【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
04 Sep 2019
भोपाल। राजधानी भोपाल में एक सिक्योरिटी गार्ड की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित मसाले की फैक्ट्री में तैनात था। जिसकी धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। हत्यारे ने गार्ड के पेट और पसली पर आठ से दस वार किए। पुलिस ने मृग कामय कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को इस वारदात के पीछे किसी करीबी के होने का संदेह है।
जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय प्रताप लोधी गायत्री नगर, अशोका गार्डन में परिवार के साथ रहता था। वह मूलत: पठारी का निवासी था। वह गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोम—ओम इंटरप्राइजेस नामक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात था। इस फैक्ट्री के मालिक अलकापुरी निवासी सागर पिंदवानी हैं। सोमवार रात आठ बजे प्रताप सिंह ड्यूटी पर आए थे। मंगलवार सुबह आठ बजे जब दूसरा गार्ड सांझा राम फैक्ट्री पहुंचा तो देखा कि मुख्य द्वार खुला था। अंदर पहुंचने पर देखा कि प्रताप सिंह अचेत पड़े हुए थे। इसके बाद उसने और लोगों व फैक्ट्री के मालिक को इसकी जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि मृतक के पेट और पसली में नुकीले और धारदार हथियार से आठ से दस वार किए गए। मृतक गार्ड के हाथ में फैक्ट्री के मेन गेट की चाबी मिली है। घटनास्थल पर संघर्ष के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे लगता है कि किसी परिचित ने घटना को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस को फैक्ट्री के एक गोदाम के ताले टूटे मिले हैं और यहां दराज में रखे 37 हजार रुपए गायब हैं। पुलिस को अंदेशा है कि चोरी की नीयत से घुसे बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया होगा। पुलिस ने दो-तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी है।
जिस जगह प्रताप सिंह की लाश मिली है, ठीक उसके सामने सीसीटीवी कैमरा लगा है, लेकिन शार्ट सर्किट की वजह से रात में कैमरे बंद कर दिए गए थे। गोदाम में भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन घटना के समय बंद थे। अशोका गार्डन टीआई का कहना है कि पुलिस की तीन टीमें जांच में लगी हुईं हैं। जल्द ही हत्याकांड का पर्दाफाश किया जाएगा।
वन्देमातरम पर सियासत करती बीजेपी को दिया कमलनाथ ने करारा जवाब!!
वादे के अनुसार सरकार ने नहीं किया कर्ज माफ, किसान खुदकुशी के लिए मजबूर: गोपाल भार्गव
VIDEO VIRAL: law and order derails in MP, Raddiwala forced to chant Jai Shri Ram in village near Ujjain
मकर संक्रांति की समस्त देशवासियों को ह्रदय से सुभकामनाएं!
पाशा परिवार कि मेहमान नवाज़ी में शिरक़त करती सैकड़ों सूबे व शहर की शख़्सियतें
Roof of sub-health centre collapses in Kondia village of Bhopal
भोपाल: देर रात कलेक्टर के आदेश के बाद हटाया गया कर्फ्यू; धरने प्रदर्शन और रैली पर रोक
Under the "Har-Ghar Tiranga" campaign, Bhopal Urban police takes out Tricolour rally
४ वर्ष पहले राजधानी में धर्मस्थल विवाद पर सौहार्द्र बनाने की अहम भूमिका अदा करने वाले DTC अरविंद सक्सेना और SP सतना को वीरता पदक
MP: CM Shivraj calls meeting late night, Only 25000 devotees to reach Mahakal temple at Ujjain due to Corona Virus
कांग्रेस के राज में भ्रष्टाचार 10 फीसदी बढ़ा, इस्तीफा दें मुख्यमंत्री कमलनाथ: विश्वास सारंग
Bhopal crime Branch registers FIR against Bengal’s MP Mahua for her remarks on Goddess Kali
Congress leader kills wife in Gwalior, fired shots and fled from the spot
Action on negligence in MP - 4 employees including Patwari suspended, notice given to 3
शिवराज को धरना करना है तो दिल्ली में करें: पीसी शर्मा
Total Visitors :- 384651