अख़बार की दुनिया मे बेबाक़ी का सबसे बड़ा कलेजा

【 RNI-HIN/2013/51580 】
【 RNI-MPHIN/2009/31101 】



Jansamparklife.com







एक वर्ष में 59 लाख के जबलपुर पुलिस ने मोबाईल किए दस्तयाब!!

30 Dec 2022

no img

Anam Ibrahim

7771851163


चोरी व गुम हुए 15 लाख के 110 मोबाईल आज जबलपुर पुलिस ने धारकों के हाथ मे थमा दिया तो वहीं अब तक 2022 में जबलपुर पुलिस ने कुल 59 लाख रुपए के 431 मोबाईल दस्तयाब कर के धारकों को लौटा दिए गए है। तो वहीं जबलपुर पुलिस की 5 वर्ष की सफलता का रेकॉर्ड बनाया है। दरअसल 2018 से लेकर 2022 तक जबलपुर जिले से 22हज़ार 31 मोबाईल चोरी हुए थे जिन अंदाज़ा कीमत 2करोड़ 65 लाख 25 हज़ार रुपए आंकी जा रही है हैरत की बात है कि अबतक जबलपुर पुलिस 22हज़ार 31 मोबाईल तलाश के धारकों के हाथ मे थमा चुकी है।

क्लिक कीजिए और पढ़िए पूरी खबर 


क्या कहा जबलपुर एसपी ने आज?

आज जबलपुर ने गुम हुए 110 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रूपये के तलाश कर मोबाईल धारकों को जबलपुुर पुलिस द्वारा किये गए वापस। बता दें की वर्ष 2022 के तीनों चरणों में 59 लाख रूपये कीमती 431 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को किये जा चुके हैं वापस साथ ही सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 35 लाख 46 हजार 68 रूपये आवेदकों को कराये गये वापस  सायबर सेल द्वारा तलाश करते हुये विगत 5 वर्षो में वर्ष में मतलब 2018 से 2022 तक कुल 2231 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत 2 करोड़ 65 लाख 25 हजार रूपये थी वो भी धारकों केा किये गये हैं वापस। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा जबलपुर के फरमानों की तामील करते हुए जबलपुुर पुलिस की सायबर सेल टीम ने गुम मोबाईल को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये हैैं। वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत तक़रीबन 35 लाख रूपये थी वो भी मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये वो भी तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये थी उसे भी तलाश कर मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2021 में गुम हुए 610 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख रूपये थी जिसे दस्तयाब कर मोबाईल धारकों को वापस लौटाया गया है। वर्ष 2022 के प्रथम चरण में गुम हुए 170 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 23 लाख रूपये थी तथा द्वितीय चरण में गुम हुए 151 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रूपये थी वो सब मोबाईल भी धारकों को वापस किये गये है।

इसी प्रकार वर्ष 2022 कें तृतीय चरण में आज दिनाँक 30/12/2022 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 110 गुम मोबाईल, मोबाईल धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग रूपये 15 लाख रूपये है। इस प्रकार वर्ष 2022 के तीनों चरणों में कुल 431 गुम मोबाईल तलाश कर धारकों को वापस किये गये, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 59 लाख रूपये है। इसके अतिरिक्त वर्ष 2022 में सायबर फ्रॉड संबंधी प्राप्त विभिन्न शिकायतों में लगभग 35 लाख 46 हजार 68 रूपये आवेदकों को वापस कराये गये है।  

सायबर सेल जबलपुर द्वारा लगातार सायबर जागरूकता संबंधी आयोजन किये जा रहे है, वर्तमान वर्ष में अब तक लगभग 42 संस्थानों जिनमें स्कूल, कॉलेज एवं अन्य संस्थान सम्मिलित है, में जाकर सायबर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये गये है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके। उल्लेखनीय भूमिका- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक शबाना परवेज के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक नितिन जोेशी, अमित पटेल, आरक्षक राजा अजिताय मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेश दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा, अरविन्द सूर्यवंशी, आशीष गौर, मनोज चौधरी, जितेन्द्र, अनिल सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।

मध्यप्रदेश जुर्मे वारदात लूट चोरी


Latest Updates

No img

माँ की सांस दम भरती रही और पुलिस माँ को अस्पताल ले जाते बेटे को कूटती रही!!


No img

इंदौर Crime Branch:और राई का पहाड़!!!


No img

India’s situation similar to Sri Lanka- Digvijay on debt and inflation in Lanka


No img

Rajni Nair- Vice Principal of Gandhi Medical’s Nursing College removed from post after student strike in the capital


No img

After CM expresses displeasure, bar of Rajdoot Hotel in Bhopal shut down by administration in Bhopal


No img

Navy Captain’s body found in Narmada backwaters, came to Pachmarhi to attend training


No img

वतन-ए-हिन्दुस्तां तुझे गणतंत्र का दिन मुबारक़ संविधान की आमद मरहबा


No img

US government reports says India now in the category of partial freedom, violation of civil liberties in India increased after 2014


No img

ज़हरीली नकली शराब के कारख़ाने पर इन्दौर Crime Branch का छापा


No img

Bhopal crime branch nabs drug smuggling gang supplying in Mumbai, Afganistan-Bollywood links being investigated


No img

500 Amarnath pilgrims pilgrims of MP stuck in J&K, internet issue disrupt contact from relatives


No img

रूस की हुकुमत ने मुक़ामी मीडिया के डिजिटल सोर्स FB, Twitter के इस्तेमाल पर क्यों कसी नकेल?


No img

वी केयर हॉस्पिटल खुद की नही कर पाया केयर, चोरों ने उड़ाए नगदी 5 लाख!


No img

जिनके ख्वाबों की ताबीर जमाना छीन ले वह इसका इंतकाम भी ज़माने से लेते हैं


No img

नरोत्तम की गिरेबां पर क्या आर्थिक अपराध शाखा डालेगी हाथ ??