर जिस्म की आग बुझाने तक का ही जुगाड़ नहीं बल्कि अवैध रूप से ढाबों पर खुल्लमखुल्ला शराब मय चखने के सुविधा उपलब्ध है। जी हां दोस्तों देखिए ये वीडियो किस तरह बायपास पर मौज़ूद विक्की ढ़ाबे पर थाना खजूरी की शह के चलते लाखों की अवैध शराब बिक रही है। हैरत की बात है जहां एक और ड्राय डे, गांधी जयंती व चुनाव के दिन शहर भर के लाइसेंसधारी मयख़ाने बन्द रहते हैं तो वहीं थाना खजूरी के अंतर्गत आने वाले लगभग एक दर्ज़न ढाबों पर शराब परोसी जाती है। लाज़मी है कि ये थाना पुलिस की निगरानी में ही परोसी जा सकती है। थाना बैरागढ़, थाना खजूरी, थाना गांधी नगर इलाक़े के कई ऐसे शराब माफ़िया ढाबा संचालक हैं जो चंद सालों में शराब की भारी खपत के चलते करोड़ों की सम्पत्ति के स्वामी बन बैठे हैं। ऐसे में पुलिस के आला अफ़सरों को चाहिए कि शराब माफ़िया ढाबा संचालकों की संपत्ति को छीन सरकारी ख़ज़ाने में जमा करवा दें व थाना स्तर पर अवैद कमाई के कारोबार को बढ़ावा देने वाले वर्दीधारियों पर सजा का शिकंजा कसें। जिससे कि अन्य थाना स्तर पर पनप रहे अवैद कारोबार पर भी बंदिशें लग सके। बहरहाल चुनाव क़रीब है और आदर्श आचारसंहिता के एहकामो की आबरू कई थाना इलाक़े के अवैध कारोबार लूट रहे हैं। जनसम्पर्क life की अगली ख़बर में थाना क्राइम ब्रांच, थाना बिलखिरिया, थाना बाग सेवनिया, मिसरोद, तलैया, कोतवाली व अन्य थानों की काली कमाई के किस्से मय साक्षों के देखें। तब तक के लिए सतर्क रहें और बुराई को बर्बाद करने का ज़रिया बनते रहें।