【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】
30 Dec 2022
Anam Ibrahim
7771851163
चोरी व गुम हुए 15 लाख के 110 मोबाईल आज जबलपुर पुलिस ने धारकों के हाथ मे थमा दिया तो वहीं अब तक 2022 में जबलपुर पुलिस ने कुल 59 लाख रुपए के 431 मोबाईल दस्तयाब कर के धारकों को लौटा दिए गए है। तो वहीं जबलपुर पुलिस की 5 वर्ष की सफलता का रेकॉर्ड बनाया है। दरअसल 2018 से लेकर 2022 तक जबलपुर जिले से 22हज़ार 31 मोबाईल चोरी हुए थे जिन अंदाज़ा कीमत 2करोड़ 65 लाख 25 हज़ार रुपए आंकी जा रही है हैरत की बात है कि अबतक जबलपुर पुलिस 22हज़ार 31 मोबाईल तलाश के धारकों के हाथ मे थमा चुकी है।
क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी खबर
क्या कहा जबलपुर एसपी ने आज?
आज जबलपुर ने गुम हुए 110 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये के तलाश कर मोबाईल धारकों को जबलपुुर पुलिस द्वारा किये गए वापस। बता दें की वर्ष 2022 के तीनों चरणों में 59 लाख रूपये कीमती 431 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को किये जा चुके हैं वापस साथ ही सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 35 लाख 46 हजार 68 रूपये आवेदकों को कराये गये वापस सायबर सेल द्वारा तलाश करते हुये विगत 5 वर्षो में वर्ष में मतलब 2018 से 2022 तक कुल 2231 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 65 लाख 25 हजार रूपये थी वो भी धारकों केा किये गये हैं वापस। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जबलपुर के फरमानों की तामील करते हुए जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये हैैं। वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत तक़रीबन 35 लाख रूपये थी वो भी मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये वो भी तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये थी उसे भी तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2021 में गुम हुए 610 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रूपये थी जिसे दस्तयाब कर मोबाईल धारकों को वापस लौटाया गया है। वर्ष 2022 के प्रथम चरण में गुम हुए 170 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये थी तथा द्वितीय चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये थी वो सब मोबाईल भी धारकों को वापस किये गये है।
इसी प्रकार वर्ष 2022 कें तृतीय चरण में आज दिनाँक 30/12/2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 110 गुम मोबाईल, मोबाईल धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 15 लाख रूपये है। इस प्रकार वर्ष 2022 के तीनों चरणों में कुल 431 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 59 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 में सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 35 लाख 46 हजार 68 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।
सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है, वर्तमान वर्ष में अब तक लगभग 42 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके। उल्लेखनीय भूमिका- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोेशी, अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, आशीष गौर, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।
मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी
South African cheetahs into a wildlife sanctuary in Madhya Pradesh by August
थाना पिपलानी नखली हस्ताक्षर कर सम्पत्ति हथियाने का मामला आया सामने!!
आग की पलटों में घिरीं साध्वी बोलीं...आ रही हूं जला लेना...
Congress MLA Panchilal weeps in front of media, alleges police brutality & accuses MLA Umashankar of pressing his throat
जंगल तक पहुचा जबलपुर पुलिस का बुलडोज़र, कब्ज़ामुक्त भूमि के नाम पर रिसॉर्ड को ढहाया!!
3 suicides recorded during Christmas in the Capital, police yet to establish suicide reasons
किसानों के खेतों पर बाहुबली बिल्डर्स का कब्ज़ा, महिलाओं की बेदर्दी से हुई पिटाई!!
ख़ाकी की खाल में खलनायक की चाल चलने वाले टीआई का दोहरा ख़ुलासा!!!
?Belated happy birthday STF SP Rajesh singh bhadauriya?
झाबुआ पहुँच उप चुनाव में प्रदेशभर के कांग्रेसी नेता करवा रहे है अपनी मौज़ूदगी दर्ज़!!
देशभर में 100 दिन के दौरे से क्या शाह धो देंगे मोदी सरकार के पाप?
MP records 567 new corona cases within 15 days, can spread if not strictly controlled
मप्र: जंगल में मिली महिला और बच्ची की जली हुई लाश
Prior investigation of SIT reveals suicide, post created on Nishank’s phone, no tamper with mobile
Bhopal-Invisible बाज़ार: शटर गिरी है हम अंदर है ठकठकाओ और सामान पाओ